पुरुष हाॅकी विश्व कप-2023 में भारत का पहला मुकाबला स्पेन से

28 Sep 2022 15:53:42
 
 

hockey 
 
हाॅकी पुरुष विश्व कप ओडिशा 2023 में भारत का पहला मैच 13 जनवरी 2023 काे स्पेन के खिलाफ हाेगा. अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी महासंघ (एफआईएच) ने मंगलवार काे यह जानकारी दी.टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी काे ही ओलंपिक 2016 की स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना और अफ्रीका की सर्वाेच्च रैंम्षकग वाली टीम दक्षिण अफ्रीका के बीच उद्घाटन मैच के साथ हाेगी, जाे भुवनेश्वर के कम्षलग स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम ने पुरुष विश्व कप 2018 के फाइनल की मेजबानी भी की थी.महासंघ ने बताया कि भुवनेश्वर में दिन का दूसरा मैच दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच हाेगा.
 
दूसरी ओर, राउरकेला का नवनिर्मित बिरसा मुंडा हाॅकी स्टेडियम अपने पहले एफआईएच विश्व कप मैच की मेजबानी करेगा, जिसमें इंग्लैंड और वेल्स एक दूसरे से भिड़ेंगे. दिन के दूसरे मुकाबले में भारत और स्पेन आमने सामने हाेंगे.टूर्नामेंट में कुल 44 मैच खेले जाएंगे.फाइनल मुकाबला 29 जनवरी काे स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे भुवनेश्वर में खेला जाएगा.एफआईएच पुरुष हाॅकी विश्व कप के लिए भारत काे पूल डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका हैं जबकि पूल बी में गत चैंपियन बेल्जियम काे जर्मनी, काेरिया और जापान से मुकाबला करना ह
Powered By Sangraha 9.0