बीस वर्षाें में स्तन कैंसर के मामलाें में 40% की वृद्धि : डाॅ. पुराेहित

    30-Sep-2022
Total Views |
 

cencer 
राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम सलाहकार डाॅ.नरेश पुराेहित ने गुरुवार काे कहा कि भारत में परिवाराें में बढ़ते वंशानुगत कैंसर के प्रबंधन में विशेषज्ञता और परामर्शदाताओं, ऑन्काेलाॅजिस्ट के साथ-साथ आनुवंशिकी विद्ं की तत्काल आवश्यकता है.राेकथाम याेग्य कैंसर में उल्लेखनीय वृद्धि पर अपनी चिंता साझा करते हुए डाॅ. पुराेहित ने बताया कि भारत में सालाना 15 लाख से अधिक कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें से आधे से अधिक महिलाएं हैं. उन्हाेंने कहा कि स्तन कैंसर के लगभग 5 प्रतिशत, डिम्बग्रंथि के कैंसर के 20 प्रतिशत और एंडाेमेट्रियल कैंसर के पांच प्रतिशत वंशानुगत या आनुवंशिक प्रकृति के हाेते हैं. भारतीय महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम है, पिछले 20 वर्षाें में स्तन कैंसर के मामलाें में 40 प्रतिशत की वृद्धि देख गई है.
 
भारत में हर साल 1.5 लाख स्तन कैंसर के नए मामलाें का निदान किया जाता है.प्रशंसित निवारक ऑन्काेलाॅजी विशेषज्ञ डाॅ. पुराेहित ने बताया कि डाॅक्टराें और आम जनता के बीच इन कैंसर के बारे में जागरूकता, आनुवंशिक परामर्श और परीक्षण सेवाओं की सीमित उपलब्धता और इन सेवाओं का लाभ उठाने में अनिच्छा कैंसर के उपचार में निवारक स्वास्थ्य देखभाल के लिए प्रमुख बाधाएं हैं. उन्हाेंने कहा कि देश में कई अच्छी निजी प्रयाेगशालाएं हैं जाे उच्च गुणवत्ता और विश्वसनीय आनुवंशिक परीक्षण प्रदान करती ह