लीजेंड्स लीग में नहीं खेलेंगे साैरव गांगुली

05 Sep 2022 16:57:31
 
 
 
sports
 
भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान साैरव गांगुली ने अपने प्रशंसकाें काे निराशाजनक खबर सुनाते हुए शनिवार काे कहा कि वह ‘समय की पाबंदियाें’के कारण लीजेंड्स लीग में नहीं खेल पाएंगे और उन्हाेंने अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है. गांगुली ने यूनीवार्ता से कहा, ‘मैंने लीग से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है. मेरे पास अन्य प्रतिबद्धताएं हैं, इसलिये मुझे लीग में हिस्सा लेने का समय नहीं मिल पा रहा है.’ गांगुली काे 16 सितंबर काे इंडिया महाराजाμज और वर्ल्ड इलेवन के बीच ईडन गार्डन्स में हाेने वाले प्रदर्शनी मैच में शामिल हाेना था. वह महाराजाμज के कप्तान चुने गये थे. अब उनकी अनुपस्थिति में भारत के पूर्व क्रिकेटर गाैतम गंभीर काे टीम की कमान साैंपी गयी है. दूसरी ओर, वर्ल्ड इलेवन का नेतृत्व इंग्लैंड के पूर्व सीमित ओवर कप्तान इयाेन माेर्गन कर रहे हैं.
 
 
Powered By Sangraha 9.0