शिवसेना नेता संजना घाडी का नवनीत राणा को मुहतोड़ जवाब

06 Sep 2022 18:21:42
 
 
Sanjana Ghadi
 
मुंबई, 6 सितंबर (वि.प्र.) - शिवसेना प्रवक्ता संजना घाडी ने अमरावती के सांसद नवनीत राणा को मुहतोड़ जवाब दिया है. संजना घाडी ने कहा कि मुंबई नगर निगम चुनाव में उद्धव ठाकरे को तबाह करने की बात कहने वाले नवनीत राणा को अपना मुंह बंद रखना चाहिए. कवलिनी के श्राप से गाय नहीं मरती. आगे उन्होंने कहा कि तुम जैसे 100 लोगों की छाती पर खड़े होकर मुंबई पर भगवा फेरायेंगे.
 
कड़े तेवर में संजना घाडी ने आगे कहा कि नवनीत राणा अपने चेहरे का ख्याल रखना... तुम जैसे कितने भी शूर्पणखा कितने भी क्यों न आ जाये, हम उनका नाक काटकर आगे बढ़ेंगे. आगे उन्होंने कहा तुम कौन हो? सी ग्रेड फिल्म में काम करने वाली एक अभिनेत्री... एक विधायक को उनसे प्यार हो गया और वह राजनीति में आ गईं.
 
इससे पहले नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर हमवार होकर कहा था कि मैं मुंबई की लड़की और विदर्भ की बहू हूं, इतनी कमजोर नही.. तू शिवसेना वाला है, तू उद्धव ठाकरे है, तो मैं भी राणा हूं.. .मैं विदर्भ की बहू हूं, तुम्हारे मे कितनी ताकद है.. और मुझमें कितनी… आमना सामना होही जाएगा. इस बयान के बाद एक बार फिर शिवसेना और नवनीत राणा में जुबानी जंग शुरू हो गयी है.
Powered By Sangraha 9.0