गत चैंपियन मेदवेदेव यूएस ओपन से बाहर

06 Sep 2022 14:52:18
 
 

sports 
 
ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियाेस ने बड़े उलटफेर में यूएस ओपन के गत चैंपियन डेनिल मेदवेदेव काे चाैथे दाैर में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.किर्गियाेस ने रविवार रात काे आर्थर ऐश स्टेडियम में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मेदवेदेव काे 7-6 (11), 3-6, 6-3, 6-2 से मात देकर पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.किर्गियाेस सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये 27 वर्षीय केरन खचानाेव का सामना करेंगे. 23वीं सीड किर्गियाेस ने मेदवेदेव के खिलाफ 3-1 की बढ़त के साथ मैच में प्रवेश किया था, लेकिन अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ फाॅर्म में भी ग्रैंड स्लैम आयाेजन में मेदवेदेव काे हराना उनके लिये बड़ी चुनाैती थी. अंतत:, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दाे घंटे और 53 मिनट के बाद टाॅप सीड मेदवेदेव पर अपनी चाैथी जीत दर्ज की. यूएस ओपन में मात खाने के कारण मेदवेदेव एटीपी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा देंगे. उनकी इस पराजय के बाद राफेल नडाल, कार्लाेस अल्कराज या कैस्पर रूड में से काेई एक नंबर-एक बन सकता है.
Powered By Sangraha 9.0