बेटे और पोते द्वारा वृद्ध महिला की निर्मम हत्या

शव के टुकड़े कर मुला-मुठा नदी में फेंके; मुंढवा के केशवनगर में घटी दिल दहलाने वाली घटना

    07-Sep-2022
Total Views |
 
MUR
 
 
पुणे, 6 सितंबर (आ.प्र.)
 
सांस्कृतिक शहर में इंसानियत को कलंकित करने वाली एक घटना घटी. जिसमें बेटे और पोते द्वारा वृद्धा की हत्या कर दी गई. अपने बेटे की करतूत को छिपाने के लिए पिता ने भी पुलिस से सच छिपाया. आरोपी पोता दादी द्वारा घर छोड़कर जाने का कहने से गुस्साया हुआ था. उसने 62 वर्षीय दादी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर मुला-मुठा नदी में फेंककर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया लेकिन मुंढवा पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच कर मृत महिला के पोते और बेटे को गिरफ्तार कर लिया. मृत महिला का नाम उषा विट्ठल गायकवाड़ (उम्र-62 वर्ष, निवासीम्हसोब ानगर, केशवनगर, मुंढवा) है. इस मामले में मृत महिला के बेटे संदीप विट्ठल गायकवाड़(उम्र-42 वर्ष, निवासी-गुरुकृपा सोसायटी, केशवनगर, मुंढवा) और पोते साहिल उर्फ संदीप गायकवाड़(उम्र-20 वर्ष, निवासी-म्होसबानगर, मुंढवा) को गिरफ्तार किया है.

MUR 
 
उषा विट्ठल गायकवाड़ 
 
इस मामले में मृत महिला की बेटी शीतल मनोज कांबले (निवासी-लोहगांव) ने मुंढवा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा उसने आरोपियों द्वारा उसकी मां का अपहरण कर उसके साथ अनहोनी करने का शक जताया था. आरोपियों को कोर्ट में हाजिर करने के बाद प्रथम श्रेणी ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट चेतन जगताप ने उन्हें 7 सितंबर तक की पुलिस कस्टडी सुनाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी संदीप गायकवाड़ एक राष्ट्रीय पार्टी का पदाधिकारी है. साहिल द्वारा अपनी मां की हत्या कर सबूत नष्ट करने की जानकारी संदीप गायकवाड़ को थी.
उसने यह जानकारी पुलिस से छिपा कर अपने बेटे का सहयोग किया. दिन में सोते समय गला घोंटकर की हत्या : गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस कस्टडी में कड़ी पूछताछ की गई. आरोपी साहित अपनी दादी के साथ रहता था. घर और सोने के गहने उसकी दादी के नाम पर थे. उसकी दादी संदीप को घर छोड़कर जाने को कहती थी. जिससे गुस्साए साहिल ने 5 अगस्त की दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच जब उषा गायकवाड़ सोई हुईं थी
उसी दौरान उसका गला दबाकर हत्या कर दी. शव के टुकड़े करने के लिए इलेक्ट्रिक कटर खरीदकर लाया आरोपी : इसके बाद सबूत नष्ट करने के लिए और पुलिस को गुमराह करने के लिए उषा गायकवाड़ का मोबाइल कासेवाड़ी में गद्दे के नीचे छिपा दिया. आरोपी ने दादी की हत्या करने के बाद सबूत नष्ट करने के लिए पेड़ काटने के इलेक्ट्रिक कटर खरीदा और शव को बाथरूम में ले जाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए.