दक्षिण अफ्रीका द्वारा टी-20 विश्व कप के लिए टीम की घाेषणा

    07-Sep-2022
Total Views |
 
 

world cup 
 
विस्फाेटक बल्लेबाज रैसी वैन डेर डुसेन काे इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट मैच के दाैरान लगी उंगली की चाेट से न उभर पाने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है. 33 वर्षीय डुसेन की सर्जरी हाेने की आशंका है, जाे उन्हें कम से कम छह हफ्ताें के लिए मैदान से दूर रखेगी. इंग्लैंड दाैरे के लिए छह साल बाद टी20 टीम में जगह बनाने वाले राइली रूसाे ने भी 15 सदस्यीय दल में जगह बनाई है. यह टीम विश्वकप से पहले तीन मैचाें की टी20 श्रृंखला के लिए सितंबर में भारत दाैरा भी करेगी.सीएसए चयनकर्ताओं के संयाेजक विक्टर म्पित्सांग ने टीम चयन के बाद कहा, यह चयन करने के लिए वास्तव में एक कठिन टीम रही है, सिर्फ इसलिए कि पिछले कुछ महीनाें से हमारे बहुत सारे खिलाड़ी उत्कृष्ट फाॅर्म में थे और एक स्तर पर प्रदर्शन कर रहे थे जिसने चयनकर्ताओं काे उन पर विचार करने के लिए मजबूर किया. ट्रिस्टन स्टब्स जैसा एक खिलाड़ी जाे एक साल पहले तस्वीर में नहीं था, उसने अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम में अपनी जगह बनाने के लिए अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है और उसका चयन हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणादायक हाेना चाहिए.
 
हमें अपने कप्तान टेम्बा बावुमा का चाेट से वापस स्वागत करते हुए भी खुशी हाे रही है और हमें इसमें काेई संदेह नहीं है कि उनकी वापसी टीम काे और मजबूत करेगी.उन्हाेंने कहा, खिलाड़ियाें के इस समूह ने हाल ही में इंग्लैंड में इंग्लैंड काे हराकर अपने शानदार काैशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस तरह का प्रदर्शन हमारे लिए विश्व कप की ओर बढ़ने का संकेत है. कुल मिलाकर हम उन खिलाड़ियाें के मिश्रण से खुश हैं जिन्हें चुना गया है और हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं.टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कि्ंवटन डी काॅक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नाेर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटाेरियस, कगिसाे रबाडा, राइली रूसाे, तबरेμज शम्सी . अतिरिक्त खिलाड़ी: ब्याेर्न फाेर्टुइन, मार्काे जेन्सन और एंडिले फेहलुकवेओ.