कुंभ

    11-Jan-2023
Total Views |
 
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक
 
कुंभ
 
नाैकरी, व्यवसाय एवं आर्थिक लाभ में अच्छी स्थिति,तीर्थयात्रा के याेग
 

Capricorn 
 
कुंभ, राशि चक्र की ग्यारहवीं राशि है. इस राशि का प्रतीक ’कंधे पर गागर लेकर पानी की खाेज में निकला विचारमग्न पुरुष’ है. पाश्चात्य विचारधारा के अनुसार गागर में से पानी उड़ेलता हुआ मनुष्य इस राशि का प्रतीक है. कुंभ का अर्थ हाेता है घड़ा, यह ज्ञानं का घड़ा है. यह राशि ज्ञानरूपी पानी की खाेज करने वाली राशि है. यह राशि शनि ग्रह के स्वामित्व के अधीन है. स्थिर तत्व की राशि है, वायु तत्व की एवं विषम राशि है. इस राशि की विशेषता उच्च स्तर की ज्ञान पिपासा है. निरंतर ज्ञान की खाेज, हर बात का गहन विचार करना एवं किसी भी बात की जड़ तक पहुँचना इस राशि की विशेषता है. आपमें किसी महान उद्देश्य, महान विचाराें एवं दार्शनिक विचाराें के संस्कार डले हाेते हैं.
 
आपकी प्रवृत्ति किसी भी काम काे मन लगाकर करने की हाेती है. यह राशि मानवता काे पूजने वाली राशि है. जन साधारण पर प्रेम करने वाली राशि है. इस राशि की विशेषता यह है कि जहांएक ओर यह राशि परंपरा पूजक, आध्यात्मिक प्रवृत्ति, ईश्वर पर श्रद्धा रखने वाली हाेती है वहीं दूसरी ओर विज्ञान एवं शाेध में भी आपकी रूचि हाेती है. जहां एक और आप श्रद्धालु हाेते हैं वहीं दूसरी ओर हर बात की गहन छानबीन कर निर्णय करने वाले हाेते हैं. आपकी रिा्श अपने ध्येय, मानवता एवं देश के प्रति निष्ठा रखने वाली राशि है. आप जीवन काे गंभीरता से लेते हैं.मैत्री करने के लिए आपकी राशि बहुत अच्छी है. आप ईमानदार और अच्छे स्वभाव के हैं. आपका अंतः करण उदार है.
 
दिलदार हाेने के कारण आपकी प्रवृत्ति संकट में पड़े लाेगाें की सहायता करने की हाेती है. आपके भीतर संयम, विवेक है. कुंभ राशि के लाेगाें में प्राध्यापक, लेखक, वैज्ञानिक, शाेधकर्ता, पत्रकार, डाॅक्टर, समीक्षक आदि लाेग हाेते हैं. साॅलिसिटर, एडवाेकेट, न्यायाधीश, विधि एवं न्याय के विषय पर लिखने वाले लेखकाें में कुंभ राशि के लाेग ज्यादा हाेते हैं. विधि एवं न्याय के ज्ञान के लिए आवश्यक सर्वांगीण विचार करने, गहनता, एकाग्रता, हर बात की जाँच पड़ताल कर अभ्यास करने की प्रवृत्ति आदि के कारण कानून के क्षेत्र में कुंभ राशि के लाेग सफल हाेते हैं.उच्च स्तर के शाेध, अंतरिक्ष एवं शाेध के विभिन्न क्षेत्राें में कुंभ राशि के व्यक्ति अधिक पाए जाते हैं. कुंभ राशि के लाेग सस्ती लाेकप्रियता के पीछे नहीं भागते.
 
कुंभ राशि के लाेगाें काे एकांत में अपने पसंद का कार्य करने, निष्ठा एवं शाेध करने में ज्यादा रूचि हाेती है. ये संपत्ति और पैसाें के बजाए बाैद्धिक क्षमता से जुड़ी बाताें काे ज्यादा महत्व देते हैं. इस राशि पर शनि का प्रभाव हाेने के कारण शनि के कई अच्छे गुण इस राशि में हाेते हैं. इस राशि के लाेगाें में स्वार्थ, संकुचित वृत्ति बहुत कम देखी जाती है. कुंभ राशि के लाेग स्वयं प्रत्येक निर्णय करते हैं, उन पर दूसराें के विचाराें का प्रभाव नहीं पड़ता. एक तरह से कुंभ राशि के लाेग स्वयंभू हाेते हैं. इन्हें विषय वासना, इंद्रिय सुख, विलासिता से घृणा हाेती है.दिल से और निस्वार्थ प्रेम के कारण इनका मित्र परिवार बहुत बड़ा हाेता है. ये लाेग अपने प्रेम-संबंध अच्छे से बनाए रखते हैं. ये लाेकतंत्रवादी हाेते हैं. अपने विचार दूसराें पर लादने की इनकी प्रवृत्ति नहीं हाेती. इनकी प्रवृत्ति प्रत्येक व्यक्ति के दृष्टिकाेण काे समझने की हाेती है.
 
 स्वास्थ्य
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से कुंभ राशि के लाेगाें के लिए अच्छा है हालांकि जिम्मेदारी बढ़ेगी. थाेड़ी मानसिक चिंता रहेंगी.किसी न किसी बात से बेचैन रहेंगे. पारिवारिक जीवन नाैकरी में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. साढ़े साती से थाेड़ा बहुत कष्ट बढ़ेगा. इस वर्ष आपकाे अत्यंत शांतिपूर्ण और विचारपूर्वक व्यवहार करना हाेगा. चिंता एवं बेचैनी छाेड़कर स्थितप्रज्ञ रहने का प्रयास करें. लगातार प्रसन्न रहने का प्रयास करें. आशावादी एवं सकारात्मक दृष्टिकाेण अपनाएं .
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधी संताेषजनक रहेंगी
 
23/01/2023 से 01/06/2023
07/07/2023 से 07/08/2023
01/10/2023 से 11/10/2023
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधी मिश्र स्वरूप की रहेंगी
 
1/7/2023 से 16/09/2023
 
निम्नलिखित कालावधी में बढ़ी हुई जिम्मेदारियाें के कारण मानसिक तनाव बढ़ेगा. सभी क्षेत्राें में काम का तनाव, बेचैनी और जिम्मेदारियाें का बाेझ बना रहेगा
16/11/2023 से 26/12/2023
 
 व्यवसाय, उद्याेग एवं वित्तीय
 
स्थिति कुंभ राशि के लाेगाें के लिए व्यवसाय, व्यापार, उद्याेग एवं आर्थिक स्थिति की दृष्टि से 21/4/2023 के पहले की कालावधि बहुत अच्छी है. इस कालावधी में काराेबार बढ़ेगा. इस कालखंड में आप काेई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इस दाैरान आर्थिक स्थिति अच्छी रहेंगी. मार्केट एवं शेयर्स का अभ्यास कर, सर्वांगीण विचार कर जाेखिम उठाई जा सकती है. 21/04/2023 के बाद की कालावधी भी संताेषजनक रहेंगी. इसका कालावधी में व्यवसाय में नई मशीनाें एवं तकनीकाें काे प्रयाेग में ला सकेंगे. कुछ नया करने का विचार करें. कई लाेगाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. इस वर्ष कर्मचारी वर्ग का अच्छा सहयाेग प्राप्त हाेगा.
 
आर्थिक लाभ की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
16/02/2023 से 30/03/2023
06/04/2023 से 14/05/2023
06/07/2023 से 07/08/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
 
निम्नलिखित कालावधी मिश्र स्वरूप की रहेंगी
01/07/2023 से 19/09/2023
16/11/2023 से 26/12/2023
 
 नाैकरी
 
कुंभ राशि के नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए यह वर्ष संताेषजनक है. 21/04/2023 के पहले की कालावधी पदाेन्नति की दृष्टि से अच्छी है. पदाेन्नति मिलने की बड़ी संभावना है. साथ ही वेतनवृद्धि की भी संभावना है. इस कालावधि में आपकी प्रगति में काेई बाधा नहीं आएगी. विराेधियाें काे मात कर सकेंगे. नाैकरीपेशा कुंभ राशि के लाेगाें के लिए 21/04/2023 के पहले की कालावधी बहुत अच्छी जाएगी. वरिष्ठ अधिकारियाें से अच्छे संबंध रहेंगे. इसके पहले की कालवधि में काेई आपकी प्रगति के बीच नहीं आ सकता. हित शत्रुओं की कार्रवाइयाें पर लगाम लगेगी. विराेधी ठंडे पड़ जाएँगे. 21/04/2023 के बाद की कालावधी भी संताेषजनक रहेंगी. कई लाेगाें का सहयाेग मिलेगा. हालांकि जिम्मेदारी, काम का तनाव बढ़ेगा किंतु आप अपने बुद्धि चातुर्य, ईमानदारी तथा दूर दृष्टि से विचार करने की आदत के कारण इस वर्ष काे अच्छी तरह पार कर पाएँगे.याें साढ़े साती के कारण जरूरी नहीं कि सब सही चले; कुछ अनपेक्षित अथवा मन के विरुद्ध घटनाएँ घट सकती हैं. अतः इस पूरे वर्ष भर संयम, सहनशीलता, विवेक, एक दूसरे काे समझने की प्रवृत्ति एवं स्थिरता बनाए रखना आवश्यक है.
 
नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधी प्रगतिकारक रहेंगी
16/02/2023 से 11/03/2023
07/04/2023 से 29/05/2023
07/07/2023 से 01/08/2023
17/10/2023 से 15/11/2023
 
नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधी प्रतिकूल रहेंगी
02/08/2023 से 17/09/2023
16/11/2023 से 26/12/2023
 
स्थानांतरण के लिए निम्नलिखित कालावधी अच्छी रहेंगी
16/02/2023 से 11/03/2023
07/04/2023 से 01/05/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
 
 संपत्ति
 
कुंभ राशि के लाेगाें के लिए संपत्ति, निवेश, प्लाॅट, फ्लैट, वाहन खरीदी की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है. यदि संपत्ति लेनी हाे ताे निम्नलिखित कालावधी लाभदायक सिद्ध हाेगी. 21/04/2023 के पहले की कालावधी आर्थिक लाभ की दृष्टि से अच्छी हाेने तथा उसके बाद की कालावधी भी नई दिशा दिखाई देने की दृष्टि से अच्छी हाेने के कारण इस वर्ष आप संपत्ति का व्यवहार कर सकेंगे. संपत्ति का लेन-देन एवं वाहनाें की खरीदारी करने में ज्यादा कठिनाइयां नहीं आएंगीं. हालांकि 16/11/2023 से 26/12/2023 तक की कालावधि में, संपत्ति के लेन-देन से विशेष रुप से बचें.
 
संपत्ति और निवेश की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी हैं-
16/02/2023 से 11/03/2023
10/04/2023 से 28/04/2023
07/07/2023 से 06/08/2023
02/10/2023 से 01/11/2023
03/12/2023 से 24/12/2023
 
 संतानसुख
 
कुंभ राशि के लाेगाें के लिए संतानसुख, बच्चाें की प्रगति, उनके स्कूल- काॅलेज में सफलता, नाैकरी- व्यवसाय में अवसर आदि सभी दृष्टि से 21/04/2023 के पहले की कालावधी अच्छी है. बच्चाें के नाैकरी-व्यवसाय की समस्याओं का निवारण हाेगा. स्कूल काॅलेज में प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम आदि संताेषजनक रहेंगे.
 
संतानसुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधी अच्छी रहेंगी
01/01/2023 से 26/02/2023
17/03/2023 से 30/04/2023
28/07/2023 से 29/09/2023
19/10/2023 से 05/11/2023
 
 वैवाहिक सुख
 
वैवाहिक सुख, विवाहेच्छुकाें के विवाह की दृष्टि से कुंभ राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष मिश्रित स्वरूप का रहेगा. हालांकि विवाहेच्छुकाें के विवाह तय हाेने एवं संपन्न हाेने की दृष्टि से पूरा वर्ष अच्छा है. विवाह की दृष्टि से आवश्यक अनुकूलता वर्षभर है हालांकि वैवाहिक जीवन में थाेड़े-बहुत मतभेद रहेंगे. जिनके वैवाहिक जीवन में पहले से मतभेद हैं, वे बढ़ेंगे. पति-पत्नी में से किसी एक की तबीयत बिगड़ने की आशंका है. इस वर्ष वैवाहिज जीवन में संयम, सहनशीलता की विशेष आवश्यकता है. कुंभ राशि के स्त्री-पुरुषाें के लिए वैवाहिक सुख की दृष्टि से यह वर्ष थाेड़ा संताेषजनक है.
 
पति-पत्नी में से किसी एक का लंबी दूरी पर स्थानांतरण हाेने, मतभेद हाेने की आशंका अधिक है. इस तरह आपकाे इस वर्ष थाेड़ी अधिक सहनशीलता से काम लेना हाेगा. संयम, विवेक, मानसिक शांति रखें एवं किसी भी मतभेद में पराकाष्ठा तक न पहुँचे. इस वर्ष वैवाहिक की दृष्टि से शनि का भ्रमण प्रतिकूल है. विवाह इच्छुकाें के विवाह तय हाेने की दृष्टि से कुंभ राशि के युवक-युवतियाें के लिए पूरा वर्ष अच्छा एवं अनुकूल है लेकिन विवाह तत्काल तय नहीं हाेंगे, इसमें थाेड़ा विलंब हाेने की आशंका है.
 
निम्नलिखित कालावधी वैवाहिक सुख की दृष्टि से अच्छी रहेंगी
13/03/2023 से 29/05/2023
07/07/2023 से 06/08/2023
02/10/2023 से 02/11/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
 
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधी प्रतिकूल रहेंगी
01/01/2023 से 12/03/2023
07/08/2023 से 06/09/2023
 
 यात्रा
 
कुंभ राशि के लाेगाें के लिए यात्रा, तीर्थ-यात्रा, विदेश यात्रा की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है. इस वर्ष बार-बार यात्रा, तीर्थ यात्रा एवं विदेश यात्रा के याेग बनेंगे. व्यापारी, व्यवसायी एवं उद्याेगाें के लिए आर्थिक लाभ की दृष्टि से अथवा कुछ नया सीखने की दृष्टि से 21/04/2023 के पहले की कालावधी अच्छी है. उद्याेगपतियाें, व्यापारियाें एवं व्यवसायियाें की यात्रा लाभदायक सिद्ध हाेगी. विद्यार्थियाें काे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अवसर प्राप्त हाेगा.हालांकि कुछ प्रकरणाें में, अनपेक्षित कठिनाइयाें के कारण यात्रा रद्द करने की भी आशंका है.
 
यात्रा, तीर्थ-यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधी अच्छी रहेंगी
16/02/2023 से 02/05/2023
07/07/2023 से 07/08/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
 
यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधी मिश्र स्वरूप की रहेंगी
08/08/2023 से 17/09/2023
 
निम्नलिखित कालावधी में यात्रा से बचें ,यात्रा के दाैरान कष्ट हाेने की आशंका है. यात्रा में सामान के इधर-उधर हाेने अथवा खाे जाने की आशंका है.निम्नलिखित कालावधी में वाहन अत्यंत सावधानी एवं सजगता से चलाएं-
16/11/2023 से 26/12/2023
 
 सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, लेखन, साहित्य
 
कुंभ राशि के लाेगाें के लिए सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, अंगीकृत कार्याें में सफलता की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है. आपकाे अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे अवसर मिलेंगे. लेखन, प्रकाशन, साहित्य, कला, संगीत, नाटक, समाचारपत्र, कानून, मीडिया एवं मनाेरंजन आदि क्षेत्राें के लाेगाें काे विशेष सफलता मिलेगी.साढ़े साती का विशेष प्रतिकूल परिणाम नहीं हाेगा.
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधी अच्छी रहेंगी
18/02/2023 से 01/06/2023
25/06/2023 से 07/07/2023
24/07/2023 से 29/09/2023
10/10/2023 से 05/11/2023
27/11/2023 से 27/12/2023
 
 संबंधाें एवं आवक-जावक में तालमेल
 
मनुष्य जीवन में कई समस्याएँ हाेती हैं, आर्थिक समस्याओं के कारण मानसिक कष्ट भी हाेता है. हालांकि उससे भी अधिक कष्ट ताे परिवार में माता-पिता, भाई-बहन, बच्चे, काका, मामा, माैसी, मित्राें, अधीनस्थ कर्मचारियाें, व्यवसाय के साझेदार एवं नाैकरी में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियाें से संबंध निभाते समय हाेता है. कई वर्षाें से घनिष्ठ मित्र रहे व्यक्ति से यदि गलतफहमी के कारण संबंध बिगड़ जाए ताे बड़ा मानसिक कष्ट हाेता है. परिवार की अन्य कठिनाइयाें, आर्थिक समस्याओं, नाैकरी से संबंधित समस्याओं आदि के संदर्भ में हम दूसरे लाेगाें से चर्चा कर सकते हैं ,बातचीत कर सकते हैं. हालांकि पारिवारिक संबंध इतने काेमल एवं भावुक हाेते हैं कि जरा सा ध्नका लगने पर इससे भावुक लाेगाें विशेष कष्ट हाेता है.अतः कुंभ राशि के लाेगाें काे संयम, सहनशीलता से रहने तथा मतभेदाें काे आपसी वार्तालाप, विचार-विमर्श आदि द्वारा दूर करने की आवश्यकता है क्याेंकि इस वर्ष विशेषतः16/11/2023 से 26/12/2023की कालावधि में संबंधाें के बिगड़ने की आशंका है.
 
21/04/2023 के बाद इस स्थिति में थाेड़ा सुधार हाेगा. 21/04/2023 के बाद की कालावधी मित्राें का सहयाेग मिलने की दृष्टि से बहुत अच्छी है. 21/04/2023 के बाद की कालावधी में, आपके सामने आए संकटाें एवं आपदा के समय मित्राें का सहयाेग निश्चित ही मिलेगा. मित्राें से आर्थिक सहायता भी मिल सकती है. इस वर्ष नए मित्र बनेंगे तथा आपका सामाजिक जीवन अधिक विस्तृत, संपन्न हाेगा. इसी तरह निजी एवं पारिवारिक जीवन के लिए भी 21/04/2023 के बाद की कालावधी अच्छी है. नाैकराें, कर्मचारियाें आदि का सहयाेग मिलने की दृष्टि से 21/04/2023 के पहले की कालावधी अच्छी है. साझेदारी वाले व्यवसाय में समस्याएं बढ़ने की आशंका है.वैवाहिक जीवन थाेड़ा ऊपर-नीचे चलेगा. मतभेद की आशंका अधिक है.
 
 प्रतिष्ठा, मान-सम्मान
 
सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन में सफलता, प्रतिष्ठा, अधिकार, एवं मानसम्मान की दृष्टि से कुंभ राशि के लाेगाें के लिए 21/04/2023 के पहले की कालावधी ज्यादा अच्छी है. इस कालावधी में सार्वजनिक कार्य, राजनीति, शैक्षणिक कार्य, सहकारिता आदि क्षेत्राें में प्रतिष्ठा प्राप्त हाेगी. मान-सम्मान के याेग बनेंगे. अधिकार एवं पद निश्चित ही प्राप्त हाेंगे. विराेधियाें की कार्रवाइयाें का काेई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
 
प्रतिष्ठा एवं मान-सम्मान की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधी अच्छी रहेंगी
01/01/2023 से 14/05/2023
03/10/2023 से 15/11/2023
 
निम्नलिखित कालावधी आपके लिए प्रतिकूल रहेंगी
01/07/2023 से 16/09/2023
16/11/2023 से 16/12/2023
 
निम्नलिखित कालावधी कुंभ राशि के लाेगाें के लिए भाग्यशाली सिद्ध हाेगी जिसमें उत्साह एवं उम्मीद बढ़ेंगे. अपेक्षित भेंट, मिलना जुलना, पत्र व्यवहार हाेंगे.रुके हुए काम चल निकलेंगे.
15/01/2023 से 21/01/2023
11/02/2023 से 17/02/2023
11/03/2023 से 16/03/2023
07/04/2023 से 13/04/2023
04/05/2023 से 10/05/2023
01/06/2023 से 06/06/2023
28/06/2023 से 04/07/2023
25/07/2023 से 31/07/2023
22/08/2023 से 27/08/2023
18/09/2023 से 24/09/2023
15/10/2023 से 21/10/2023