मकर

    11-Jan-2023
Total Views |
 
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक
 
मकर
 
आर्थिक रूप से सफलता, पारिवारिक सुख एवं तीर्थयात्रा का अवसर
 
 
Capricorn
 
मकर राशि चक्र की दसवीं राशि है. यह मगर एवं हिरण की संयुक्त रूप वाली राशि है जिसका प्रतीक -ऊपर का आधा शरीर हिरण की तरह और नीचे का आधा शरीर मगर की तरह वाले प्राणी का है. इस राशि पर शनि ग्रह का प्रभाव है. यह राशि अर्थ तत्व एवं बहुप्रसव की राशि है. यह चर एवं स्थिर राशि है. राशि चक्र में शनि एवं गुरु महत्वपूर्ण ग्रह हैं. मकर राशि का स्वामित्व इनके अधीन हाेने के कारण, यह राशि शनि प्रधान है. शनि का मुख्य कारक, जिम्मेदारी एवं कर्तव्य का भान हाेना है. पूरी लगन से, बिना रुके, निरंतर कार्य करना इस राशि की विशेषता है. नियम-कानून का पालन करना शनि का मुख्य गुणधर्म है. इस राशि के लाेग, कानून एवं न्याय के संदर्भ में विशेष रुप से सजग रहते हैं. आप न्याय-अन्याय के संदर्भ में काेई समझाैता नहीं करते.
 
कड़ा अनुशासन, व्यावहारिकता एवं आर्थिक मामलाें में विशेष सजगता आपकी विशेषता है. शनि में संयम, अनुशासन, सहनशीलता है. इसमें विवेक, वैचारिकता, व्यवहारकुशलता है. आपकी प्रवृत्ति समाज से दूर रहने वाली है. आपका झुकाव एकांतवास की ओर ज्यादा हाेता है. आत्मसंयम आपकी शक्ति है. जीवन में सफल हाेने के लिए आवश्यक आत्मसंयम एवं आत्मानुशासन आपमें विशेष रूप से पाया जाता है.हर कदम विचार कर, सावधानीपूर्वक उठाना, हर विषय का सर्वांगीण विचार करना आपका स्वभाव है. शनि लाेकतंत्र का समर्थन करता है. यह ग्रह कर्मचारियाें, कृषकाें, दीन-दुखियाें से प्रेम करने ,समाज के लिए समर्पित रहने वाले लाेगाें का ग्रह है. आप दार्शनिकता के प्रति आकर्षित हाेते हैं.
 
ध्यान, चिंतन, मनन, व्रत-पूजा, वैरागी प्रवृत्ति शनि के महत्वपूर्ण कारक हैं. आप किसी भी तरह का परिश्रम करने के लिए तैयार रहते हैं. आपकी राशि किसी भी तरह के श्रम से न ऊबने वाली राशि है. मकर राशि के विद्यार्थियाें में, परीक्षा में क्रमांक प्राप्त करने के लिए आवश्यक- बिना रुके, बिना थके, त्रस्त हुए बिना लगन से कार्य करने की आदत हाेती है. किसी भी काम में बिना थके, बिना त्रस्त हुए दीर्घकाल तक कार्य करना आपकी विशेषता हाेती है. बड़ी-बड़ी संस्थाओं में गुप्त रूप से कार्य करने वाले लाेगाें की आवश्यकता हाेती है. बड़ी-बड़ी शाेध संस्थाओं एवं काॅर्पाेरेट कंपनियाें में, गाेपनीयता का पालन करने की मानसिकता वाले अधिकारियाें की आवश्यकता हाेती है जाे आपके भीतर है.
 
भावनाओं में बहना, काल्पनिक जगत में विचरण करना, अपने ही मनाेविश्व में खाेए रहना आपके स्वभाव में नहीं है. हर बात का गहन विचार करना आपका स्वभाव है. आप सनातनी हैं और पाैराणिकता के समर्थक हैं. आप प्राचीन रूढ़ियाें एवं परंपराओं तथा इतिहास में विश्वास करते हैं. आपके भीतर शुक्र प्रधान व्यक्तियाें की तरह भाेग लिप्सा, ऐशाे आराम की प्रवृत्ति नहीं हाेती. आप विषयासक्त एवं चंचल नहीं हाेते. आप मानते हैं कि आपका जन्म केवल उपभाेग करने के लिए नहीं वरन कुछ विशिष्ट कर्तव्याें की पूर्ति करने, लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हुआ है अतः आप तदनुसार कार्य करते हैं.
 
आप किसी भी संस्था के लिए उद्देश्यपूर्ण ढंग से रचनात्मक एवं सामाजिक कार्य कर सकते हैं. लाेग आपके बारे में क्या बातें करते हैं, इससे आपका कुछ लेना-देना नहीं हाेता. आपका स्वभाव अपनी पसंद के अनुसार कार्य चुनकर, उसे पूरी निष्ठा और श्रद्धा से पूर्ण करने वाला है. मकर राशि के स्त्री-पुरुषाें की प्रवृत्ति भूतकाल, काल्पनिक विश्व अथवा दिवास्वप्न में न रमते हुए- वर्तमान में कार्य करने की हाेती है. अतः इस राशि के लाेग घर-संसार एवं आर्थिक क्षेत्राें में सफल हाेते हैं.
 
 स्वास्थ्य
 
आपकी साढ़े साती जारी है. 17/01/2023 काे शनि धन स्थान से कुंभ राशि में जाएगा. धन स्थान, आर्थिक लाभ वाला है किंतु याद रखें कि साढ़े साती जारी है. स्वास्थ्य संताेषजनक रहेगा, साढ़े सातीकी तीव्रता कम हाेगी. गुरु भी तीसरे एवं चाैथे स्थान पर रहेगा. साधारणतः यह स्थिति संताेषजनक है. मकर राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष अच्छा है. इस वर्ष आपका ध्यान विशेषतः अपने व्यवसाय तथा आर्थिक परिस्थिति में सुधार लाने की ओर हाेगा. व्यवसाय अच्छा चलने तथा नाैकरी में भी संताेषजनक स्थिति रहने के कारण स्वास्थ्य के संदर्भ में ज्यादा कष्ट नहीं हाेंगे.हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि साढ़ेसाती शुरू है. 17/01/2023 काे शनि कुंभ राशि में जाने के कारण, पिछले 2 वर्षाें की तुलना में इस वर्ष स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं निश्चित ही कम हाेंगीं.
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि संताेषजनक रहेंगी
01/01/2023 से 01/05/2023
01/06/2023 से 06/07/2023
17/09/2023 से 02/10/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहेगी
07/07/2023 से 18/08/2023
16/08/2023 से 16/09/2023
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्र स्वरूप की रहेगी
16/11/2023 से 26/12/2023
 
कुंभ राशि के लाेगाें काे उपराेक्त कालावधि में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना हाेगा. काम का तनाव एवं आर्थिक दबाव रहेगा, नाैकरी में भी काम का दबाव बढ़ेगा. इन सबका प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ने की आशंका है.
 
 व्यापार, उद्याेग एवं वित्तीय स्थिति
 
व्यापार, उद्याेग, व्यवसाय, वित्तीय स्थिति की दृष्टि से मकर राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष संताेषजनक है. शनि धन स्थान पर है तथा 17/01/2023 से वह कुंभ राशि यानी स्वयं की राशि में रहेगा. इस तरह व्यवसाय एवं आर्थिक लाभ की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक रहेगा. 21/04/2023 के पहले की कालावधि में आपका जनसंपर्क बढ़ेगा. व्यवसाय में विस्तार की दृष्टि से नई तकनीकें, नई नीतियां अपनाएंगे तथा नए प्रयाेग करेंगे. 21/04/2023 के बाद की कालावधि में काराेबार बढ़ाने में सफल हाे पाएंगे. आर्थिक जाेखिम उठाते हुए, सर्वांगीण एवं अनुकूल/ प्रतिकूल का विचार करें.
 
आर्थिक लाभ की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 01/01/2023 से 02/05/2023
01/06/2023 से 05/07/2023
01/10/2023 से 23/12/2023
 
निम्नलिखित कालावधि मिश्र स्वरूप की रहेंगी
01/07/2023 से 16/09/2023
16/11/2023 से 26/12/2023
 
 नाैकरी
 
मकर राशि के लाेगाें के लिए नाैकरी की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक रहेगा.21/04/2023 के बाद की कालावधि में पदाेन्नति के याेग हैं. इस वर्ष वेतनवद्धि भी हाे सकती है, हालांकि कुछ लाेगाें का स्थानांतरण हाेने की संभावना है. 17/01/2023 काे शनि कुंभ राशि में जा रहा है तथा यह धन स्थान अर्थात आर्थिक लाभ का स्थान है. इस वर्ष नाैकरी पेशा लाेगाें की वेतनवृद्धि की संभावना अधिक है. इसके अतिरिक्त 21/04/2023 के बाद की कालावधि में पदाेन्नति की संभावना है. नाैकरी में उच्च पद हासिल करेंगे. 21/04/2023 के बाद अनपेक्षित घटना घटने की आशंका नहीं है.हालांकि इस वर्ष कुछ लाेगाें काे स्थानांतरण की समस्या का सामना करना पड़ेगा. इस पूरे वर्ष में नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए किसी बड़ी आपदा, संकट अथवा वरिष्ठ अधिकारियाें की कृपा में कमी हाेने जैसी स्थितियां उत्पन्न हाेने की आशंका कम है.
 
नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 16/02/2023 से 02/05/2023
01/06/2023 से 29/06/2023
01/10/2023 से 17/10/2023
02/11/2023 से 24/12/2023
 
नाैकरी की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहेगी. इस कालावधि में नाैकरीपेशा लाेगाें काे अत्यंत सावधानी एवं सतर्कता से रहना हाेगा. किसी भी तरह के गैरकानूनी व्यवहार से बचें.
01/07/2023 से 16/09/2023
 
नाैकरी की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्र स्वरूप की रहेगी16/11/2023 से 26/12/2023
 
 संपत्ति
 
मकर राशि के लाेगाें के लिए संपत्ति निवेश के संदर्भ में प्लाॅट, फ्लैट अथवा वाहन खरीदने की दृष्टि से यह वर्ष मिश्र स्वरूप का रहेगा. संपत्ति खरीदने अथवा बेचने तथा इससे संबंधित लेन-देन की दृष्टि से काम में विलंब हाेगा. इस वर्ष आपके द्वारा तय की गई समय सारणी के अनुसार कार्य हाेने की संभावना कम है. विशेषतः संपत्ति, प्लाॅट, फ्लैट, वाहन से संबंधित कार्याें में तथा डेवलपर्स, बिल्डर्स, कांट्रैक्टर्स आदि काे सहनशीलता रखनी हाेगी. तय किए गए लेन-देन अंत समय में रद्द हाेने की आशंका है. जिन्हें एक ही बार संपत्ति खरीदनी हाे उन्हें इस वर्ष रुक जाना चाहिए. जारी निर्माण कार्य में भी बाधा आने की आशंका है.
 
संपत्ति एवं निवेश की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
01/01/2023 से 02/05/2023
01/06/2023 से 30/06/2023
19/08/2023 से 15/11/2023
 
 संतानसुख
 
मकर राशि के लाेगाें के लिए संतानसुख, बच्चाें की प्रगति, स्कूल-काॅलेज में उनकी सफलता, नाैकरी- व्यवसाय में अवसर आदि सभी दृष्टि से यह वर्ष साधारण है. बहुत बड़ी सफलता हासिल करने की स्थिति नहीं बनेगी. विशेषतः 21/04/2023 के बाद की कालावधि संतानसुख की दृष्टि से थाेड़ी प्रतिकूल है. विद्यार्थियाें काे अधिक परिश्रम करना हाेगा. इस वर्ष नियाेजित तरीके से अथवा सरलता से उनकी प्रगति हाेने की आशा न करें. ऐन समय पर काेई समस्या उत्पन्न हाेने की आशंका है. संतानसुख की दृष्टि से 21/04/2023 के बाद की कालावधि थाेड़ी कष्टदायक रहेगी. स्कूल- काॅलेज में बच्चाें की सफलता, नाैकरी-व्यवसाय में उनकी स्थिति आदि के संदर्भ में स्थिति ज्यादा आशाजनक नहीं रहेगी. इसके विपरीत 21/04/2023 के बाद के कालावधि में बच्चाें के संदर्भ में काेई समस्या उत्पन्न हाेने की आशंका है. कुछ अनपेक्षित समस्याएं उत्पन्न हाेंगी. विद्यार्थियाें काे अधिक परिश्रम करना हाेगा.
 
संतानसुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
01/01/2023 से 01/05/2023
04/06/2023 से 26/06/2023
01/10/2023 से 24/12/2023
 
 वैवाहिक सुख
 
वैवाहिक सुख एवं विवाहेच्छुकाें के विवाह की दृष्टि से मकर राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष साधारण रहेगा. विवाहेच्छुकाें के विवाह तय एवं संपन्न हाेने की दृष्टि से 21/04/2023 के पहले की कालावधि अनुकूल रहेगी. सगाई, विवाह तथा किसी भी शुभ कार्य के लिए 21/04/2023 तक की कालावधि अच्छी रहेगी. 22/04/2023 के बाद की कालावधि शुभ कार्याें के लिए अनुकूल नहीं है. इस राशि के विवाहेच्छुक युवक-युवतियाें के पालकाें काे उनका विवाह, 21/04/2023 के पहले संपन्न कराने की ओर ध्यान देना हाेगा. 21/04/2023 तक की कालावधि विवाहेच्छुकाें के विवाह तय हाेने और संपन्न हाेने की दृष्टि से अच्छी है. इतना ही नहीं काेई भी शुभ कार्य, पवित्र मंगल कार्य काे 21/04/2023 के पहले संपन्न कराने का प्रयास करें. 21/04/2023 के बाद, किसी भी शुभ कार्य के लिए आवश्यक गुरु का बल एवं अनुकूलता प्राप्त नहीं हाेगी.
 
वैवाहिकसुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
01/01/2023 से 01/05/2023
01/06/2023 से 06/07/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में इस बात का ध्यान रखें कि वैवाहिक जीवन के मतभेद न बढ़ें-
07/07/2023 से 16/09/2023
 
 यात्रा
 
मकर राशि के लाेगाें के लिए यात्रा, तीर्थ-यात्रा, विदेश यात्रा की दृष्टि से यह वर्ष मिश्रित स्वरूप का रहेगा. नियाेजित यात्रा ऐन समय पर रद्द हाेने की आशंका है. यात्रा एवं तीर्थयात्रा के लिए 21/04/2023 के पहले की कालावधि अच्छी रहेगी. कुल मिलाकर यात्रा की दृष्टि से मकर राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष संताेषजनक रहेगा. वर्षभर गुरु का भ्रमण अच्छा है तीसरे एवं चाैथे स्थान पर गुरु अनुकूल है. इस वर्ष आपकी यात्राएं, विशेषत: विदेश यात्रा लाभदायक सिद्ध हाेंगी. जाे व्यापारी, उद्याेगपति व्यवसाय के लिए विदेश जाएंगे उन्हें निश्चित ही आर्थिक लाभ हाेगा. उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थियाें की दृष्टि से भी यह वर्ष संताेषजनक रहेगा.
 
यात्रा, तीर्थ-यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल रहेंगी
01/01/2023 से 11/03/2023
01/05/2023 से 29/06/2023
20/09/2023 से 10/11/2023
 
यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहेगी
1/7/2023 से 16/09/2023
 
जहां तक संभव हाे, निम्नलिखित कालावधि में यात्रा से बचें. यात्रा में कष्ट हाेने की आशंका है. यात्रा के दाैरान सामान खाेने अथवा इधर-उधर हाेने की आशंका है.निम्नलिखित कालावधि में वाहन अत्यंत सावधानी एवं सतर्कता से चलाएं.
16/11/2023 से 26/12/2023
 
 सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, लेखन, साहित्य
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, अंगीकृत कार्याें में सफलता की दृष्टि से मकर राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष संताेषजनक रहेगा. शैक्षणिक, बाैद्धिक, साहित्य, लेखन, कला, संगीत, नाटक, मनाेरंजन मीडिया आदि क्षेत्राें के लाेगाें काे इस वर्ष अच्छे अवसर प्राप्त हाेंगे. साढ़े साती जारी हाेने के बावजूद आपकाे अपने संबंधित क्षेत्राें में संताेषजनक सफलता एवं अवसर प्राप्त हाेंगे. आप अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करेंगे. आपके अनुभव-क्षितिज का विस्तार हाेगा. नई दिशा मिलेगी, नया मार्ग दिखाई देगा. नए मित्र बनेंगे, नए हित-संबंधाें का विकास हाेगा. कई लाेगाें का सहयाेग प्राप्त कर सकेंगे.
 
सुनहरे अवसर एवं प्रसिद्धि की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
01/01/2023 से 21/01/2023
16/02/2023 से 02/05/2023
01/10/2023 से 25/12/2023
 
 संबंधाें एवं आवक-जावक का सामंजस्य
 
मनुष्य जीवन में कई समस्याएँ हाेती हैं, आर्थिक समस्याओं के कारण मानसिक कष्ट भी हाेता है. हालांकि उससे भी अधिक कष्ट ताे परिवार में माता-पिता, भाई-बहन, बच्चे, काका, मामा, माैसी, मित्राें, अधीनस्थ कर्मचारियाें, व्यवसाय के साझेदार एवं नाैकरी में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियाें से संबंध निभाते समय हाेता है. कई वर्षाें से घनिष्ठ मित्र रहे व्यक्ति से यदि गलतफहमी के कारण संबंध बिगड़ जाएं ताे बड़ा मानसिक कष्ट हाेता है. परिवार की अन्य कठिनाइयाें, आर्थिक समस्याओं, नाैकरी से संबंधित समस्याओं आदि के संदर्भ में हम दूसरे लाेगाें से चर्चा कर सकते हैं ,बातचीत कर सकते हैं. हालांकि पारिवारिक संबंध इतने काेमल एवं भावुक हाेते हैं कि जरा सा ध्नका लगने पर इससे भावुक लाेगाें विशेष कष्ट हाेता है. मकर राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष संताेषजनक सिद्ध हाेगा.
 
21/04/2023 के पहले की कालावधि संबंधियाें द्वारा सहयाेग प्राप्त हाेने की दृष्टि से अत्यंत लाभदायक है. संबंधियाें की सलाह लाभदायक सिद्ध हाेगी. आपकी कठिनाइयाें एवं संकट समय में संबंधियाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. 21/04/2023 तक की कालावधि, संबंधियाें से पुराने मतभेद खत्म करने की दृष्टि से अत्यंत अनुकूल है.संबंधियाें एवं मित्राें द्वारा सहयाेग मिलने की दृष्टि से 21/04/2023 के पहले की कालावधि अच्छी है. मित्राें का सहयाेग प्राप्त हाेगा, नए मित्र बनेंगे. नए लाेगाें से भेंट, परिचय, नए संबंधाें के विकास की दृष्टि से 21/04/2023 तक की कालावधि अच्छी है. विशेषतः अपने निजी जीवन में भी संबंधियाें, मित्राें एवं सहकर्मियाें से आपके संबंधाें का अच्छा लाभ मिलेगा. मित्राें एवं संबंधियाें का मार्गदर्शन एवं सलाह उपयाेगी साबित हाेंगे. पारिवारिक जीवन की दृष्टि से भी 21/04/2023 तक की कालावधि अच्छी रहेगी.21/04/2023 के बाद की कालावधि साधारण रहेगी.
 
 प्रतिष्ठा एवं मान-सम्मान
 
मकर राशि के लाेगाें के लिए सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन में सफलता, अधिकार, पद-प्रतिष्ठा एवं मान-सम्मान की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक रहेगा. अपने कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा प्राप्त हाेगी. सामाजिक एवं धार्मिक कार्याें में कार्य करने का अवसर मिलेगा. 21/04/2023 के बाद राजनैतिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र में अधिकार एवं पद प्राप्त हाेने की संभावना है. हालांकि, चाहे जितने भी आश्वासन मिलें, जब तक पद प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त नहीं हाेता तब तक पद प्राप्त हाेने की सुनिश्चितता नहीं है क्याेंकि साढ़े साती के कारण उतार-चढ़ाव संभव है. अतः सफलता के मार्ग में कई अनपेक्षित बाधाएं आ सकती हैं.
 
हालांकि अधिकार मिलने की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि में मकर राशि के लाेगाें के लिए अनुकूल सिद्ध हाेंगी
16/02/2023 से 02/05/2023
02/10/2023 से 15/11/2023
 
निम्नलिखित कालावधि आपके लिए प्रतिकूल है अतः अधिकार के पद पर हाेने की अवस्था में इस कालावधि में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतें-
16/02/2023 से 02/05/2023
02/10/2023 से 16/11/2023
 
सार्वजनिक कार्याें के संदर्भ में निम्नलिखित कालावधि आपके लिए प्रतिकूल रहेंगी
01/07/2023 से 16/09/2023
17/11/2023 से 26/12/2023
 
मकर राशि के लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि भाग्यशाली सिद्ध हाेंगी जिसमें आशा एवं उत्साह का संचार हाेगा. अपेक्षित भेंट, मिलना-जुलना एवं पत्र-व्यवहार हाेंगे.
 
कई लाेगाें का सहयाेग मिलेगा, रुके हुए काम मार्गस्थ हाेंगे
13/01/2023 से 19/01/2023
09/02/2023 से 15/02/2023
08/03/2023 से 14/03/2023
05/04/2023 से 11/04/2023
02/05/2023 से 08/05/2023
29/05/2023 से 04/06/2023
26/06/2023 से 01/07/2023
23/07/2023 से 29/07/2023
19/08/2023 से 25/08/2023
15/09/2023 से 22/09/2023
13/10/2023 से 19/10/2023
09/11/2023 से 15/11/2023