मीन

    12-Jan-2023
Total Views |
 
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक
 
मीन
 
व्यवसाय में लाभ, नाैकरी में पदाेन्नति मिलेगी : स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
 

Pieces 
 
मीन, राशि चक्र की अंतिम राशि है. दाे विपरीत दिशाओं में देखती हुई दाे मछलियाँ इस राशि की प्रतीक हैं. यह द्वि-स्वभावी राशि है. इस राशि पर अत्यंत शुभ ग्रह गुरु का स्वामित्व है. यह बहुप्रसव, स्त्री राशि है. यह राशि देव-धर्म करने वाली तथा साधु-संताें, ऋषि-मुनियाें, तपस्वीजनाें की भक्ति भाव, श्रद्धा एवं निष्ठा से मनाेपूर्वक पूजा करने वालाें की राशि है. आपके भीतर सात्विकता है, सत्वशीलता है. आपकी राशि शांत, उदार, पराेपकारी, क्षमाशील एवं स्नेह, प्रेम करने वाली राशि है. मीन राशि के लाेगाें का भावनात्मक एवं मानसिक विकास पूर्ण हाे चुका हाेता है.यह राशि कुंभ, मिथुन अथवा कन्या की तरह बुद्धिवादी नहीं हाेती. न ही यह मेष, सिंह अथवा वृश्चिक की तरह साहसी राशि हाेती है. यह राशि भावनाप्रधान हाेती है.आप जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय बुद्धि या विचाराें के बजाय भावनाओं के आधार पर करते हैं.
 
आपका झुकाव विचाराें के बजाए अंतःकरण की आवाज सुनने की ओर हाेता है. स्त्री राशि हाेने के कारण काेमलता, भावुकता, मृदु व्यवहार एवं नाजुकता आपकी विशेषता है. इस राशि के लाेगाें का हृदय किसी भी दुखी, पीड़ित अथवा गरीब व्यक्ति काे देखते ही द्रवित हाे उठता है. यह राशि परिवारप्रिय हाेती है. अपने परिवार के लाेगाें पर मीन राशि के लाेगाें का विशेष स्नेह हाेता है. आपका स्वभाव प्रसन्न, समाजप्रिय एवं आशावादी हाेता है. आपका दृष्टिकाेण सकारात्मक हाेता है.इस राशि पर गुरु का प्रभाव हाेने के कारण यह मिथुन, कन्या अथवा कुंभ राशि की तरह ज्यादा जांच-पड़ताल न करते हुए भाेलेपन से पूजा करने वाले लाेगाें की राशि है. यदि आपके जन्मकालीन ग्रह अच्छे हाें ताे आपके भीतर उत्तम आत्मज्ञान हाेता है. भूतदया से प्रेरित हाेकर आपका झुकाव अनाथ लाेगाें, दीन-दुखियाें की सहायता करने की ओर हाेता है.
 
शालीनता, नम्रता, सभ्यता एवं मर्यादा आपके स्वभाव की विशेषताएँ हैं. गुरु का प्रभाव हाेने के कारण इस राशि के लाेग पूजा-अर्चना, यज्ञ, जाप, हाेम-हवन आदि में विशेष रुचि रखते हैं. कर्मकांड करने वालाें में मीन राशि के लाेगाें की बहुलता हाेती है. साधु-संताें का मीन राशि के पुरुषाें पर विशेष प्रभाव हाेता है. भजन कीर्तन, धार्मिक साहित्य, मंदिर, तीर्थक्षेत्र के प्रति आपकी विशेष रूचि हाेती है. मीन राशि के लाेग न्याय विभाग, धार्मिक कार्य, विविध धार्मिक संस्थाओं में तथा प्राध्यापक, शिक्षक, प्रवचनकार, कीर्तनकार आदि के रूप में अधिक देखे जाते हैं. आप स्वास्थ्य की दृष्टि से खुशनसीब हाेते हैं. आपके व्यक्तित्व की दूसराें पर तुरंत छाप पड़ती है. आर्थिक दृष्टि से भी मीन राशि के लाेग भाग्यशाली हाेते हैं. इस राशि के लाेगाें में मेष, सिंह, वृश्चिक राशि की तरह महत्वाकाँक्षा नहीं हाेती.
 
इस कारण ये लाेग अत्यंत सरलता, ईमानदारी और शांति से अपना जीवन जीने में स्वयं काे धन्य मानते हैं. हालांकि किसी बड़े ध्येय के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने की भी इनकी प्रवृत्ति हाेती है. केवल प्राकृतिक साैंदर्य देखने अथवा माैज-मजे के लिए यात्रा करने के बजाय इनका झुकाव तीर्थयात्रा की ओर ज्यादा हाेता है. विभिन्न तरह के पशुपालन, गाैशाला आदि तथा धार्मिक संस्थाओं आदि में ध्येयवादी प्रवृत्ति से कार्य करते हैं. आपकी बाेलचाल और व्यवहार में असभ्यता और असंस्कृतता नहीं देखी जाती. आपके विचार, आपकी विचारधारा एवं आपसे संगत प्रत्येक बात अत्यंत अच्छे एवं उच्च विचाराें पर आधारित हाेती हैं.रीति-रिवाज एवं कुलाचार के पालन में आप बहुत रुचि लेते हैं. आप जहां तक संभव हाे, संघर्ष, विद्राेह, झगड़ने जैसी बाताें से दूर ही रहते हैं. आप स्नेही और दयालु हैं. आपका स्वभाव सुसंस्कृत, दयालु, उदार, क्षमाशील एवं पराेपकारी हाेता है. सामान्यतः मीन राशि के लाेग जीवन में संतुष्ट हाेते हैं. वे आर्थिक दृष्टि और अपने घर संसार से संतुष्ट हाेते हैं.
 
 स्वास्थ्य
 
प्रथम स्थान पर ही गुरु हाेने तथा उसके स्वयं ही मीन राशि में हाेने के कारण स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. वैचारिक एवं आध्यात्मिक प्रगति तथा अनुकूल मानसिक परिवर्तन की दृष्टि से 21/04/2023 तक की कालावधि अच्छी है. इस कालावधि में आपके निर्णय सही साबित हाेंगे. आपके अनुभव के क्षितिज का विस्तार हाेगा.मानसिक परिपक्वता आएगी. शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मानसिक संतुष्टि प्राप्त हाेगी.21/04/2023 के बाद की कालावधि स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छी रहेगी .
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि संताेषजनक रहेंगी
16/02/2023 से 30/03/2023
07/04/2023 से 21/05/2023
01/10/2023 से 17/10/2023
6/11/2023 से 28/12/2023
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्र स्वरूप की रहेगी
16/11/2023 से 26/12 /2023
 
 व्यवसाय, उद्याेग एवं वित्तीय स्थिति
 
मीन राशि के लाेगाें के लिए व्यवसाय, उद्याेग, व्यापार एवं आर्थिक स्थिति की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे. इस कारण आप व्यवसाय में विशेष ध्यान दे पाएंगे. आर्थिक दृष्टि से या व्यवसाय के संदर्भ में जाे निर्णय करने हाें, वे 21/04/2023 के पहले करें. इस वर्ष नाैकराें, कर्मचारियाें आदि का अच्छा सहयाेग मिलेगा. 21/04/2023 के बाद व्यवसाय संबंधित लेन-देन में सफल रहेंगे. नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. मार्केट एवं शेयर्स का अभ्यास कर सर्वांगीण विचार कर, अनुकूल-प्रतिकूल का विचार कर शेयर्स व व्यवसाय में जाेखिम उठा सकते हैं. इस वर्ष व्यवसाय का विस्तार निश्चित है . उधारी एवं पुरानी लेनदारी वसूल हाेगी. हालांकि बारहवें स्थान में शनि हाेने के कारण अच्छे से विचार करके ही जाेखिम उठाएं.
 
आर्थिक लाभ की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
16/02/2023 से 15/05/2023
12/06/2023 से 24/07/2023
10/10/2023 से 17/10/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
 
निम्नलिखित कालावधि मिश्र स्वरूप की रहेगी
16/11/2023 से 26/12/2023
उपराेक्त कालावधि में मित्राें के आश्वासन पर निर्भर न रहें.
 
 नाैकरी
 
मीन राशि के नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए यह वर्ष अच्छा है. नाैकरी में ज्यादा उलटेर नहीं हाेंगे. 21/04/2023 के बाद की कालावधि में पदाेन्नति का याेग है. 02/14/2023 के बाद की कालावधि में आपकी पदाेन्नति में काेई अड़चन नहीं आएगी. यदि आप वरिष्ठ अधिकारी हाें ताे आपकाे अपने अधीनस्थ कर्मचारियाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. साढ़े साती हाेने के बावजूद मीन राशि के लाेगाें काे 21/04/2023 के बाद पदाेन्नति मिलने की संभावना है. वेतन वृद्धि की संभावना भी है. इस वर्ष काेई आपकी प्रगति के आड़े नहीं आ सकता. विराेधियाें पर मात कर सकेंगे और वरिष्ठ अधिकारियाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. उनके साथ संबंध भी मधुर बने रहेंगे.
 
नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
16/02/2023 से 16/07/2023
27/11/2023 से 30/12/2023
 
नाैकरी की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्रित स्वरूप की रहेंगी
01/07/2023 से 16/09/2023
16/11/2023 से 26/12/2023
 
स्थानांतरण के लिए निम्नलिखित कालावधि अनुकूल रहेंगी
25/06/2023 से 08/07/2023
01/10/2023 से 18/10/2023
27/11/2023 से 27/12/2023
 
 संपत्ति
 
संपत्ति, निवेश आदि के संदर्भ में प्लाॅट, वाहन खरीदने की दृष्टि से मीन राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष संताेषजनक है. इस वर्ष आर्थिक स्थिति अच्छी रहने के कारण आप संपत्ति की खरीदारी एवं निवेश कर सकते हैं. संपत्ति और निवेश की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
17/03/2023 से 06/06/2023
25/06/2023 से 08/07/2023
01/10/2023 से 18/10/2023
07/11/2023 से 28/12/2023
 
 संतान सुख
 
मीन राशि के लाेगाें के लिए संतानसुख, बच्चाें की प्रगति, बच्चाें के स्कूल-काॅलेज की सफलता, नाैकरी-व्यवसाय के अवसर आदि सभी दृष्टि से यह वर्ष अच्छा रहेगा.विशेषतः 21/04/2023 के पहले की कालावधि संतान सुख एवं बच्चाें की प्रगति की दृष्टि से विशेष अनुकूल है. इसके अतिरिक्त बच्चाें के नाैकरी-व्यवसाय की समस्या भी सुलझेगी. विद्यार्थियाें काे परीक्षा में सफलता प्राप्त हाेगी. मीन राशि के लाेगाें के लिए संतान सुख की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है. बच्चाें की समस्याओं का निवारण हाेगा, उनकी प्रगति हाेगी, उन्हें सफलता प्राप्त हाेगी. उनकी नाैकरी से संबंधित समस्याओं का समाधान मिलेगा. बच्चाें के संदर्भ में सुखदायक घटना घटित हाेगी.
 
संतान सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
16/02/2023 से 14/05/2023.
24/06/2023 से 24/07/2023
01/10/2023 से 17/10/2023
06/11/2023 से 28/12/2023
 
 वैवाहिक सुख
 
मीन राशि के लाेगाें के लिए वैवाहिक सुख एवं विवाहेच्छुकाें के विवाह की दृष्टि से पूरा वर्ष अच्छा रहेगा. विवाहेच्छुकाें के विवाह तय हाेने एवं घर में मंगल कार्य, शुभ कार्य हाेने की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा है. इस वर्ष घर में सुख शांति, समाधान का माहाैल रहेगा. मानसिक प्रसन्नता प्राप्त हाेगी. पूरे वर्ष साढ़े साती शुरू रहने तथा शनि के बारहवें स्थान में रहने के बावजूद संपूर्ण वर्ष गुरु अनुकूल है. अतः मीन राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष अवश्य अच्छा है. पारिवारिक जीवन में संतुष्ट रहेंगे. इस वर्ष निश्चित ताैर पर विवाहेच्छुकाें के विवाह हाेंगे. घर में मंगल कार्य संपन्न हाेगा. कार्य सिद्ध हाेने तथा घर में मंगल कार्य हाेने की दृष्टि से यह पूरा वर्ष अच्छा रहेगा.
 
निम्नलिखित कालावधि वैवाहिक सुख के लिए अच्छी रहेंगी
16/02/2023 से 12/03/2023
11/05/2023 से 05/07/2023
02/10/2023 से 17/10/2023
29/11/2023 से 28/12/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में वैवाहिक जीवन में मतभेद की आशंका है-
13/03/2023 से 09/05/2023
 
 यात्रा
 
यात्रा, तीर्थ-यात्रा, विदेश यात्रा की दृष्टि से मीन राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष बहुत सुखदायक है. इस वर्ष मीन राशि के लाेगाें के लिए तीर्थ-यात्रा पर जाने का याेग बनेगा. इस वर्ष कई विद्यार्थियाें काे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अवसर मिलेगा.
 उन्हें विदेश जाने और वीज़ा मिलने में काेई कठिनाई नहीं हाेगी. विदेश पहुंचने के बाद वहां भी काेई परेशानी नहीं हाेगी.उद्याेगपतियाें एवं व्यापारियाें के लिए भी आर्थिक लाभ की दृष्टि से विदेश यात्रा अच्छी रहेगी. इस वर्ष निश्चित ही तीर्थ यात्रा का याेग बनेगा एवं मानसिक प्रसन्नता, संतुष्टि मिलेगी.
 
यात्रा एवं तीर्थ यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
01/01/2023 से 11/03/2023
17/03/2023 से 30/03/2023
25/06/2023 से 23/07/2023
01/10/2023 से 17/10/2023
07/11/2023 से 27/12/2023
 
यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्र स्वरूप की रहेगी
16/11/2023 से 26/12/2023
 
 सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, लेखन, साहित्य
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि एवं अंगीकृत कार्याें में सफलता की दृष्टि से मीन राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष, विशेषतः 21/04/2023 के पहले का काल अच्छा रहेगा.साहित्य, लेखन, प्रकाशन, समाचारपत्र, कानून, मीडिया, कला, संगीत, नाटक आदि क्षेत्राें के लाेगाें के लिए यह कालावधि विशेष रूप से अच्छी रहेगी. कुल मिलाकर यह पूरा वर्ष बाैद्धिक विकास एवं वैचारिक प्रगति की दृष्टि से अच्छा रहेगा. मीन राशि के लाेगाें द्वारा काेई शाश्वत स्वरूप का कार्य हाेगा. आप अपने काम काे एक नया आयाम दे पाएंगे. नई दिशा, नया मार्ग दिखाई देगा. आपका जनसंपर्क बढ़ेगा, कई लाेगाें का सहयाेग मिलेगा. इस वर्ष आप अपने व्यक्तित्व की छाप छाेड़ पाएंगे. आपकाे आशा से अधिक अवसर मिलेंगे, प्रसिद्धि प्राप्त हाेगी. अब तक आप जिस अवसर की राह देख रहे थे, इस वर्ष में वह निश्चित रूप से मिलेगा. आप अपने कार्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर पाएँगे. इस वर्ष आपकाे कई लाेगाें का सहयाेग हासिल हाेगा. आपकाे वर्ष के अंत में इस बात से आनंद हाेगा कि आप इस वर्ष अच्छी सफलता हासिल कर पाए.
 
सुनहरे अवसर एवं प्रसिद्धि की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
12/02/2023 से 03/05/2023
11/05/2023 से 29/06/2023
02/10/2023 से 17/10/2023
06/11/2023 से 31/12/2023
 
 संबंधाें एवं आवक-जावक का ताल मेल
 
मनुष्य जीवन में कई समस्याएं हाेती हैं, आर्थिक समस्याओं के कारण मानसिक कष्ट भी हाेता है. हालांकि उससे भी अधिक कष्ट ताे परिवार में माता-पिता, भाई- बहन, बच्चे, काका, मामा, माैसी, मित्राें, अधीनस्थ कर्मचारियाें, व्यवसाय के साझेदार एवं नाैकरी में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियाें से संबंध निभाते समय हाेता है. कई वर्षाें से घनिष्ठ मित्र रहे व्यक्ति से यदि गलतफहमी के कारण संबंध बिगड़ जाएं ताे बड़ा मानसिक कष्ट हाेता है. परिवार की अन्य कठिनाइयाें, आर्थिक समस्याओं, नाैकरी से संबंधित समस्याओं आदि के संदर्भ में हम दूसरे लाेगाें से चर्चा कर सकते हैं ,बातचीत कर सकते हैं. हालांकि पारिवारिक संबंध इतनेकाेमल एवं भावुक हाेते हैं कि जरा सा ध्नका लगने पर इससे भावुक लाेगाें काे विशेष कष्ट हाेता है.
17/01/2023 से मीन राशि की साढ़ेसाती शुरू हाेने वाली है.
 
17/01/2023 के बाद शनि बारहवें स्थान में कुंभ राशि में जाएगा. शनि के बारहवें स्थान में रहना संताेषजनक नहीं रहेगा. इसके अतिरिक्त 17/01/2023 से अर्थात लगभग पूरे वर्ष ही साढ़े साती रहेगी. मित्राें एवं कर्मचारियाें से संबंध बिगड़ने की बड़ी आशंका है. गुरु की अनुकूलता हाेने के बावजूद बारहवें स्थान में शनि वैरागी प्रवृत्ति उत्पन्न करता है. अतः अध्यात्म, दान-धर्म, व्रत, पूजा, तीर्थ यात्रा, धार्मिक ग्रंथाें का पठन, नाम-स्मरण आदि की ओर आकर्षित हाेंगे. ऐसे में आर्थिक उन्नति एवं आर्थिक लाभ की ओर ध्यान कम रहता है. अतः मीन राशि के लाेगाें काे अपनी मनाेस्थिति ठीक रखने की ओर ध्यान देना हाेगा. वर्षभर गुरु अनुकूल रहने के कारण स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति में ज्यादा कष्ट नहीं हाेगा किंतु सभी बातें मन लायक ही हाें यह जरूरी नहीं. विशेषतः आर्थिक मामलाें में महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अच्छी तरह से विचार करें. आर्थिक निर्णय गलत हाेने की आशंका है. कुछ हित शत्रुओं द्वारा कष्ट दिए जाने की आशंका है. सेवकाें, नाैकराें, कर्मचारियाें का सहयाेग मिलने की संभावना कम है.
पारिवारिक जीवन बहुत कुछ सुचारू रूप से चलेगा, आर्थिक स्थिति भी ठीक रहेगी.
 
इसके बावजूद कुछ लाेगाें काे जीवन में कुछ कमी का एहसास हाेगा. इस कमी हाेने की भावना के कारण मानसिक कष्ट हाेने की आशंका है. यदि परिवार बड़ा हाे ताे उसमें मतभेद हाेने की आशंका है. अन्य लाभ, सहयाेग, अनपेक्षित लाभ, दूसराें से अपेक्षा न हाेते हुए भी उनकी सहायता मिलने आदि की दृष्टि से यह वर्ष ज्यादा अच्छा नहीं है. मीन राशि के लाेगाें काे इस वर्ष दूसराें से आशा करना छाेड़ देनी चाहिए. इस वर्ष किसी से सहायता की उम्मीद ने करें. मूलतः मीन राशि, आध्यात्मिक जीवन की ओर झुकाव वाली हाेती है. कुछ लाेग देवधर्म, धार्मिक ग्रंथाें का पठन, साहित्य, धार्मिक प्रवृत्ति, पूजा-अर्चना पर जाेर देते हैं. इस वर्ष इस तरह की धार्मिकता, आध्यात्मिक प्रवृत्ति एवं लाेगाें से दूर रहने की प्रवृत्ति अधिक रहेगी. घर गृहस्थी और लेन-देन की ओर ध्यान थाेड़ा कम रहेगा. अतः साढ़े साती में मानसिक स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता है.
 
 प्रतिष्ठा, मान-सम्मान
 
मीन राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष सार्वजनिक, राजनैतिक जीवन में सफलता, अधिकार एवं प्रतिष्ठा की दृष्टि से अच्छा, संताेषजनक है. 21/04/2023 के पहले किए गए आपके निर्णय सही सिद्ध हाेंगे. इस वर्ष आपके कार्याें पर गाैर किया जाएगा.
अपके अनुभवाें का फल मिलेगा. 21/04/2023 के बाद ही कालावधि में आपकाे मान-सम्मान, सामाजिक, राजनैतिक एवं सार्वजनिक क्षेत्राें में अधिकार एवं पद प्राप्त हाेंगे. नए अवसर प्राप्त हाेंगे. इस वर्ष काेई आपकी प्रगति के आड़े नहीं आ सकेगा. इस वर्ष आप उल्लेखनीय कार्य कर सकेंगे.
 
प्रतिष्ठा, मान-सम्मान की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
15/03/2023 से 15/05/2023
02/10/2023 से 17/10/2023
16/11/2023 से 26/12/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में विशेष ध्यान रखें-
01/07/2023 से 16/09/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
मीन राशि के लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि भाग्यशाली रहेंगी, जिसमें उम्मीद एवं उत्साह में वृद्धि हाेगी. अपेक्षित भेंट, मिलना- जुलना एवं पत्र-व्यवहार हाेगा. कई लाेगाें का सहयाेग मिलेगा, रुके हुए काम मार्गस्थ हाेंगे
17/01/2023 से 23/01/2023
14/02/2023 से 19/02/2023
13/03/2023 से 18/03/2023
09/04/2023 से 15/04/2023
06/05/2023 से 12/05/2023
03/06/2023 से 08/06/2023
30/06/2023 से 06/07/2023
28/07/2023 से 02/08/2023
24/08/2023 से 29/08/2023
20/09/2023 से 26/09/2023
17/10/2023 से 23/10/2023
14/11/2023 से 19/11/2023