शिवराज राक्षे ने जीता ‘महाराष्ट्र केसरी' खिताब

65वीं महाराष्ट्र केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में सोलापुर के महेंद्र गायकवाड़ को हराया

    15-Jan-2023
Total Views |
 
 
M1
 
 
पुणे, 14 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कोथरूड स्थित मामासाहेब मोहोल खेलनगरी में 65वीं महाराष्ट्र केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में नांदेड़ के शिवराज राक्षे ने सोलापुर के महेंद्र गायकवाड़ को हराकर ‘महाराष्ट्र केसरी' खिताब जीता. महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगिर परिषद के वे65ं अधिवेशन का समापन महाराष्ट्र केसरी प्रतियोगिता से हुआ. कोथरूड में पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल के संस्कृति प्रतिष्ठान की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. म हाराष्ट्र केसरी खिताब जीतने वाले शिवराज राक्षे को पांच लाख रुपए नकद, थार जीप और सम्मान की गदा पुरस्कार के रूप में दी गई. उपमहाराष्ट्र केसरी महेंद्र गायकवाड़ को ट्रैक्टर और ढाई लाख रुपए पुरस्कार दिया गया. मिट्टी और गद्दी विभाग के हर ग्रुप के विजेता को बुलेट और जावा जैसे गाडियां पुरस्कार के रूप में दिए गए
 
 
M1
 
 
. शिवराज राक्षे मूल रूप से राक्षेवाड़ी (तहसील खेड़, जिला पुणे) का निवासी है और कात्रज स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वस्ताद काका पवार और गोविंद पवार के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस करता है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरणसिंह, राज्य कुश्तीगिर परिषद के रामदास तड़स, खेलमंत्री गिरीश महाजन, पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान राहुल आवारे उपस्थित थे.
‘महाराष्ट्र केसरी' खिताब की कुश्ती लंबे समय तक नहीं चली. तीन मिनटों के पहले राउंड के पहले मिनट में राक्षे का डबल फोल्ड करने का प्रयास गायकवाड़ ने सफल नहीं होने दिया. दूसरे मिनट को राक्षे ने जोरदार प्रयास कर गायकवाड़ को हरा दिया. इससे पहले मिट्टी के ग्रुप से महेंद्र गायकवाड़ ने सोलापुर के सिकंदर शेख को और मैट ग्रुप से राक्षे ने 2020 के ‘महाराष्ट्र केसरी' विजेता नासिक के हर्षवर्धन सदगीर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.