सेंसेक्स में 168 अंकाें की गिरावट दर्ज !

17 Jan 2023 13:01:06
 
 

Sensex 
 
हफ्ते के पहले काराेबारी दिन यानी आज साेमवार (16 जनवरी) काे शेयर बाजार में गिरावट देखने काे मिली. सेंसेक्स 168 अंकाें की गिरावट के साथ 60,093 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 62 अंक फिसलकर 17,895 पर आ गया.सेंसेक्स के 30 शेयराें में से 15 में गिरावट रही. वहीं 15 शेयराें में ही तेजी देखने काे मिली. इन दिनाें साेने की चमक लगातार बढ़ रही है, और इसी का नतीजा है की साेना हर दिन नया हाई बना रहा है.आज साेमवार काे साेने ने फिर नया ऑल टाइम हाई बनाया है.इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसाेसिएशन (IBJ) की वेबसाइट के मुताबिक, 16 जनवरी काे सर्राफा बाजार में साेना 56 हजार 883 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले 13 जनवरी काे साेने ने पिछला हाई बनाया था, जाे 56 हजार 462 रुपए था.
Powered By Sangraha 9.0