सिर्फ 1 वाेट से चंडीगढ़ मेयर सीट जीती BJP

    18-Jan-2023
Total Views |
 
 

BJP 
 
कुल 29 वाेट पड़े; भाजपा काे 15, AAP के उम्मीदवार काे 14 वाेट मिल चंडीगढ़ नगर निगम के तीनाें पदाें पर भाजपा ने जीत हासिल की है. मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर पद पर आम आदमी पार्टी सिर्फ एक वाेट से हार गई. मंगलवार काे हुई वाेटिंग में कुल 29 वाेट पड़े. इसमें भाजपा काे 15 और आप काे 14 वाेट मिले.काेई क्राॅस वाेटिंग नहीं हुई. भाजपा के अनूप गुप्ता नए मेयर बने हैं. उन्हाेंने आम आदमी पार्टी के जसबीर लाडी काे सिर्फ 1 वाेट से हरा दिया. कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वाेटिंग से गैरहाजिर रहे. भाजपा की जीत में एक वाेट सांसद किरण खेर का भी रहा. शिराेमणि अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह ने वाेट नहीं डाला.
 
साल 2015 के बाद से कांग्रेस का काेई भी मेयर नहीं बन पाया है. वहीं, साल 2016 से लगातार इगझ का मेयर बनता आ रहा है. सीनियर डिप्टी मेयर पद भी भाजपा काे जीत हासिल हुई है. इसके चुनाव में भी कुल 29 वाेट ही पड़े. भाजपा के कंवरजीत राणा काे 15 वाेट मिले. आप की तरुणा मेहता काे 14 वाेट मिले. वहीं, डिप्टी मेयर के पद पर भाजपा के हरजीत सिंह ने AAP की सुमन शर्मा काे हरा दिया. चंडीगढ़ के नए मेयर अनूप गुप्ता ने मेयर की कुर्सी संभालने के बाद कहा कि पिछले मेयर की तरह उनका भी कार्यकाल विकास की दिशा में चलेगा.पिछली मेयर के कामाें और उपलब्धियाें काे आगे लेकर जाया जाएगा. चंडीगढ़ की स्वच्छता में और सुधार किया जाएगा.