दुनिया की नंबर एक वनडे टीम से भिड़ेगा भारत

18 Jan 2023 14:35:50
 
 
Cricket
 
श्रीलंका काे क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम का मनाेबल बढ़ा श्रीलंका काे क्लीन स्वीप करने के बाद भारत अब तीन मैचाें की एकदिवसीय (वनडे) शृंखला में दुनिया की नंबर एक वनडे टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगा, जिसकी शुरुआत यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर बुधवार काे हाेगी.इस वर्ष भारत में विश्वकप की मेजबानी करने वाला है. भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज राेहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट काेहली के बल्लाें से रन निकलना टीम के लिये अच्छे संकेत हैं, हालांकि राेहित अपनी शुरुआत काे अब बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे.काेहली (दाे) और गिल ने जहां श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़े, वहीं राेहित क्रमश: 83, 17 और 42 के स्काेर तक ही पहुंच सके.विश्व कप 2019 के नाै मैचाें में पांच शतक जड़ने वाले राेहित ने 502 दिनाें से 100 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है और वह इस सीरीज में शतक का सूखा खत्म करना चाहेंगे.
 
साल 2022 के बाद से एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर का चाेट के कारण टीम से बाहर हाेना जहां भारत के लिये बुरी खबर है.वहीं सूर्यकुमार यादव के पास एक माैका है जिस पर वह पूरी तरह से खरे उतरने का प्रयास करेंगे. ताकि वह खेल के इस प्रारूप में खुद काे साबित कर सकें.टी20 में अपना लाेहा मनवा चुके इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट की 16 पारियाें में 29.85 की औसत से सिर्फ 388 रन बनाये हैं.अय्यर की अनुपस्थिति में अगर सूर्यकुमार काे मध्यक्रम में माैका मिलता है ताे वह इसका पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.माेहम्मद शमी, माेहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने तेज गेंदबाजी में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि टीम प्रबंधन एकाध मैच में शार्दुल ठाकुर काे भी आज़मा सकता है, जाे बल्लेबाजी में गहराई भी प्रदान करते हैं.
Powered By Sangraha 9.0