धर्मशाला में भारत vs आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच

    20-Jan-2023
Total Views |
 
 

HPC 
15 फरवरी से टिकटाें की ऑनलाइन बुकिंग, अंतिम सप्ताह में स्टेडियम से खरीद सकेंग हिमाचल के कांगड़ा स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च के पहले सप्ताह में हाेने वाले भारतआस्ट्रेलिया मैच के टिकटाें की ऑनलाइन सेल 15 फरवरी से शुरू हाे जाएगी.क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे. वहीं, फरवरी के अंतिम सप्ताह में स्टेडियम के बाहर काउंटर से भी ऑफलाइन टिकटाें की बिक्री शुरू हाे हाेगी. टेस्ट मैच के आयाेजन काे लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चली हुई हैं.मैच के दाैरान बारिश हाेने के बाद जल्द मैदान काे सुखाने के लिए HPC ने यूराेपीय तकनीक सब एयर काे अपनाया है.इस तकनीक से बारिश बंद हाेने के बाद 15 से 20 मिनट के भीतर ही ग्राउंड दाेबारा से मैच खेलने के लिए तैयार हाे जाएगा.भारत में इस तकनीक काे अपनाने वाला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दूसरा क्रिकेट ग्राउंड बना है. इससे पहले बैंग्लुरु में इस तकनीक काे अपनाया गया था.
 
वहीं, स्टेडियम में दर्शक दीर्घा में लगी कुर्सियाें का मरम्मत का कार्य जाेराें पर चला हुआ है. साथ ही मैच के आयाेजन काे लेकर अन्य व्यवस्थाओं काे भी एसाेसिएशन की ओर से पूरा किया जा रहा है. मैच के दाैरान बारिश बाधा न बने, इसके लिए बारिश के देवता के द्वार भी कझउ विशेष पूजा-अर्चना करवाएगा.पर्यटकाें की एंट्री हाेगी बंद फरवरी के अंतिम सप्ताह में यह आयाेजन इंद्रूनाग मंदिर खनियारा में हाेगा. HPC के जाॅइंट सेक्रेटरी विशाल शर्मा ने बताया कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री 15 फरवरी से शुरू हाे जाएगी. साथ ही फरवरी के अंतिम सप्ताह में काउंटर पर भी टिकट बिक्री शुरू हाेगी.इसके बाद स्टेडियम की खूबसूरती निहारने के लिए आने वाले पर्यटकाें की एंट्री भी बंद हाे जाएगी.उन्हाेंने बताया कि 15 फरवरी तक मैदान तैयार हाे जाएगा.अन्य व्यवस्थाओं काे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.