विवाहिता को हड्डियों का पावडर खिलाया

20 Jan 2023 10:30:05
 
aghori
 
 
 
पुणे, 19 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
  
बिजनेस में प्रगति और संतान नहीं होने के कारण अघोरी क्रिया कर हड्डियों को पावडर खिलाने का मामला उजागर हुआ है. आरोपियों ने विवाहित को मृत व्यक्ति की हड्डियों का पावडर, उल्लू के पैर और मुर्गी के सिर की अघोरी पूजा कर उसकी राख को विवाहिता को पिलाया. इस मामले में सिंहगढ़ रोड पुलिस ने महिला के ससुराल के लोगों पर विवाहिता के प्रताड़ित करने के साथ ही नरबलि, अमानवीय अघोरी प्रथा और जादू टोना विरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया गया. पीड़ित महिला की शिकायत के अनुसार पति जयेश पोकले, देवर श्रेयस पोकले, देवरानी ईशा पोकले, ससुर कृष्णा पोकले, सास प्रभावती पोकले, दीपक जाधव और बबिता जाधव पर केस दर्ज किया गया. यह मामला विवाहिता के ससुराल धायरी और निगड़ी में 27 अप्रैल 2019 से चल रहा था. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला से शादी के बाद से ही पति और घर के लोगों ने कई बार पैसों की मांग की.
 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी महिला ने बीई कम्प्यूटर की शिक्षा ग्रहण की है. उसका विवाह 27 अप्रैल 2019 को हुआ था. ससुराल वालों ने शादी में मिले गहने मायके से लाने का दबाव डालकर विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. घर की आर्थिक प्रगति और महिला को बेटा हो, इसके लिए सास-ससुर, देवर-देवरानी ने जादू- टोना करके अघोरी पूजा की. विवाहिता के ससुराल के लोग प्रत्येक अमावस्या को इकट्ठा होकर काले कपड़े पहनकर तलघर के एक कमरे में यह पूजा करते थे. कोरोना काल में ससुर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी.
इसके कारण 22 मई को अमावस्या के दिन उन्होंने यह पूजा रखी. एक अमावस्या को सभी लोग श्मशान भूमि गए और वहां जले हुए शवों की कुछ हड्डियां और राख लेकर आए और उनकी घर पर पूजा की. इस राख को शिकायर्ता को पीने के लिए दी. इसके बाद 11 फरवरी 2021 को भी देवरानी के निगड़ी स्थित घर पर भी ऐसी ही पूजा की. इसके लिए मरे हुए व्यक्ति के बाल, हड्डियां, उल्लू के पैर और मुर्गी का धड़ देवरानी के माता-पिता लेकर आए थे. इसके बाद एक तांत्रिक महिला ने अघोरी पूजा की तथा उसके बाद हड्डियों का पावडर बनाकर महिला को पीने के लिए दिया. जब उसने मना कर दिया तो देवरानी के पिता ने पिस्तौल से धमकाकर उसे पीने के लिए दिया. यह घटना तीन-चार बार होने पर महिला को बैचेनी और उल्टियां होने लगी. उसके बाद उसे बांझ कहकर ताने मारने लगे और तेरे कारण हमारी प्रगति नहीं हो रही है, ऐसा आरोप लगाने लगे. ऐसी ही एक रात उसे झरने के नीच नहाने के लिए भी मजबूर किया. इसके बाद 26 मई 2022 को घर से निकाल दिया. इसके बाद महिला ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
 
अब तक मायकेवालों ने करोड़ों रुपए दिए...
 
ससुराल वालों ने सगाई में आई 45 महिलाओं को चांदी की बिछियां देने के लिए मजबूर किया और शादी में 80 तोला सोने के गहने और साढ़े पांच लाख की सेलेरियो कार देने की मांग की. जो उसके मायके वालों ने दी. इसके बाद भी प्रत्येक त्यौहार पर वे कुछ न कुछ मांग करते रहते थे. सोने की चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी सहित 25 से 30 तोला सोने के गहने पति को तथा 50 से 55 तोला सोने के गहने फरियादी को दिए थे. इसके बाद जून 2020 में गाड़ी खरीदने के लिए 10 लाख रुपए थी दिए थे.
Powered By Sangraha 9.0