वार्षिक राशि भविष्य 2023 : कन्या राशि वालों के लिए साधारण रहने वाला है ये साल

21 Jan 2023 15:29:43
 
 
Virgo
 
पुणे -
 
स्वास्थ्य
इस साल स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें.
इस वर्ष आपको कोई बड़ी बीमारी नहीं होगी.
नाजुक तबीयत वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
 
व्यवसाय, उद्योग एवं वित्तीय स्थिति
व्यवसाय की दृष्टि से कन्या राशि के लोगों के लिए यह वर्ष संतोषजनक है.
प्लॉट, संपत्ति, वाहन, बिल्डर्स, डेवलपर्स, कॉंट्रैक्टर्स एंड सप्लायर्स आदि व्यवसाय से संबंधित लोगों को विशेष सफलता मिलेगी.
इस वर्ष आपको सेवकों, नौकरों एवं कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त होगा.
इस वर्ष अधिक शत्रु पीड़ा की संभावना नहीं है.
 
नौकरी
कन्या राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष साधारण है. ज्यादा बड़ी सफतला की आशा न करें.
कुछ लोगों को स्थानांतरण की समस्या का सामना करना पड़ेगा.
नौकरी में मानसिक क्लेश होना, स्थानांतरण की समस्या, स्वास्थ्य खराब होने आदि की आशंका है.
इस वर्ष नौकरी में आप के वैचारिक तरीकों के गलत साबित होने, निर्णय गलत साबित होने की भी आशंका है.
 
संपत्ति
संपत्ति एवं निवेश की दृष्टि से कन्या राशि के लोगों के लिए यह वर्ष संतोषजनक है.
जिन्हें फ्लैट, बंगला, प्लॉट लेना हो उनके लिए निम्नलिखित कालावधि सुखदायी रहेगी.
संपत्ति की दृष्टि से यह वर्ष अनुकूल नहीं है किंतु बहुत प्रतिकूल भी नहीं है, यानी साधारण है .
 
संतान सुख
संतान सुख, बच्चों की प्रगति, उनके स्कूल-कॉलेज की सफलता, नौकरी-व्यवसाय के अवसर के लिए यह वर्ष साधारण है.
इस वर्ष विद्यार्थियों को अत्यंत परिश्रम करना होगा.
नौकरी, पदोन्नति, स्कूल-कॉलेज में प्रवेश, परीक्षा के परिणाम, नौकरी में पदोन्नति, व्यवसाय-वृद्धि आदि के संदर्भ में बच्चों से अधिक आशा न करें.
 
वैवाहिक सुख
वैवाहिक सुख, विवाहेच्छु्कों के विवाह की दृष्टि से सुखदायक सिद्ध होगी.
विवाहेच्छु्क युवक-युवतियों की सगाई, विवाह एवं किसी भी शुभ कार्य के लिए अनुकूल है.
वैवाहिक जीवन में मतभेद की आशंका है.
 
यात्रा
यात्रा, तीर्थ-यात्रा की दृष्टि से यह वर्ष संतोषजनक है.
यात्रा, तीर्थ-यात्रा, विदेश यात्रा के लिए विशेष अनुकूल है.
तीर्थ यात्रा के विशेष योग बनेंगे.
 
प्रतिष्ठा, मान-सम्मान
कन्या राशि के लोगों के लिए सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन में सफलता, अधिकार पद एवं मान-सम्मान की दृष्टि से यह वर्ष साधारण रहेगा.
अधिकार एवं मान-सम्मान की अपेक्षा न करें.
इस वर्ष जो भी कार्य करेंगे, उसका लाभ अगले वर्ष होगा.
Powered By Sangraha 9.0