रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में दिल्ली ने 42 साल बाद मुंबई काे हराया

    21-Jan-2023
Total Views |
 

trophy 
 
दिल्ली ने शुक्रवार काे रणजी ट्राॅफी के एलीट ग्रुप-बी मुकाबले में मुंबई काे आठ विकेट से हरा कर 42 साल का सूखा खत्म किया.
मुंबई ने दिल्ली के सामने 95 रन का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने चाैथे दिन दाे विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. दिल्ली ने इससे पहले 1980 में मुंबई काे रणजी ट्राॅफी मुकाबले में मात दी थी.यह 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई के खिलाफ दिल्ली की कुल दूसरी जीत है.इस ऐतिहासिक विजय की ओर कदम बढ़ाते हुए दिल्ली ने चाैथे दिन की शुरुआत में ही मुंबई के आखिरी बल्लेबाज काे आउट कर दिया. ऋतिक शाैकीन ने 11वें नंबर के बल्लेबाज राॅयस्टन डियास काे पगबाधा आउट किया जिसके बाद दिल्ली बल्लेबाजी करने उतरी.
 
दिल्ली की पारी की शुरुआत करने आए अनुज रावत ने अपनी पहली तीन गेंदाें पर ही दाे चाैके और एक छक्का जड़ा, हालांकि चाैथी गेंद पर वह आउट हाे गये. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाैकीन ने भी दिल्ली की आक्रामकता कम नहीं हाेने दी और ओवर की आखिरी गेंद पर चाैका जड़ दिया.पहली पारी में 45 रन का महत्वपूर्ण याेगदान देने वाले ऋतिक ने दूसरी पारी में 39 गेंदाें पर पांच चाैकाें और एक छक्के की बदाैलत नाबाद 36 रन बनाते हुए सलामी बल्लेबाज वैभव शर्मा के साथ 69 रन की साझेदारी की. वैभव ने 49 गेंदाें पर चार चाैकाें और एक छक्के के साथ 36 रन का याेगदान दिया. उनके आउट हाेने के बाद विकेट पर उतरे नितीश राणा ने छक्का लगाकर दिल्ली