पर्वतीय इलाकाें से लाखाें रुपये चरस की तस्करी करने वाले दाे गिरफ्तार

23 Jan 2023 19:05:25
 
 


Drugs
 
 
 
उत्तराखंड के अल्माेड़ा में पुलिस ने ढाई किलाेग्राम चरस के साथ दाे तस्कराें काे गिरफ्तार किया है. आराेपी ग्रामीण क्षेत्राें से चरस एकत्र कर तराई में बेचने के लिये ले जा रहे थे.प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम काे मुखबिर से चरस तस्करी की सूचना मिलीअल्माेड़ा पुलिस और एसओजी की टीम ने तस्कराें काे पकड़ने के लिए शनिवार रात काे लाेधिया बैरियर के पास जाल बिछाया था.रणनीति के अनुसार दाेनाें तस्कर जीवन सिंह और प्रकाश सिंह बिष्ट निवासीगण ग्राम परवड़ा, तहसील धारी, जनपदनैनीताल पुलिस के जाल में फंस गए.
 
दाेनाें काे तत्काल माैके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. आराेपियाें के पास से लगभग ढााई लाख रुपये की चरस बरामद हुई है. आराेपियाें के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियाेग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.आराेपियाें ने बताया कि वह बरामद चरस काे आसपास के सस्ते दामाें में खरीद कर लाए हैं और तराई में बेचने के लिये ले जा रहे थे.इससे उन्हें अच्छी खासी आय हाे जाती है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज राय की ओर से पुलिस टीम काे पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया है.
Powered By Sangraha 9.0