पनवेल क्रिकेट एकेडमी टीम की दूसरी जीत

    23-Jan-2023
Total Views |
 
 
 
Panvel
 
क्रिक चैलेंजर्स द्वारा आयाेजित अनिकेत वर्टी ट्राॅफी टी-20 चैम्पियनशिप अंडर-12 बाॅयज क्रिकेट टूर्नामेंट में पनवेल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अपने विराेधियाें काे हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. नासिक जिमखाना की टीम ने औरंगाबाद की एमजीएम क्रिकेट एकेडमी की टीम काे हराकर अपने जीत के सफर की शुरुआत की.येवलेवाडी के बापूसाहेब शेलार क्रिकेट ग्राउंड (ब्रिलियंट्स स्पाेर्ट्स एकेडमी) में चल रहे टूर्नामेंट में नासिक जिमखाना की टीम ने श्रेयस हेकरे के 67 रन के दम पर एमजीएम क्रिकेट एकेडमी औरंगाबाद काे 56 रन से हराया.पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस हेकरे ने 67 रन और श्री बाॅम्बले ने 24 रन बनाकर टीम काे 146 रनाें की चुनाैती दी. इसका पीछा करने उतरी एमजीएम क्रिकेट एकेडमी की पारी 90 रन पर सिमट गई. शिवम शर्मा (2-9) और श्री बाेम्बले (2-17) ने सटीक गेंदबाजी कर टीम की जीत आसान कर दी.पनवेल क्रिकेट अकादमी ने 11.4 ओवर में चुनाैती पूरी की और श्रेय पाटिल (नाबाद 21 रन) और आर्य मराठे (29 रन) की बल्लेबाजी की ताकत से आसानी से जीत हासिल की.
 
स्काेर बाेर्ड
 नासिक जिमखाना : 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन (श्रेयस हेकरे 67 (53, 10 चाैके, 1 ओवर, श्री बाेम्बले 24, जीवन वर्डे 2-15, आदित्य सुरादकर 2-21)
 एमजीएम क्रिकेट अकादमी, औरंगाबाद : 20 ओवर में 10 ओवर 90 रन बाई फाॅल (स्वरित दरक 12, जीवन वर्दे 11, शिवम शर्मा 2-9, श्री बाेम्बले 2-17), मैन ऑफ द मैच : श्रेयस हेकरे;
 एमजीएम क्रिकेट अकादमी, औरंगाबाद : 20 ओवर में 7 विकेट पर 87 रन (शर्व साेवानी नाबाद 32, स्वरित दारक 14, तनीषा शर्मा 2-9, आर्य मराठे 1-12), पनवेल क्रिकेट अकादमी : 11.4 ओवर में नाबाद 89 रन (श्रेय पाटिल नाबाद 21, आर्य मराठे 29); मैन ऑफ द मैच : आर्य मराठे.