देशभर में काेराेना से स्वस्थ लाेगाें की संख्या में हुई वृद्धि

    24-Jan-2023
Total Views |
 
 

corona 
 
देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 118 मरीजाें ने काेराेना काे मात दी है, जिससे इस महामारी से निजात पाने वालाें की कुल संख्या बढ़कर 4,41,49,346 हाे गयी है.स्वस्थ हाेने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने साेमवार काे बताया कि सुबह सात बजे तक 220.28 कराेड़ से अधिक टीके दिये जाचुके हैं.मंत्रालय ने बताया कि देश में काेराेना के सक्रिय मामले घटकर 1,934 रह गए हैं और इसी अवधि में काेराेना वायरस(काेविड-19) संक्रमण से एक मरीज की माैत हुई है, जिससे मृतकाें की संख्या 5,30,735 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है.
 
देश में पिछले 24 घंटे में पांच राज्याें और एक केन्द्र शासित प्रदेश में काेराेना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्याें एवं केंद्रशासित प्रदेशाें में इनकी संख्या में कमी आयी है.राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में तीन सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 13 रह गयी. इस महामारी से अब तक 19,80,812 लाेग स्वस्थ हाे चुके हैं और अभी तक 26,522 मरीजाें की मृत्यु हाे चुकी है.पिछले 24 घंटाें में दक्षिण भारत के केरल में 12 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,223 रह गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालाें की कुल संख्या बढ़कर 67,56,656 तक पहुंच गयी है और मृतकाें का आंकड़ा 71,572 पर बरकरार है.