हेमंत पाटिल अकादमी, इवानाे इलेवन द्वारा ‘जीत की हैट्रिक’

    27-Jan-2023
Total Views |
 
 
 

Hat-trick 
 
पुनीत बालन ग्रुप द्वारा आयाेजित दूसरे ‘इंद्राणी बालन विंटर टी20 लीग’ क्रिकेट टूर्नामेंट में हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी और इवानाे इलेवन ने अपनी-अपनी टीमाें काे हराकर जीत की हैट्रिक लगाई.सहकारनगर के शिंदे हाईस्कूल मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी ने संदीप शिंदे की आतिशी पारी के दम पर न्युट्रीलिशियस टीम काे 68 रन से हरा दिया. हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 190 रन की चुनाैती पेश की.स्वप्निल फुलपगर (43 रन), अमेय श्रीखंडे (44 रन), संदीप शिंदे (21 रन) ने टीम का स्काेर बड़ा किया. इस चुनाैती का पीछा करते हुए पाेषक टीम की पारी 122 रन पर समाप्त हाे गई.
 
हेमंत पाटिल की टीम के क्षितिज कबीर (3-12), संदीप शिंदे (3-24) और हरि सावंत (2-23) ने अपनी सटीक गेंदबाजी से टीम की जीत आसान कर दी.शुभम हरकल की 125 रनाें की पारी की बदाैलत इवानाे इलेवन ने वालेकर स्पाेर्ट्स काे 141 रनाें से हरा दिया. इवानाे इलेवन ने पहली बार बल्लेबाजी करते हुए 224 रनाें का पहाड़ खड़ा कर दिया. शुभम हरकल ने 71 गेंदाें पर 19 चाैकाें और 5 छ्नकाें की मदद से 125 रन बनाए.निखिल जाेशी ने नाबाद 65 रन बनाए.दाेनाें ने दूसरे विकेट के लिए 82 गेंद में 161 रन की साझेदारी कर टीम के लिए बड़ा स्काेर खड़ा किया. इस चुनाैती का सामना करते हुए वालेकर स्पाेर्ट्स की पारी 83 रनाें पर सिमट गई.
 
स्काेरबाेर्ड:- हेमंत पाटिलक्रिकेट अकादमी: 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 (स्वप्निल फुलपगर 43, अमेय श्रीखंडे 44, हरि सावंत 23, रितुराज धुलगुडे 26, संदीप शिंदे 21, वैभव विभूते 2-22) न्युट्रीलिशियस टीमः 18.1 ओवर में 10विकेट पर 122 (ऋषिकेश राउत 33, आत्मान पाेर 18, क्षितिज कबीर 3-12, संदीप शिंदे 3-24, हरि सावंत 2-23); मैन ऑफ द मैच : संदीप शिंदे.इवानाे इलेवन : 20 ओवर में 2 विकेट पर 224 (शुभम हरकल 125 (71, 19 चाैके, 5 छक्के), निखिल जाेशी नाबाद 65 (34, 7 चाैके, 3 छक्के); (साझेदारी : शुभम और निखिल 161 (82)दूसरे विकेट के लिए वालेकर स्पाेर्ट्स : 20 ओवर में 8 विकेट पर 83 (स्वराज फाल्के 36, सागर सिंह 3-23, अजिंक्य थेटे 2-9); मैन ऑफ द मैच : शुभम हरकल.