देश में फास्टैग फीस प्लाजा की संख्या बढ़ाने की तैयारी

    28-Jan-2023
Total Views |
 
 

Fasttag 
 
टाेल बढ़ने का फायदा सरकार काे हाेगा:वाहन मालिकाें के समय में बचत हाेगी नेशनल हाई-वे पर टाेल प्लाजा पर बिना रुके यात्रा के लिए फास्टैग सुविधा वाहन मालिकाें काे दी जा रही है. इस सेवा का और विस्तार करने की याेजना के तहत फास्टैग फीस प्लाजा की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इससे वाहन मालिकाें के समय में बचत हाेगी ताे वहीं फास्टैग से टाेल कलेक्शन बढ़ने का फायदा सरकार काे हाेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कैलेंडर वर्ष 2023 में देशभर में फास्टैग फीस प्लाजा की संख्या बढ़ाकर 2,000 कर सकता है.फास्टैग के इस्तेमाल ने हाई-वे फीस प्लाजा पर वेटिंग टाइम काे काफी कम कर दिया है.इससे वाहन चालकाें काे आसानी हुई है.जबकि, हाई-वे पर वाहन चालकाें द्वारा फास्टैग के अनुपालन से टाेल संचालन में और अधिक दक्षता आई है.नेशनल हाई-वे के साथ ही विभिन्न फीस प्लाजा पर इलेक्ट्राॅनिक टाेल कलेक्शन सिस्टम से पारदर्शिता आई है.
 
इसके चलते हाई-वे इंफ्रास्ट्रक्चर, एसेट रिसाइक्लिंग में निवेश के लिए इनवेस्टर्स काे प्रभावित किया है. इसकाे ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग 1मंत्रालय देशभर में फास्टैग फीस प्लाज की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कैलेंडर वर्ष 2022 में फास्टैग के जरिए इलेक्ट्राेनिक टाेल कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं. मंत्रालय के अनुसार टाेल कलेक्शन में 46 फीसदी की बढ़ाेतरी हुई है जाे अब 50,855 कराेड़ रुपये हाे गया है. जबकि, कैलेंडर वर्ष 2021 में टाेल कलेक्शन केवल 34,778 कराेड़ रुपये था.अनुमान है कि कैलेंडर वर्ष 2023 रुपये करने की याेजना है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय फास्टैग के जरिए इलेक्ट्राॅनिक टाेल कलेक्शन आंकड़ा बढ़ाने और वाहन मालिकाें के समय में बचत करने के लिए फास्टैग फीस प्लाजा की संख्या बढ़ा सकता है. अनुमान है कि कैलेंडर वर्ष 2023 में फास्टैग फीस प्लाजा की संख्या बढ़कर 2,000 के पार हाे सकती है.बता दें कि वर्तमान में देशभर में फास्टैग सक्षम शुल्क प्लाजा की कुल संख्या 1,181 है. इसमें 323 राज्य राजमार्ग शुल्क प्लाजा भी शामिल हैं.