एमपी के 33 जिलाें में बारिश से ठंड और बढ़ी

    28-Jan-2023
Total Views |
 
 

MP 
 
हिमाचल में बर्फबारी से 263 सड़कें बंद: यूपी-राजस्थान समेत 7 राज्याें में कंपकंपी बढ़ी देश में एक बार फिर बारिश का दाैर शुरू हाे गया है. गुरुवार काे चझ के 33 जिलाें में बारिश हुई. तेज बारिश और खराब माैसम की वजह से उज्जैन में 8वीं और शाजापुर में 5वीं तक के बच्चाें की आज छुट्टी घाेषित कर दी गई.हिमाचल प्रदेश के किन्नाैर और लाहाैल स्पीति में गुरुवार काे 2 जगह एवलाॅन्च हुआ.प्रदेश में भारी बर्फबारी से 263 सड़कें बंद हाे गई हैं. वहीं, माैसम विभाग के मुताबिक, णझ-राजस्थान समेत 7 राज्याें में कल से बारिश हाे सकती है. विभाग का कहना है कि 28 से 30 जनवरी तक इन राज्याें के कई जिलाें में पानी गिरने की संभावना है. राजस्थान में 28 जनवरी से एक बाद फिर बारिश का दाैर शुरू हाे सकता है. माैसम विभाग ने इस बार बारिश के साथ जयपुर समेत 13 जिलाें में ओले गिरने की भी आशंका जताते हुए इन जिलाें के लिए यलाे अलर्ट जारी किया है.
 
दाे दिन बाद एक वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के एक्टिव हाेने से माैसम में ये बदलाव हाेगा. इसका असर 29 जनवरी काे भी प्रदेश के कई हिस्साें में रहेगा.चूरू में आज न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ. यहां एक दिन पहले तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस पर था. इसी तरह फतेहपुर का तापमान भी 4 डिग्री सेल्सियस गिरा. इसी तरह गंगानगर में तापमान 7.4 से गिरकर 5 पर और चित्ताैड़गढ़ में तापमान 8.5 से गिरकर 6.8 पर पहुंच गया. मध्यप्रदेश के कई जिलाें में गुरुवार रात में बारिश का दाैर जारी रहा. तेज बारिश और खराब माैसम की वजह से उज्जैन में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलाें की आज छुट्टी घाेषित की गई है. शाजापुर में भी आज 5वीं तक की छुट्टी घाेषित की गई है. कलेक्टर दिनेश जैन ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं. गुरुवार काे इंदाैर सबसे ठंडा रहा.