वार्षिक राशि भविष्य 2023 : कुंभ राशि वाले इस साल स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान

    30-Jan-2023
Total Views |
 
 
Aquarius
 
पुणे - 
 
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टि से कुंभ राशि के लोगों के लिए अच्छा है हालांकि जिम्मेदारी बढ़ेगी.
थोड़ी मानसिक चिंता रहेंगी.
किसी न किसी बात से बेचैन रहेंगे.
पारिवारिक जीवन नौकरी में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. साढ़े साती से थोड़ा बहुत कष्ट बढ़ेगा.
 
व्यवसाय, उद्योग एवं वित्तीय स्थिति
कुंभ राशि के लोगों के लिए व्यवसाय, व्यापार, उद्योग एवं आर्थिक स्थिति की दृष्टि से 21अप्रैल के पहले की कालावधि बहुत अच्छी है.
इस कालावधी में कारोबार बढ़ेगा. इस कालखंड में आप कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
इस दौरान आर्थिक स्थिति अच्छी रहेंगी.
मार्केट एवं शेयर्स का अभ्यास कर, सर्वांगीण विचार कर जोखिम उठाई जा सकती है.
 
नौकरी
कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष संतोषजनक है.
पदोन्नति मिलने की बड़ी संभावना है.
साथ ही वेतनवृद्धि की भी संभावना है.
इस कालावधि में आपकी प्रगति में कोई बाधा नहीं आएगी.
 
संपत्ति
कुंभ राशि के लोगों के लिए संपत्ति, निवेश, प्लॉट, फ्लैट, वाहन खरीदी की दृष्टि से यह वर्ष संतोषजनक है.
संपत्ति का लेन-देन एवं वाहनों की खरीदारी करने में ज्यादा कठिनाइयां नहीं आएंगीं.
नवंबर से दिसंबर के बीच संपत्ति के लेन-देन से विशेष रुप से बचें.
 
संतान सुख
कुंभ राशि के लोगों के लिए संतानसुख, बच्चों की प्रगति, उनके स्कूल- कॉलेज में सफलता, नौकरी- व्यवसाय में अवसर आदि अच्छा है.
बच्चों के नौकरी-व्यवसाय की समस्याओं का निवारण होगा.
स्कूल कॉलेज में प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम आदि संतोषजनक रहेंगे.
 
वैवाहिक सुख
वैवाहिक सुख, विवाहेच्छुकों के विवाह की दृष्टि से कुंभ राशि के लोगों के लिए यह वर्ष मिश्रित स्वरूप का रहेगा.
हालांकि विवाहेच्छुकों के विवाह तय होने एवं संपन्न होने की दृष्टि से पूरा वर्ष अच्छा है.
विवाह की दृष्टि से आवश्यक अनुकूलता वर्षभर है हालांकि वैवाहिक जीवन में थोड़े-बहुत मतभेद रहेंगे.
जिनके वैवाहिक जीवन में पहले से मतभेद हैं, वे बढ़ेंगे. पति-पत्नी में से किसी एक की तबीयत बिगड़ने की आशंका है.
 
यात्रा
कुंभ राशि के लोगों के लिए यात्रा, तीर्थ-यात्रा, विदेश यात्रा की दृष्टि से यह वर्ष संतोषजनक है.
इस वर्ष बार-बार यात्रा, तीर्थ यात्रा एवं विदेश यात्रा के योग बनेंगे.
व्यापारी, व्यवसायी एवं उद्योगों के लिए आर्थिक लाभ की दृष्टि से अथवा कुछ नया सीखने की दृष्टि से 21 अप्रैल के पहले की कालावधी अच्छी है.
उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं व्यवसायियों की यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी.
विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा.
 
प्रतिष्ठा, मान-सम्मान
सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन में सफलता, प्रतिष्ठा, अधिकार, एवं मान-सम्मान की दृष्टि से कुंभ राशि के लोगों के लिए 21 अप्रैल के पहले की कालावधी ज्यादा अच्छी है.
इस कालावधी में सार्वजनिक कार्य, राजनीति, शैक्षणिक कार्य, सहकारिता आदि क्षेत्रों में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.
मान-सम्मान के योग बनेंगे. अधिकार एवं पद निश्चित ही प्राप्त होंगे. विरोधियों की कार्रवाइयों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.