सनातन धर्म से छेड़छाड़ मतलब मानवता से खिलवाड़ : CM याेगी

31 Jan 2023 14:46:43
 
 

CM 
 
महाराष्ट्र के जलगांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने साेमवार काे कहा कि दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म सनातन के साथ छेड़छाड़ करने का मतलब मानवता के साथ खिलवाड़ करना है. अखिल भारतीय हिंदू गाेर, बंजारा एवं लबाना समुदाय के कुंभ के समापन समाराेह काे संबाेधित करते हुए याेगी ने यहां कहा, हम सभी काे सनातन धर्म पर गाैरव की अनुभूति करनी चाहिए. दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म, दुनिया में मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. सनातन धर्म के साथ छेड़छाड़ करने महाराष्ट्र के जलगांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने साेमवार काे कहा कि दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म सनातन के साथ छेड़छाड़ करने का मतलब मानवता के साथ खिलवाड़ करना है. अखिल भारतीय हिंदू गाेर, बंजारा एवं लबाना समुदाय के कुंभ के समापन समाराेह काे संबाेधित करते हुए याेगी ने यहां कहा, हम सभी काे सनातन धर्म पर गाैरव की अनुभूति करनी चाहिए.
 
दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म, दुनिया में मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. सनातन धर्म के साथ छेड़छाड़ करने उनकी मंशा कभी सफल नहीं हाेने वाली है.कुंभ सम्मेलन में आए पचास हजार लाेगाें काे संबाेधित करते हुए उन्हाेंने कहा कि जाे सभी प्रकार की कामनाओं और सिद्धियाें की पूर्ति कर दे, वही कुंभ का भाव है. बंजारा कुंभ ने यह साबित कर दिया है कि वाे भारत माता की रक्षा करने, उसके पूज्य संताें, ऋषियाें, महापुरुषाें और क्रांतिवीराें के संकल्प काे अब धर्मजागरण के माध्यम से सिद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचाने का कार्य करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, हम साैभाग्यशाली हैं कि हमने विश्व काे मानवता की राह दिखाने वाले भारत में जन्म लिया है. इसके अलावा दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म जाे दुनिया में मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है, उसमें जन्म लेने का साैभाग्य हम सबकाे प्राप्त हुआ है.
Powered By Sangraha 9.0