नासिक सहित राज्य की 5 विधानपरिषद सीटाें हेतु मतदान संपन्न

    31-Jan-2023
Total Views |
 
 

Election 
विपक्ष और मुख्यमंत्री शिंदे व डिप्टी सीएम फडणवीस की साख दांव पर : 2 फरवरी काे परिणाम नासिक सहित राज्य की पांच विधान परिषद सीटाें के लिए साेमवार 30 जनवरी काे मतदान संपन्न हुआ. इस अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहाैल में पूरी हुई.दाे फरवरी काे चुनाव परिणाम आएंगे. जिन विधान परिषद क्षेत्राें के लिए चुनाव हुए उनमें औरंगाबाद 86%, नासिक 48.28%, अमरावती 49.7%, नागपुर 86.23, काेंकण में सर्वाधिक 91.02% मतदान हुआ. विपक्ष सहित शिंदे-फडणवीस की साख दांव पर लगी है. सबसे ज्यादा चर्चित नाशिक निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी और भाजपा समर्थित सत्यजीत तांबे के बीच कड़ा मुकाबला हाेना की जानकारी मिली है. महाविकास आघाड़ी ने नासिक स्नातक सीट पर शुभांगी पाटिल (निर्दलीय), काेंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बलराम पाटिल (निर्दलीय), औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विक्रम काले (राकांपा), नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सुधाकर अदबले (निर्दलीय) तथा अमरावती स्नातक क्षेत्र में धीरज लिंगाडे (कांग्रेस) काे समर्थन देने की घाेषणा की हैं.
 
वहीं भाजपा ने अमरावती स्नातक सीट से रणजीत पाटिल और नागपुर, काेंकण तथा औरंगाबाद शिक्षक क्षेत्र से क्रमश: नागराव गनार, ज्ञानेश्वर म्हात्रे और किरण पाटिल काे उम्मीदवार बनाया है. नासिक स्नातक सीट से कांग्रेस के निलंबित नेता सत्यजीत तांबे निर्दलीय उम्मीदवार के ताैर पर चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा परिषद के शिक्षकाें और स्नातक के पांच निर्वाचन क्षेत्राें में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच साेमवार काे सुबह 8 बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ. आधिकारिक सूत्राें ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र औरंगाबाद मंडल, नासिक मंडल, अमरावती मंडल, काेंकण निर्वाचन क्षेत्र और नागपुर निर्वाचन क्षेत्र हैं. इस मतदान पद्धति में मतपत्र और वरीयता प्रणाली का उपयाेग किया जा रहा है. मतदाताओं काे अपनी पसंद के उम्मीदवार काे चुनाव आयाेग द्वारा आपूर्ति किए गए विशिष्ट पेन से चिन्हित करके वरीयता देनी हाेती है.