एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य हमारा लक्ष्य

    31-Jan-2023
Total Views |
 
 

G-20 
एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य हमारा लक्ष्य चंडीग़ढ में 2 दिवसीय G-20 बैठक का उद्घाटन करते हुए नरेंद्रसिंह ताेमर ने कहा चंडीगढ़ में दाे दिवसीय G-20 बैठक का उद्घाटन करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर ने कहा- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य हमारा लक्ष्य है. साथ ही यह भी कहा कि विज्ञान एवं नवाचार से भारत का विकास तेजी से हाे रहा है, ये दाेनाें देश के भविष्य के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं. ताेमर और खाद्य प्रसंस्करण उद्याेग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भारत की अध्यक्षता में जी-20 के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना कार्य समूह की दाे दिवसीय बैठक का उद्घाटन चंडीगढ़ में किया. ताेमर ने कहा, वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल में वित्तीय समावेशन, धारणीय ऊर्जा की ओर गमन में हमारा उल्लेखनीय याेगदान रहा है और विकास की जन-केंद्रितता हमारी राष्ट्रीय’ रणनीति का आधार है.
 
यह वही दर्शन है, जाे हमारी जी-20 की अध्यक्षता का विषय ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ काे भी रेखांकित करता है. कृषि मंत्री ने कहा कि भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता करना सभी नागरिकाें के लिए गर्व का क्षण है, साथ ही इस ऐतिहासिक अवसर के साथ आने वाली जिम्मेदारियाें से हम भली-भांति परिचित हैं. आज दुनिया अनेक जटिल चुनाैतियाें का सामना कर रही है, जाे गहराई से एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं और केवल सीमाओं द्वारा परिभाषित नहीं की जाती हैं. जिन चुनाैतियाें का सामना किया जा रहा है, वे वैश्विक प्रकृति की हैं और इनके लिए वैश्विक समाधान की ही आवश्यकता है, इसलिए विश्व समुदाय काे आज वैश्विक रूप से समन्वित नीतियाें और कार्याें की ओर अधिक जाेर देने की आवश्यकता है.