महाराष्ट्र में नियमाें के तहत टाडा दाेषियाें काे पैराेल नहीं : हाईकाेर्ट

    31-Jan-2023
Total Views |
 
 
 

HC 
बाॅम्बे हाईकाेर्ट की नागपुर पीठ ने आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधि (निवारण) अधिनियम (टाडा) के तहत दाेषी ठहराए गए एक कैदी काे पैराेल देने से इनकार कर दिया. काेर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र में नियमाें के तहत आतंकवाद से जुड़े अपराधाें के दाेषी पैराेल के हकदार नहीं हैं. जज एसबी शुकरे और जज एमडब्ल्यू चंदवानी की खंडपीठ ने 2 दिसंबर 2022 काे अमरावती केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दाेषी हसन मेहंदी शेख की याचिका काे खारिज कर दिया. उस याचिका में उसने अपनी बीमार पत्नी काे देखने के लिए नियमित पैराेल की मांग की थी. शेख काे टाडा के कड़े प्रावधानाें सहित विभिन्न अपराधाें के लिए दाेषी ठहराया गया था.
 
जेल अधिकारियाें ने इस आधार पर उसका बाॅम्बे हाईकाेर्ट की नागपुर पीठ ने आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधि (निवारण) अधिनियम (टाडा) के तहत दाेषी ठहराए गए एक कैदी काे पैराेल देने से इनकार कर दिया. काेर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र में नियमाें के तहत आतंकवाद से जुड़े अपराधाें के दाेषी पैराेल के हकदार नहीं हैं. जज एसबी शुकरे और जज एमडब्ल्यू चंदवानी की खंडपीठ ने 2 दिसंबर 2022 काे अमरावती केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दाेषी हसन मेहंदी शेख की याचिका काे खारिज कर दिया. उस याचिका में उसने अपनी बीमार पत्नी काे देखने के लिए नियमित पैराेल की मांग की थी. शेख काे टाडा के कड़े प्रावधानाें सहित विभिन्न अपराधाें के लिए दाेषी ठहराया गया था. जेल अधिकारियाें ने इस आधार पर उसका