मस्जिद काे बनाया निशाना: 157 से अधिक घायल : 47 गंभीर : नमाज़ियाें के बीच बैठे हमलावर ने खुद काे उड़ाया

    31-Jan-2023
Total Views |
 
 
 

Pakistan 
पाकिस्तान की मस्जिद में आत्मघाती धमाके में 61 पुलिसकर्मियाें की माैत हाे गई. धमाके में 157 से अधिक लाेग घायल हाे गये. जिनमें से 47 की हालत बहुत ही गंभीर बनायी गई है. यहां 600 नमाजियाें के बीच बैठे हमलावर ने खुद काे उड़ाया. पेशावर की पुलिस लाइन में बनी मस्जिद काे निशाना बनाया. धमाके के बाद भारी अफरा-तफरी और भगदड़ के बीच कई लाेग मलबे में दब गये और मस्जिद के इमाम की भी इसमें माैत हाे गई. धमाका इतना भीषण था कि 2 किलाेमीटर तक आवाज सुनी गई. तहरीके तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस आत्मघाती हमले के पीछे जाे काेई भी है उसे बख्शा नहीं जायेगा. विस्तार से प्राप्त खबराें में बताया गया है कि पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस लाइन्स में बनी मस्जिद के अंदर धमाका हुआ है. यह फिदायीन हमला बताया जा रहा है. पाकिस्तान के जिओ लाइव न्यूज के मुताबिक, अब तक 61 पुलिसकर्मियाें की माैत हुई है.
 
157लाेगाें के घायल हाेने की खबर है. इसमें से 47 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पाकिस्तानी मीडिया जियाे न्यूज के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (ढढझ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी ने इलाके काे घेर लिया है. इसके करीब ही आर्मी की एक यूनिट का ऑफिस भी है. पुलिस लाइन्स में माैजूद लाेगाें का कहना है कि ब्लास्ट काफी ताकतवर था और इसकी आवाज 2 किलाेमीटर दूर तक सुनी गई. इस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान (ढढझ) पाकिस्तान का खासा दबदबा है और पिछले दिनाें इसी संगठन ने यहां हमले की धमकी भी दी थी. घटना के बाद कुछ वीडियाे साेशल मीडिया पर माैजूद हैं. इनमें घायलाें काे अस्पताल ले जाते देखा जा सकता है. सभी घायलाें का इलाज पेशावर के लेडी हार्डिंग अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आम लाेग जितना हाे सके, उतनी जल्दी ब्लड डाेनेट करने अस्पताल पहुंचें. इस बीच मिलिट्री के डाॅक्टराें का एक दल भी इस अस्पताल में पहुंच चुका ह