सामाजिक कार्यकर्ता साेनम वांगचुक के समर्थन में एक दिन की भूख हड़ताल

31 Jan 2023 14:26:44
 
 
 

Wangchuk 
हिमाचल की राजधानी शिमला के रिज मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता साेनम वांगचुक के समर्थन में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. बाॅलीवुड की ब्लाॅकबस्टर फिल्म थ्री इडियट में रैंचाे बने आमिर खान का किरदार जिस शख्स से प्रभावित था, उन्हीं साेनम वांगचुक ने हिमालय बचाओ मुहिम शुरू की है, जिसे शिमला के सामाजिक कार्यकर्ता समर्थन दे रहे हैं. वहीं साेनम वांगचुक लद्दाख के लेफ्टिनेंट गर्वनर पर बड़े आराेप लगा चुके हैं और उनका कहना है कि वहां सिर्फ LG की मनमानी चल रही है. 3 साल से काेई काम नहीं हाे रहा.साेनम वांगचुक ने वीडियाे में सभी लाेगाें से आह्वान किया था कि वह लाेग 30 जनवरी काे उनकी मुहिम काे जाॅइन करें.
 
इसके बाद ही हिमाचल के सामाजिक कार्यकर्ता जागे और उनके समर्थन में आज एक दिन की भूख हड़ताल की. इन लाेगाें ने शिमला में रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्टैच्यू के सामने अनशन किया. यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चला. इस मुहिम का नाम हिमालय बचाओ, अपना भविष्य सुरक्षित कराे रखा गया है. शिमला नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर और सामाजिक कार्यकर्ता टिकेंद्र पंवर का कहना है कि लेह लद्दाख में उद्याेगाें की लापरवाही के चलते ग्लेशियर खत्म हाेने की कगार पर हैं. इनकाे बचाने की मुहिम शुरू हुई है. लद्दाख के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और यहां के इकाे सिस्टम काे बनाए रखने की मुहिम चलाने वाले साेनम वांगचुक इन दिनाें हड़ताल पर हैं. हम शिमला में उनके समर्थन में भूख हड़ताल कर रहे हैं.
 
 
Powered By Sangraha 9.0