पुणे मनपा शहर के सभी प्राइवेटपैथोलॉजी लैब्स को नोटिस देगी

    31-Jan-2023
Total Views |
 

pa 
 
पुणे, 30 जनवरी (आ.प्र.)
 
पुणे मनपा सभी प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी लैबोट्रेरीज को एक नोटिस जारी करेगी. जिसके अनुसार सभी को उनके हॉस्पिटल्स और पैथोलॉजी लैब की मनपा को विस्तृत जानकारी देनी होगी. यह कदम पुणे के उप हेल्थ सर्विस डायरेक्टर डॉ राधाकिशन पवार के निर्देशकों के बाद उठाया गया है. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में पीएमसी को यह सन्देश दिया था, कि वो अपने अधिकार के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पताल और पैथोलॉजी प्रयोगशाला का निरीक्षण करे और उनमें से जो महाराष्ट्र पैरामेडिकल काउंसिल के दिए गए निर्देशकों का पालन नहीं कर रहा हो उनके खिलाफ करिवाई की जाए. मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा नाइक ने कहा कि, शहर के सभी पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं को नोटिस जारी किया जाएगा. जिसमें मुख्य रूप से माइक्रोबायोलॉजिस्ट सहित उनके सभी कर्मचारियों की विस्तार से जानकारी देने को कहा जायेगा. इससे इस बात का पता चलेगा कि पैथोलॉजिस्ट के पास परीक्षण सेट-अप को चलाने के लिए आवश्यक योग्यता है कि नहीं. हम ऐसी सुविधाओं के लिए अनियमित यात्राओं की भी योजना बना रहे हैं. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ प्रैक्टिसिंग पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट के सदस्य डॉ प्रसाद कुलकर्णी ने कहा कि एक तकनीशियन व्यक्तिगत रूप से प्रयोगशाला कर सकता है, किन्तु उसे अस्पताल चलाने के लिए एक पैथोलॉजिस्ट को नियुक्त करना होगा. हमने विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अवैध प्रयोगशालों के लिए बार-बार मुद्दा उठाया है, जिसमेें गलत डायग्नोसिस और उपचार चल रहे हैं. सभी पैथोलॉजी लैब्स में हो रहे परीक्षण एक क्वालिफाइड पैथोलॉजिस्ट की देख-रेख में ही होने चाहिए.