मेष

    04-Jan-2023
Total Views |
 
 
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023तक
 

Horoscope 
 
मेष
 
नाैकरी, व्यवसाय में संताेषजनक स्थिति; कर्तव्यनिष्ठा से मिलेगी सफलता
 
मेष, राशि चक्र की पहली राशि है. इस राशि का प्रतीक भेड़ है. आपका स्वभाव भेड़ की तरह जुझारू तथा अवसर आने पर कड़ी टक्कर देने वाला है. इस राशि पर मंगल ग्रह का स्वामित्व है इसलिए आप साहसी, कर्मठ, स्वाभिमानी दृढ़ निश्चयी हैं. अतः आप किसी के अधीन नाैकरी , सेवा या गुलामी नहीं कर पाते. आपकी राशि अग्नितत्व वाली है जाे रजाेगुण से परिपूर्ण है. यह पुरुष राशि है जाे अल्पप्रसव एवं चर राशि है.साक्षात चैतन्य, अति उत्साह एवं जाेशपूर्ण याैवन आपकी विशेषता है. आपकी वास्तविक कर्मठता युद्धभूमि तथा निर्णायक अवसराें पर दिखाई देती है. आप अपने अनुसार ही चलते हैं, दूसराें की सुनना आपके स्वभाव में नहीं है. आपका स्वभाव बाढ़ आई हुई उस नदी के समान है जाे अपने ही मस्ती में, उन्मत्त- विकराल लहराें से भरी, तेज प्रवाह से बहती है.
 
आपका स्वभाव, समुद्र में ज्वार आने पर उठने वाली ऊँची, उफनती लहराें जैसा है. आपकी राशि संकटाें से न घबराने वाली तथा माैत के मुँह में जाने से भी भयभीत न हाेने वाली है. आपकी राशि की विशेषता जुझारू प्रवृत्ति है. आपकी राशि पुरुषार्थ एवं संघर्ष की प्रवृत्ति ओतप्राेत है जाे अड़ियल घाेड़े काे भी काबू में कर सकती है. आप एक अनुभवी घुड़सवार की तरह, अपने घाेड़े की जीन कस कर रखना जानते हैं. नेपाेलियन की तरह आपके शब्दकाेश में ’असंभव’ शब्द नहीं हाेता. दृढ़ता, आत्म-विश्वास, मनाेबल, शूरता, साहस, जीवटता आदि गुण आपमें जन्मजात हाेते हैं.किसी के सामने झुकना, किसी की शरण जाना आपका स्वभाव नहीं. आपके व्यक्तित्व में उत्साह, सशक्तता है तथा आपकी कलाई में जाेर है. अपने नेतृत्व के गुण हैं तथा किसी भी काम काे तत्परता एवं तेजी से करना आपके स्वभाव में है.
 
आपके व्यक्तित्व, बाेलचाल एवं व्यवहार का प्रभाव अन्य लाेगाें पर पड़ता है. आप जीवन में ,नाटकीय रूप से तथा विजेता के रूप में सामने आते हैं. आप करिश्माई व्यक्तित्व के धनी हैं. आप दूसराें की परवाह किए बिना अपना मत निर्भीकता से प्रकट करते हैं. ’जैसे काे तैसा’ करना आपका स्वभाव है. आप किसी का भी अन्याय और वर्चस्व सहन नहीं कर सकते. जिस तरह राेता- चीखता हुआ बालक, पड़ाेसियाें की असुविधा के बारे में नहीं साेचता ; कुछ ऐसा ही स्वभाव मेष राशि वालाें का हाेता है. आप दूसराें की भावनाओं का सहज ध्यान नहीं रख पाते. हालांकि आप भाेले-भाले बालक की तरह हाेते हैं. आपका स्वभाव ’अंदर से कुछ और , बाहर से कुछ और’ वाला नहीं हाेता. छल-कपट, फरेब, धाेखाधड़ी, धूर्तता आपका स्वभाव नहीं. आपका क्राेधित हाेना, चीखना-चिल्लाना बच्चाें के समान सहज हाेता है.
 
आपका स्वभाव अपनी धुन में मगन रहने वाला हाेता है. आप का स्वभाव शर्मिंदा हुए बिना, गरदन नीची किए बिना, शर्माए बिना दूसराें की नजर से नजर मिला कर निडरता से बाेलने वाला है. आपका स्वभाव संकुचित एवं संकीर्ण विचारधारा वाला नहीं हाेता. आप उदारता से, मुक्त रूप से दूसराें की सहायता करते हैं. आपके स्वभाव में दाेगलेपन के लिए काेई स्थान नहीं हाेता. आपका स्वभाव ’दूध का दूध और पानी का पानी’ करने वाला है. आप किसी भी काम में देरी नहीं करते. आपमें सहनशीलता एवं सहिष्णुता की कमी हाेती है. आपका स्वभाव जल्दबाजी भरा हाेता है, आप में संयम एवं धीरज की कमी हाेती है. आपका स्वभाव किसी भी कार्य काे बिना साेचे-विचारे, आगा-पीछा देखे बिना, उतावलेपन में करने वाला हाेता है. आप बिना साेचे बड़ी छलांग लगा लेते हैं. आप बड़े आशावादी हैं इसलिए निराशा, उदासी, असफलता आदि के लिए आपके मन में काेई स्थान नहीं. यही कारण है कि अति विचार, आलाेचना, शंकालु स्वभाव से दूर हाेने के कारण आप मानसिक बीमारियाें से दूर रहते हैं.
 
छाेटे बच्चाें की तरह खिलाड़ी प्रवृत्ति, अल्हड़ता, आनंदी प्रवृत्ति ,स्वच्छंदता, उत्कटता, भाेलापन आदि के कारण हम बीमारियाें से दूर रहते हैं. आपकाे दृढ़ विश्वास हाेता है कि काेई विशिष्ट कार्य अथवा विशिष्ट जिम्मेदारी का निर्वाह केवल आप ही कर सकते हैं. आपकाे विश्वास हाेता है कि आपके अलावा काेई इस कार्य काे नहीं कर सकता. आप पर अधिकार जमाना दूसराें के लिए कठिन हाेता है. आपका व्यक्तित्व ाैलाद की तरह हाेता है, आप काे हराना आसान नहीं हाेता. आप अपने लक्ष्य, मनाेरथ, स्वप्न, इच्छित आदि सहजता से प्राप्त कर सकते हैं. आपमें नेतृत्व के लिए आवश्यक सभी गुण विद्यमान हाेते हैं. आप नई याेजनाओं के जनक हाेते हैं , कई बाताें में अगुवाई करते हैं. समाराेह आदि में आप सबसे आगे रहते हैं. आप चाहते हैं कि आपके परिवार के सभी लाेग, ऑिफस के सहकर्मी आदि सभी आपके हिसाब से चलें, आपके अनुसार व्यवहार करें. सारांश में आपके भीतर जीत एवं सफलता के लिए आवश्यक सारे गुण माैजूद रहते हैं अतः जीवन के किसी भी संग्राम में, जीवन के रंगमंच पर आप सहजता से विजय प्राप्त कर लेते हैं.
 
 
 स्वास्थ्य
 
साधारणतः 22/04/23 से आपके स्वास्थ्य में सुधार हाेगा. 22/04/2023 से आपकी शारीरिक समस्याओं में कमी आएगी. इस वर्ष जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. पारिवारिक जीवन, नाैकरी, व्यवसाय एवं सार्वजनिक कार्याें आदि सभी जगह जिम्मेदारियाें में वृद्धि हाेगी. इस कारण काम का तनाव बढ़ेगा, भागदाैड़ बढ़ेगी. 01/01/2023 से 13/03/23 तक की कालावधि मेष राशि के व्यक्तियाें के लिए बहुत अच्छी है. इस दाैरान स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे. सकारात्मक दृष्टि से साेचे आप के निर्णय एवं अनुमान सही साबित हाेंगे. आपके कदम सही दिशा में पड़ेंगे. उत्साह एवं उम्मीद इजाा हाेगा. यह समय कई दृष्टि से अच्छा बीतेगा.. सरकारी कामाें में सफलता हासिल हाेगी.
 
निम्नलिखित कालावधि स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छी साबित हाेगी
 
01/01/2023 से 11/02/2023
13/3/2023 से 18/08/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दें-
19/08/2023 से 28/09/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
 व्यवसाय ,उद्याेग एवं आर्थिक स्थिति
 
व्यवसाय की दृष्टि से यह पूरा वर्ष अच्छा रहेगा. व्यवसाय का लेन-देन मनाेनुकूल रहेगा हालांकि आर्थिक लाभ एवं व्यवसाय की गति 22/04/2023 के बाद बढ़ेगी . महत्वपूर्ण निर्णय 22/04/2023 के बाद करें. 2023 के बाद में व्यवसाय में नए संपर्क हाेंगे. व्यवसाय काे नई दिशा मिलेगी. आपका जनसंपर्क बढ़ेगा,नए बाजाराें अथवा ग्राहकाें की संख्या में यशस्वी वृद्धि हाेगी. 22/04/2023 के बाद उत्साह, आशा में वृद्धि हाेगी. आशावादी, सकारात्मक दृष्टिकाेण से विचार कर पाएँगे. आर्थिक लाभ की दृष्टि से संपत्ति, वाहन,जमीन ,बिल्डर्स, डेवलपर्स, काॅन्ट्रैक्टर्स आदि के लिए यह पूरा वर्ष है अच्छा है.
 
वस्त्र, साड़ी सेंटर, ज्वेलर्स, कैटरिंग, हाेटल, रेस्टाेरेंट्स, ूड प्राेडक्ट, ाेटाेग्राी, अभिनय, कला, संगीत ,नाटक, पेंट आदि सभी क्षेत्र के लाेगाें के लिए यह वर्ष बड़ी सफलता लेकर आएगा. विशेषतः 22/04/2023 तक का कालखंड बहुत अच्छा बीतेगा. इस वर्ष 17/01/2023 से शनि कुंभ राशि में लाभ स्थान पर रहेगा जिसका ायदा मेष राशि के लाेगाें काे मिलेगा. यह शनि व्यवसाय का लेनदेन बढ़ाएगा, व्यवसाय में उन्नति के लिए लाभदायक सिद्ध हाेगा. अनुमान एवं निर्णय अचूक साबित हाेंगे. पुरानी लेनदारी, उधारी वसूल हाेगी. मार्केट एवं शेयर बाजार का अभ्यास कर क्षेत्र में प्रवेश करने की हिम्मत करें.
 
निम्नलिखित कालावधि व्यवसाय एवं आर्थिक लाभ की दृष्टि से अच्छी रहेगी
 
01/01/2023 से 15/02/2023
06/04/2023 से 02/05/2023
01/06/2023 से 01/11/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में विचार कर शुरुआत करें, हानि की संभावना अधिक है.इस कारण व्यवसाय अथवा शेयराें में निवेश करते समय, आर्थिक लेन-देन के मामलाें में सतर्क रहें.
 
17/11/2023 से 27/12/2023
उपराेक्त कालावधि में अत्यंत विचारपूर्वक निर्णय करें. व्यापार-व्यवसाय में किसी भी तरह की जाेखिम उठाने से बच
 
 
नाैकरी
 
मेष राशि के व्यक्तियाें के लिए, नाैकरी के क्षेत्र में यह वर्ष संताेषजनक है. हालांकि इस वर्ष बहुत बड़ी सफलता की आशा न करें. देखा जाए ताे यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहेगा. नाैकरी में भले ही बड़ी सफलता ना मिले िफर भी 01/05/2023 से आपका स्वास्थ बहुत अच्छा रहेगा. अगले वर्ष प्राप्त हाेने वाले अवसराें के लिए यह वर्ष आधारस्तंभ साबित हाेगा . इस वर्ष के आपके अनुभवाें, कार्याें, कर्तव्य, निष्ठा आदि सभी का फल अगले वर्ष अवश्य प्राप्त हाेगा. वरिष्ठजनाें से आपका वार्तालाप अच्छा रहेगा, इस वर्ष आपका काम वरिष्ठजनाें की नजराें में आएगा. 22/04/2023 के बाद का कालखंड बहुत अच्छा है इसमें आपकी उन्नति के आसार हैं. वरिष्ठजनाें की कृपादृष्टि के हिसाब से 16/08/2023 से 16/9/2023 का काल खंड बहुत अच्छा बीतेगा. 22/04/2023 के बाद नाैकरी के संदर्भ में आपके द्वारा किए गए निर्णय, अनुमान ,नीतियाँ , विचार आदि सभी याेग्य हाेंगे. इसी कारण आपके द्वारा किए गए नियाेजन अत्यंत उपयुक्त साबित हाेंगे.
 
निम्नलिखित कालावधि नाैकरीपेशा व्यक्तियाें के लिए अच्छी है-
 
01/01/2023 से 13/03/2023
14/04/2023 15/07/2023
10/10/2023 से 16/11/2023
 
निम्नलिखित कालावधि नाैकरीपेशा व्यक्तियाें के लिए मिश्र फलदायी हाेगी
 
17/08/2023 से 16/09/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में किसी भी प्रलाेभन में न पड़ें. सजग एवं सतर्क रहें-
 
6/11/2023 से 27/12/2023
 
 संपत्ति
 
संपत्ति एवं निवेश की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा है. बारहवें स्थान के गुरु की संपत्ति के स्थान पर दृष्टि है एवं 22/04/2023 काे प्रथम स्थान पर आएगा. इस गुरु की दृष्टि भाग्य स्थान पर भी रहेगी अतः इस वर्ष संपत्ति खरीदी जा सकती है. पिछले ढाई वर्ष के कालखंड में कई लाेगाें की संपत्ति का लेन-देन रुके हाेने की संभावना है किंतु इस वर्ष संपत्ति के मामले सही राह पर आ जाएँगे. इस वर्ष संपत्ति संबंधित आपके कार्याें में ज्यादा कठिनाइयां नहीं आएंगी.
 
संपत्ति की दृष्टि से निम्नलिखित कालखंड अच्छा रहेगा
 
01/01/2023 से 22/01/2023
12/3/2023 से 05/04/2023
16/6/2023 से 02/11/2023
 
 संतान
 
सुख बेटे-बेटियाें की खुशहाली, उनके स्कूल- काॅलेज की प्रगति, प्रवेश परीक्षाओं एवं उनके परिणामाें, नाैकरी, व्यवसाय में प्रगति की दृष्टि से 22/04/2023 के बाद का कालखंड अत्यंत अनुकूल एवं फलदायी है. 22/04/2023 के बाद के कालखंड में आपके बेटे-बेटियाें की शिक्षा, नाैकरी, व्यवसाय के क्षेत्र में अत्यंत प्रसन्न करने वाली प्रगति हाेगी. विद्यार्थियाें काे सफलता मिलेगी. बच्चाें काे उनके द्वारा अपेक्षित अच्छे अवसर प्राप्त हाेंगे. उनके निर्णय अच्छे साबित हाेंगे. 22/04/2023 के बाद में बच्चाें की प्रगति अत्यंत सुखदायक एवं फलदायक हाेगी.संतानसुख की दृष्टि से मेष राशि के व्यक्तियाें के लिए 22/04/2023 के बाद का कालखंड बहुत अच्छा रहेगा.
 
विद्यार्थियाें काे उनके पसंदीदा काॅलेजाें अथवा क्षेत्राें में प्रवेश मिलेगा. परीक्षा में सफलता प्राप्त हाेगी. उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के इच्छुकाें काे ऐसे अवसर प्राप्त हाेंगे.बच्चाें की प्रगति की दृष्टि से मेष राशि के व्यक्तियाें के लिए 22/04/2023 के बाद का कालखंड अत्यंत सुखदायक एवं सफलता प्रधान करने वाला साबित हाेगा.
 
निम्नलिखित कालखंड संतानसुख की दृष्टि से अच्छा रहेगा
 
01/01/2023 से 14/03/2023
22/04/2023 से 12/05/2023
06/07/2023 से 01/11/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में बच्चाें से संबंधित काेई समस्या उत्पन्न हाेने की संभावना है. बच्चाें काे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना हाेगा. वाहन चलाने, यात्रा ,महत्वपूर्ण निर्णय करने, मित्राें सभी संबंधित सभी बाताें में अधिक से अधिक जागरूक रहें- 16/11/2023 से 27/12/2023
 
वैवाहिक सुख
 
वैवाहिक सुख, विवाह इच्छुक विवाह की दृष्टि से 22/04/2023 के बाद का कालखंड लाभदायक है. घर में मंगल कार्य हाेगा. शुभ कार्य, मंगल कार्य के लिए 22/04/2023 के बाद का कालखंड अच्छा है. रुके हुए विवाह 22/4/2023 के बाद निश्चित ताैर पर हाेंगे.
विवाहेच्छुक युवक-युवतियाें की दृष्टि से पिछले ढाई वर्ष अच्छे नहीं थे. शनि प्रतिकूल था. अब 17/01/2023 से गुरु प्रथम स्थान पर आ रहा है और शनि 17/01/2023 से ग्यारह वें स्थान पर जाएगा. मेष राशि के विवाहेच्छुक युवक-युवतियाें के विवाह हाेने एवं तय हाेने का याेग है.
 
निम्नलिखित कालखंड वैवाहिक सुख की दृष्टि से अच्छे हैं-
 
01/01/2023 से 12/02/2023
12/03/2023 से 02/05/2023
01/07/2023 से 02/10/2023
 
निम्नलिखित कालावधि वैवाहिक सुख के लिए प्रतिकूल है अतः इस अवधि में संयम, विवेक, एक दूसरे के विचार समझने की मानसिकता आवश्यक हैे
 
10/5/2023 से 30/06/2023
 
3/10/2023 से 27/12/2023
उपर्युक्त कालावधि त्रासदायक हाेने के बावजूद, गुरु की अनुकूलता के कारण वैवाहिक जीवन के मतभेद चरम तक नहीं पहुंचेंगे.
 
 यात्रा
 
यात्रा, तीर्थ-यात्रा, पर्यटन, विदेश यात्रा आदि की दृष्टि से 22/04/2023 के बाद की कालावधि अच्छी है. विशेषतः इस वर्ष उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थियाें काे निश्चित ही अवसर प्राप्त हाेंगे. इसके अतिरिक्त उद्याेगेपतियाें, व्यापारियाें एवं पर्यटकाें के लिए 22/04/2023 के बाद की कालावधि अच्छी है. इस वर्ष कई लाेगाें काे तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा. 22/04/2023 के बाद कुछ विद्यार्थियाें काे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के अवसर प्राप्त हाेंगे. इस वर्ष गुरु बारहवें एवं पहले स्थान पर रहेगा. यह गुरु आध्यात्मिक उन्नति के लिए अनुकूल है. अतः मेष राशि के लाेगाें के लिए यह पूरा वर्ष तीर्थयात्रा की दृष्टि से अच्छा रहेगा. अनपेक्षित रूप से तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा.
 
निम्नलिखित कालावधि यात्रा की दृष्टि से विशेष लाभदायक है-
 
12/03/2023 से 01/05/ 2023
01/07/2023 से 18/08/2023
04/10/2023 से 15/11/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में यात्रा एवं वाहन चलाने के दाैरान सजग रहें एवं सावधानी बरतें. मेष राशि के लाेग इस बात काे गंभीरता से लें- 16/11/2023 से 27/12/2023
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, लेखन, साहित्य
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, साहित्य, लेखन, बाैद्धिक क्षेत्राें, विज्ञान संशाेधन आदि के लिए 22/04/2023 के बाद की कालावधि बहुत लाभदायक है. आपकी आशा-आकांक्षाएँ पूर्ण हाेंगी, सपने एवं मनाेरथ सिद्ध हाेंगे. आप जिन अवसराें की प्रतीक्षा कर रहे हैं इस कालावधि में वे अवसर प्राप्त हाेंगे. आपका जनसंपर्क बढ़ेगा, आप काे सही दिशा मिलेगी.कहां जाना है, क्या करना है, किससे मिलना है आदि से संबंधित सारे याेग एकत्र आएँगे.आपके अनुभव के क्षितिज का विस्तार हाेगा. 22/04/2023 से गुरु पहले स्थान पर रहेगा और शनि 17/01/2023 से लाभ स्थान पर रहेगा. इन दाेनाें ग्रहाें की स्थिति मेष राशि के व्यक्ति के लिए पाेषक है. शैक्षणिक एवं बाैद्धिक क्षेत्र के लाेगाें काे विशेष सफलता प्राप्त हाेगी.
 
समाचारपत्र, कानून ,बीमा, अकाउंटेंसी, लेखन, प्रकाशन, शिक्षा, मीडिया आदि क्षेत्राें के लाेगाें काे इस वर्ष अभूतपूर्व अवसर मिलेंगे. विशेषतः 22/04/2023 के बाद से आपकी आशा-आकांक्षाओं की पूर्ति हाेगी. आप जिन अवसराें की प्रतीक्षा कर रहे थे वे निश्चित रूप से उपलब्ध हाेंगी. कला, संगीत, नाटक, लेखन, प्रकाशन जैसे क्षेत्राें में आप अभूतपूर्व कार्य कर सकेंगे. नई दिशा मिलेगी, नया मार्ग दिखाई देगा. आप कई अच्छे, बड़े विद्वान एवं ज्ञानी व्यक्तियाें के संपर्क में आएँगे. बड़े-बड़े लाेगाें से मार्गदर्शन का लाभ प्राप्त करेंगे. इस वर्ष के अंत में किसी बड़े कार्य काे संपन्न करने का आनंद प्राप्त करेंगे. आप इस वर्ष सफलता, प्रतिष्ठा एवं प्रसिद्धि प्राप्त कर सकेंगे.
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, लेखन की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी है-
 
01/01/2023 से 15/03/2023
01/04/2023 से 06/06/2023
25/06/2023 से 06/07/2023
25/07/2023 से 31/09/2023
11/10/2023 से 05/11/2023
 
कला ,संगीत, नाटक ,अभिनय, मनाेरंजन के लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि लाभदायक एवं प्रगतिकारक साबित हाेगी. कला के क्षेत्र में आपका नाम निखर कर आएगा.सफलता आपके कदम चूमेगी. संगीत एवं नाटक के क्षेत्र में आप अभिनव कार्य कर पाएंगे, अभूतपूर्व प्रसिद्धि प्राप्त हाेगी.
 
इस दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल है-
05/01/2023 से 14/02/2023
06/04/2023 से 02/05/2023
07/07/2023 से 06/08/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
 
 संबंधाें एवं आवक-जावक का सामंजस्य
 
हमारे जीवन में व्यवसाय, नाैकरी एवं पारिवारिक समस्याएं आती हैं जिन्हें हम हल कर सकते हैं. हालांकि परिवार में माता-पिता, भाई-बहनाें, मित्राें, सहकर्मियाें, कर्मचारियाें, यदि आप नाैकरी में हैं ताे वरिष्ठाें एवं अधीनस्थ सेवकाें, व्यवसायिक साझेदाराें, घनिष्ठ मित्राें, तथा संबंधियाें आदि से अच्छे संबंध बनाए रखना भी एक बड़ी समस्या हाेती है. इस वर्ष महत्वपूर्ण ग्रह गुरु, 21/04/2023 तक बारहवें स्थान पर है. अतः जिनसे नए मैत्री संबंध स्थापित हुए हैं, उनसे ज्यादा सहयाेग की अपेक्षा न करें. जीवन में जाे कुछ अच्छा हाेगा वह 21/04/2023 के बाद ही हाेगा. मेष राशि के लाेगाें के लिए पारिवारिक जीवन में संतान सुख एवं वैवाहिक सुख की दृष्टि से 21/04/2023 के बाद की कालावधि अच्छी है. आपके व्यक्तित्व ,निर्णयाें, आत्मविश्वास, लगन, निश्चय, साहस आदि गुणाें का कई लाेगाें पर, निकट के सहकर्मियाें पर प्रभाव पड़ेगा. आप अन्य लाेगाें का मार्गदर्शन कर सकते हैं. बाैद्धिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपके कदम सही दिशा में पड़ेंगे और सभी के साथ आपके संबंध प्रेम एवं घनिष्ठता के रहेंगे. इस वर्ष 21/04/2023 के बाद की कालावधि में आप की आवक-जावक, आप के बही-खाते सभी सुचारू रूप से चलेंगे. इस कारण 21/04/2023 के बाद की कालावधि में आप सभी के साथ साैहार्दपूर्ण संबंध स्थापित कर पाएँगे  
 
 प्रतिष्ठा, मान सम्मान
 
प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, अधिकार, कीर्ति, सफलता की दृष्टि से असाधारण याेग है. यह वर्ष प्रत्यक्ष अधिकार के बजाय पारिवारिक सुख, नए अवसर, यात्रा तीर्थ यात्रा आध्यात्मिक उन्नति की दृष्टि से अच्छा है. इस वर्ष आप जाे कार्य करेंगे, जाे प्रदर्शन करेंगे, जिस निष्ठा से कार्य करेंगे- उन सभी का फल अगले वर्ष प्राप्त हाेगा क्याेंकि इस वर्ष आप अभिनव तरीके से कार्य कर सकेंगे. इस कारण आपके कर्तव्य, अनुभवाें एवं विद्वत्ता का फल आपकाे अगले वर्ष प्राप्त हाेगा. इस वर्ष प्रत्यक्ष अधिकार के बजाय आपके कार्याें की सराहना की जाएगी. प्रतिष्ठा, मान-सम्मान की दृष्टि से यह वर्ष साधारण है परंतु 01/01/2023 से 13/03/ 2023 तक की कालावधि में बड़े लाेगाें की सहकारिता एवं सहायता प्राप्त करने में सफल हाे पाएंगे. सरकारी कामाें में सफलता मिलेगी. आप काे महान लाेगाें का आशीर्वाद प्राप्त हाेगा. प्रत्यक्ष अधिकार अथवा किसी पद-प्राप्ति के बजाय इस वर्ष काे, अगले वर्ष मिलने वाले अवसराें की पूर्व तैयारी के रूप में स्वीकार करें. सार्वजनिक, सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्राें में काम करने का फल भी अगले वर्ष प्राप्त हाेगा.
 
िफर भी निम्नलिखित कालावधि प्रतिष्ठा, मान-सम्मान की दृष्टि से अनुकूल रहेगी
 
15/01/ 2023 से 12/02/2023
14/04/2023 से 14/05/2023
01/07/2023 से 17/09/2023
 
मेष राशि के लाेगाें के लिए प्रत्येक महीने की निम्नलिखित कालावधि साधारणतः सफलता, यात्रा, उत्साह, उम्मीद, काम आरंभ करने की दृष्टि से अनुकूल रहेगी
20/01/2023 से 25/01/2023
6/02/2023 से 21/02/2023
15/03/2023 से 20/03/2023
11/04/2023 से 17/04/2023
01/05/2023 से 14/05/2023
05/06/2023 से 10/06/2023
02/07/2023 से 08/07/2023
30/07/2023 से 31/07/2023
01/08/2023 से 04/08/2023
26/08/2023 से 31/08/2023
23/09/2023 से 28/09/2023
20/10/2023 से 25/10/2023
16/11/2023 से 21/11/2023
13/12/2023 से 19/12/2023