कर्क

    04-Jan-2023
Total Views |
 
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023तक
 

Horoscope 
 
कर्क
 
सफलता के शिखर पर पहुंचेंगे; लाभ एवं आर्थिक प्रगति हाेगी
 
 
 
कर्क, राशि चक्र की चाैथी राशि है. इस राशि का प्रतीक कर्क (केकड़ा) है. इस राशि पर चंद्र का स्वामित्व है. यह चर एवं स्त्री राशि है. यह जल राशि एवं बहुप्रसव राशि है. चंद्र का प्रभाव हाेने के कारण इस राशि में चंद्र की शीतलता एवं प्रसन्नता व्याप्त हाेती है. यह राशि संवेदनशील है. यह राशि व्यक्ति के मन, व्यक्तित्व, स्वभाव एवं मनाेवृत्ति पर प्रभाव डालती है. इस राशि में लगातार उतार-चढ़ाव हाेते रहते हैं. इस राशि की विशेषता भावना प्रधान हाेना, मनमाैजी स्वभाव एवं उग्रता है. पल में हंसना पल में राेना, पल में प्रसन्नता ताे पल में उदासी, कभी उत्साह ताे कभी अनुत्साही हाेना अर्थात पल-पल में मूड बदलना इस राशि का स्वभाव है. आप शुद्ध, सात्विक, निर्मल मन के हाेते हैं. शुद्ध मन आपकाे ईश्वर का दिया हुआ वरदान है. भावुकता, भावानु्कूलता, अति संवेदनशीलता आपके स्वभाव की विशेषताएं हैं. आप सहनशील, संयमी, वात्सल्यपूर्ण, समझदार हैं. आप अपने सुसंस्कृत स्वभाव, सच्चाई, ईमानदारी, निष्कपट एवं सरल व्यक्तित्व के कारण जाने जाते हैं.
 
इस राशि के लाेग राजनीति, समाजसेवा, समाज कल्याण, सार्वजनिक जीवन में अधिक रमते हैं. राष्ट्रप्रेम, देशप्रेम, प्रसन्नता, तेजस्वी व्यक्तित्व एवं समाजप्रेमी हाेने तथा आकर्षक व्यक्तित्व के हाेने के कारण इन्हें अपने-आप ही राजनीति में नेतृत्व करने का अवसर मिलता है. इनकी मैत्री किसी भी धर्म, जाति, वंश अथवा देश के व्यक्ति से हाे सकती है. वास्तव में ये धर्मनिरपेक्ष हाेते हैं. इस राशि की दूसरी विशेषता यह है कि इनमें काेमल मन एवं अवसर आने पर वज्र जैसी कठाेरता एक साथ देखने काे मिलती है.
अवसर के अनुसार ये कठाेर बने रह सकते हैं. इस राशि के लाेगाें में नेतृत्व का गुण जन्मजात हाेता है. ये समझदार, दूरदर्शी, दृष्टा तथा चतुर हाेते हैं. इनमें कूटनीतिज्ञता हाेती है किंतु उसमें व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं हाेता. इन्हें नेतृत्व, प्रभुत्व, अधिकार, उच्च पद आदि अपने-आप मिल जाते हैं. इस राशि के लाेग अपने परिवार से असीम प्रेम करते हैं. ये प्रेम, भक्ति, श्रद्धा से युक्त हाेते हैं.
 
ये अपनी जन्मभूमि, अपने देश से असीम प्रेम करते हैं. इस राशि के लाेग अचानक ही, अनापेक्षित रुप से अपने कार्य, देश प्रेम, जनकल्याण के उद्देश्य से लाेगाें के सामने आते हैं. ये समूह का, जनता का नेतृत्व करने में सक्षम हाेते हैं और अपने कार्याें से आसाधारण लाेकप्रियता हासिल करते हैं. अपने कार्याें से विश्व काे आश्चर्यचकित कर देते हैं. इनकी कल्पनाशक्ति बहुत अच्छी हाेती है. ये भविष्य का अनुमान लगा सकते हैं. इनकी कल्पनाशक्ति, स्मरणशक्ति एवं कार्यपद्धति लाेगाें पर बड़ा भारी प्रभाव छाेड़ती है. कर्क राशि के लाेगाें में एक तरह से सम्माेहन शक्ति हाेती है. ये जिस संस्था अथवा दल में हाेते हैं उसमें मन लगाकर, जान की बाजी लगाकर काम करते हैं. इनमें गतिशीलता तथा लाेगाें के मन की बात जान लेने का गुण जन्मजात ही हाेता है. इस राशि के लाेग भविष्य में हाेने वाली घटनाओं का अनुमान लगा पाने, गतिशीलता, स्वभाव के लचीलेपन, क्षमाशीलता, सत्वशीलता, ईमानदारी, पारदर्शक स्वभाव एवं संगठन काैशल्य के कारण विश्व के इतिहास पर अपनी छाप छाेड़ते हैं.
 
इस राशि के लाेगाें की सबसे बड़ी विशेषता क्षमा और शांति हाेती है. इस राशि के लाेगाें में लंबे समय तक क्राेधित रहने, बदले की भावना रखने, लंबे समय तक द्वेष रखने जैसे दुर्गुण नहीं हाेते. क्राेधित हाेने पर भी उनका क्राेध केवल चिढ़ने तक ही सीमित रहता है. क्षमाशीलता कर्क लाेगाे के स्वभाव का महत्वपूर्ण गुण है.इस राशि की महिलाएं उदारता, सहनशीलता, शांति, ममता, दयालुता, वात्सल्य जैसे गुणाें के कारण घर-गृहस्थी बढ़िया ढंग से चला सकती हैं. किसी व्यक्ति काे दुख अथवा संकट में देखकर कर्क राशि के व्यक्ति के मन में तत्काल सहानुभूति उत्पन्न हाेती है.कर्क राशि के लाेग, संकटग्रस्त व्यक्ति की आत्मीयता एवं अपनेपन से सहायता करने में अग्रणी हाेते हैं. जिस तरह एक पुष्पगुच्छ में कई तरह के पुष्प हाेते हैं उसी तरह कर्क राशि के व्यक्ति के परिवार में विभिन्न स्वभाव, धर्म एवं संप्रदाय के लाेग हाेते हैं. इस राशि के लाेगाें का मित्र परिवार बड़ा हाेता है. क्षमाशीलता, सर्वसमावेशकता, न्यायप्रियता, निस्वार्थ एवं निष्पक्ष प्रवृत्ति के कारण जनता का प्रेम इन्हें अपने आप ही मिल जाता है. कर्क राशि के लाेग प्रसन्न एवं आशावादी हाेते हैं.ये अपने भविष्य के प्रति आशावादी हाेते हैं. इनका झुकाव सभी काे साथ ले कर चलने की ओर हाेता है.
 
ये अपने आस-पास के लाेगाें की कमियां, गलतियां, उनकी अपूर्णता आदि स्वीकार कर उनसे प्रेम करते हैं. इस राशि के लाेगाें का स्वभाव, जाेड़नेवाली राजनीति करना हाेता है. ये किसी भी काम काे बीच में नहीं छाेड़ते. इस राशि का प्रतीक केकड़ा है. जिस तरह केकड़ा अपने पंजे में फंसी किसी चीज काे नहीं छाेड़ता उसी तरह इस राशि के लाेग भी यदि किसी भी कार्य अथवा विचार से जुड़ जाएँ ताे हमेशा उससे जुड़कर ही रहते हैं. इस राशि के लाेग आदर्शवादी हाेते हैं. इनकी रुचि इतिहास, राजनीति, सामाजिकता एवं प्रशासन में हाेती है. जल तत्व की राशि हाेने के कारण इस राशि के लाेगाें में प्रकृति, प्राकृतिक साैंदर्य, नदी, समुद्र आदि के प्रति आकर्षण हाेता है. चर राशि हाेने के कारण इस राशि के लाेग यात्रा करना पसंद करते हैं. देश-विदेश की यात्रा कर चुके लाेगाें में, कर्क राशि के लाेग अधिक दिखाई पड़ते हैं. कर्क राशि के लाेग, प्रसन्नता और गतिशीलता से काम करने के स्वभाव के कारण सफलता प्राप्त करते हैं. चतुर्थ स्थान माता का स्थान है तथा मूल कुंडली में चतुर्थ स्थान का स्वामित्व चंद्र के पास हाेने के कारण, यह राशि माता की तरह ममता एवं वात्सल्य से भरपूर हाेती है. इस कारण कर्क राशि की महिलाएं अपने बच्चाें एवं पति से असीम प्रेम करती हैं.
 
 
 स्वास्थ्य
 
स्वास्थ्य के संदर्भ में यह वर्ष खुशनसीब है. भाग्य के एवं दसवें स्थान पर गुरू रहेगा जिससे वर्ष भर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कुछ लाेगाें के जीवन में अनुकूल मानसिक परिवर्तन हाेने की संभावना है. आशा एवं उत्साह का संचार हाेगा, मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे. इस वर्ष आपका दृष्टिकाेण सकारात्मक एवं आशावादी रहेगा. इस वर्ष मन की निराशा के लिए काेई स्थान नहीं.आत्मविश्वास, लगन एवं दृढ़ निश्चय से कार्य करेंगे.
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल रहेगी
 
16/02/2023 से 01/05/2023
06/07/2023 से 06/08/2023
02/10/2023 से 01/11/2023
 
इस वर्ष साधारणत: स्वास्थ्य संबंधी काेई विशेष समस्या नहीं रहेगी.
 
 व्यवसाय, उद्याेग एवं वित्तीय स्थिति
 
इस वर्ष आपकी आशानुसार एवं इच्छित आर्थिक लाभ हाेगा. वर्ष भर व्यवसाय के नए अवसर मिलेंगे. काराेबार बढ़ा सकेंगे. व्यवसाय में नई मशीनें एवं तकनीकाें का समावेश हाेगा. आपके निर्णय सही साबित हाेंगे. 17 जनवरी 2023 से शनि आठवें स्थान में रहने के कारण, लिए गए निर्णय कभी-कभार गलत साबित हाे सकते हैं. अतः समग्र एवं उचित-अनुचित का विचार कर ही निर्णय करें.21/04/2023 तक व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे, नए संपर्क हाेंगे. व्यापार एवं व्यवसाय में नए विचार अमल में लाएंगे और इन सब का लाभ 22/04/2023 के बाद मिलना शुरू हाेगा. 22/04/2023 से प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ दिखाई देंगे.
कर्मचारी वर्ग का सहयाेग मिलेगा.
 
व्यवसाय एवं आर्थिक लाभ की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
01/01/2023 से 11/03/2023
20/03/2023 से 14/06/2023
01/07/2023 से 01/11/2023
 
उपराेक्त कालावधि में लेनदारी एवं उधारी वसूल हाेगी. मार्केट एवं शेयर का अध्ययन कर सही तारतम्य में निवेश किया जा सकता है. ट्रांसपाेर्ट, आवागमन, कूरियर, ज्वेलरी, वस्त्र, ूड प्राेडक्ट, केटरिंग, हाेटल एवं रेस्टाेरेंट, शैक्षणिक एवं बाैद्धिक क्षेत्राें के लाेगाें के लिए यह वर्ष अच्छा जाएगा.निम्नलिखित कालावधि में किसी भी तरह का लेन-देन करने, काेई निर्णय करने अथवा किसी काम में जाेखिम उठाने के लिए गहन विचार करके ही कदम उठाएं. हानि हाेने की संभावना अधिक है. व्यवसाय में अनापेक्षित रूप से कठिनाइयां आ सकती हैं.
 
16/11/2023 से 27/12/2023
 
 
 नाैकरी
 
नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए यह वर्ष बहुत संताेषजनक है. आप जिस अवसर की प्रतीक्षा कर रहे थे, वह इस वर्ष आपकाे प्राप्त हाेगा. वरिष्ठाें एवं बड़ी हस्तियाें का सहयाेग मिलेगा. यह वर्ष आपके कामकाज की दृष्टि से उचित है. आप प्रगति की राह पर चलेंगे. 22/04/2023 से 31/12/2023 तक की कालावधि सफलता एवं पदाेन्नति की है. आपकी जिम्मेदारियाें में इजाा हाेगा, बड़े अधिकार का पद मिलेगा. स्थानांतरण के इच्छुकाें काे 22/04/2023 से 31/12/2023 की कालावधि में प्रयास करने हाेंगे. आपकाे अपना इच्छित स्थल मिलेगा. 22/04/2023 के बाद वेतनवृद्धि की संभावना है. नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए यह वर्ष वेतनवृद्धि, पदाेन्नति एवं इच्छित स्थान पर स्थानांतरण का है.
 
नाैकरीपेशा व्यक्तियाें के लिए निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
01/3/2023 से 11/03/2023
01/7/2023 से 16/09/2023
01/10/2023 से 2/11/2023
 
( स्थानांतरण के लिए विशेष अनुकूल कालावधि ) नाैकरी के लिए निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहने की संभावना है. अतः नाैकरीपेशा लाेगाें काे हर बात में जागरूक एवं सतर्क रहना चाहिए. सावधानी रखें कि किसी के जाल में न फसें. इस कालावधि में निर्णय गलत हाेने, प्रलाेभन में आने अथवा किसी प्रकरण में उलझने की संभावना है.
 
13/03/2023 से 09/05/2023
17/11/2023 से 27/12/2023
 
 संपत्ति
 
संपत्ति ,निवेश, जमीन, फ्लैट, प्लाॅट, बंगला, वाहन की खरीदारी की दृष्टि से यह वर्ष बहुत अच्छा है. जिन्हें जीवन में एक ही बार में संपत्ति खरीदनी है, उनके लिए यह वर्ष बहुत अच्छा है.
 
इस वर्ष कई लाेगाें का, संपत्ति अथवा वाहन खरीदने का सपना पूरा हाेगा
 
16/02/2023 से 01/05/2023
07/07/2023 से 06/08/2023
20/10/2023 से 01/11/2023
01/12/2023 से 24/12/2023  
 
 संतान सुख
 
कर्क राशि के लाेगाें के लिए संतान सुख, बच्चाें की प्रगति, स्कूल-काॅलेज में सफलता, नाैकरी-व्यवसाय के अवसर आदि सभी दृष्टि से अच्छा जाएगा. विद्यार्थियाें काे सफलता मिलेगी. बच्चाें की प्रगति संताेषजनक रहेगी. उनकी समस्याओं का समाधान हाेगा. आठवें स्थान में शनि हाेने के कारण कभी-कभी अनापेक्षित रूप से कुछ समस्याएँ उत्पन्न हाेने की संभावना है. चिंता करने की आवश्यकता नहीं, बच्चाें के रुके हुए काम चल निकलेंगे.बच्चाें की प्रगति की दृष्टि से यह वर्ष अनुकूल फल प्राप्ति का है.
 
संतानसुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी हैं-
 
01/01/2023 से 12/03/2023
01/07/2023 से 18/08/2023
01/10/2023 से 02/11/2023
 
बच्चाें के संदर्भ में, निम्नलिखित संदर्भ में काेई गलत या क्लेशदायक घटना घट सकती है. आतः निम्नलिखित कालावधि में बच्चाें की दिनचर्या पर बारीकी से नजर रखें.
16/11/2023 से 27/12/2023
 
 वैवाहिक सुख
 
कर्क राशि के लाेगाें के लिए वैवाहिक सुख की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा है. पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन की दृष्टि से यह वर्ष सुख-समाधान एवं प्रसन्नता प्रदान करने वाला है.पारिवारिक सुख की दृष्टि से भी यह वर्ष अच्छा है. विवाहेच्छुक युवक-युवतियाें के विवाह तय हाेने की दृष्टि से यह वर्ष बहुत अच्छा है. घर में मंगल कार्य, शुभ कार्य हाेंगे एवं घर के सभी कार्य इस वर्ष अत्यंत प्रसन्नता एवं उत्साह से संपन्न हाेंगे. इस वर्ष मंगल कार्य में काेई बाधा नहीं आएगी.
 
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी हैं-
 
01/01/2023 से 12/03/2023
01/7/20/23 से 18/08/2023
01/10/2023 से 02/11/2023
 
वैवाहिक जीवन में निम्नलिखित कालावधि में मतभेद हाेने की संभावना है-
13/03/2023 से 11/05/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
यात्रा
 
कर्क राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष यात्रा, सैर, तीर्थ यात्रा, विदेश यात्रा की दृष्टि से अपवादात्मक रूप से अच्छा रहेगा. कई लाेगाें काे तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा. कुछ लाेगाें काे व्यापार ,शिक्षा, उद्याेग के लिए विदेश यात्रा का अवसर प्राप्त हाेगा. धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलाें की सैर के आयाेजन का याेग बनेगा.
 
यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि विशेष सुखदायक रहेगी
 
01/01/2023 से 11/03/2023
01/07/2023 से 17/08/2023
01/10/2023 से 15/11/2023
 
यात्रा करते समय निम्नलिखित कालावधि में विशेष ध्यान रखें. सामान खाेने या लापता हाेने की संभावना है. इसके अतिरिक्त वाहन चलाते समय एवं यात्रा के समय निम्नलिखित कालावधि में विशेष रूप से सतर्क रहें -
16/11/23 से 27/12/2023
 
 सुनहरे अवसर,प्रसिद्धि, लेखन, साहित्य
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि की दृष्टि से यह वर्ष कर्क राशि के लाेगाें के लिए असाधारण एवं सुनहरे अवसर लेकर आएगा. आपकी इच्छा, आकांक्षाएं, मनाेरथ सफल हाेंगे. इस वर्ष सफलता आपके कदम चूमेगी. आपके आसपास प्रसिद्धि का वलय निर्मित हाेगा. आपके कार्याें एवं आपकाे मिले अवसराें से दूसराें काे आपसे ईर्ष्या हाेगी. आपकाे अनापेक्षित सफलता मिलेगी. आपका जनसंपर्क बढ़ेगा, अनुभव के क्षितिज में विस्तार हाेगा. सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्राें में सहभागी हाेने के अवसर मिलेंगे. नई दिशा, नया मार्ग मिलेगा.
 
लेखकाें, साहित्यिक, शैक्षणिक एवं बाैद्धिक क्षेत्राें के लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
15/03/2023 से 31/03/2023
07/06/2023 से 23/06/2023
25/07/2023 से 30/09/2023
01/10/2023 से 06/11/2023
 
कला, संगीत, नाटक, मनाेरंजन, चित्रपट, चित्रकार एवं सभी कला क्षेत्राें में इस वर्ष अभूतपूर्व अवसर मिलेंगे. कला के क्षेत्र में आप एक नई ऊंचाई तक पहुँचेंगे.इस दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल है-
 
16/02/2023 से 11/05/2023
07/06/2023 से 07/08/2023
02/10/2023 से 01/11/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
 
 संबंधाें एवं आवक-जावक का तालमेल
 
जीवन में आने वाली स्वास्थ्य एवं नाैकरी संबंधी, आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याओं काे सुलझाया जा सकता है. हालांकि, परिवार में माता-पिता, भाई-बहन, चाचा, मामा, माैसी आदि संबंधियाें तथा सहकर्मियां, मित्राें, वरिष्ठ अधिकारियाें, अधीनस्थ सेवकाें, सार्वजनिक- राजनैतिक क्षेत्र के सहकर्मियाें के साथ संबंध निभाना भी बहुत महत्वपूर्ण हाेता है. यदि ये संबंध बिगड़ जाएं ताे बहुत मानसिक कष्ट हाेता है. अपने सच्चे और ईमानदार व्यवहार के बावजूद, अपने आसपास के लाेगाें का व्यवहार अच्छा न हाे ताे बहुत मानसिक कष्ट उठाना पड़ता है. हालांकि, कर्क राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष कई तरह से अच्छा है. स्वास्थ्य साथ देगा और संबंधियाें से संबंध अच्छे बने रहेंगे. संबंधियाें का मार्गदर्शन लाभदायक साबित हाेगा. घर के कर्मचारी, नाैकर, व्यवसाय अथवा नाैकरी का सेवक वर्ग इस वर्ष आपके मनाेनुकूल सहयाेग प्रदान करेगा. इस संदर्भ में कर्क राशि के लाेगाें काे इस वर्ष काेई शिकायत नहीं रहेगी. बच्चाें की प्रगति, स्कूल-काॅलेज में सफलता, नाैकरी -व्यवसाय का कामकाज आदि अच्छा रहेगा.
 
घर में विवाहेच्छुक युवक-युवती हाें ताे उनका विवाह संपन्न हाेगा. घर में मंगल कार्य हाेगा. मित्राें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. बच्चाें के अपने माता-पिता से संबंध अच्छे रहेंगे. थाेड़ी बहुत मात्रा में संतानसुख एवं वैवाहिक सुख में कमी रहने की संभावना है. नए हित-संबंध स्थापित हाेंगे, नए सहकर्मी मिलेंगे. आपके अनुभव विश्व में विस्तार हाेगा, मानसिक प्रसन्नता महसूस करेंगे. संकट के समय संबंधियाें से सहायता मिलेगी. एक ओर आपके कार्य-क्षेत्र में शुभ अवसर, प्रसिद्धि तथा दूसरी ओर नाैकरी में पदाेन्नति, राजनीति में प्रतिष्ठा जैसे कारणाें से यह वर्ष सभी दृष्टि से अच्छा रहेगा. शनि थाेड़ा प्रतिकूल है किंतु वर्ष भर गुरु अनुकूल रहने के कारण, जमा-खर्च का संतुलन अच्छा रहेगा. आध्यात्मिक प्रगति हाेगी. मानसिक प्रगल्भता बढ़ेगी. नई दिशा मिलेगी, नया मार्ग दिखाई देगा. कर्क राशि के लाेगाें के लिए आशावादी दृष्टिकाेण, उत्साह, सकारात्मक विचार एवं ग्रहाें के साथ के कारण इस वर्ष एक अनाेखे सुख समाधान का साम्राज्य रहेगा.
 
 प्रतिष्ठा,मान-सम्मान
 
 
कर्क राशि के लाेगाें के लिए सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन में सफलता, अधिकार पद, मान्यता प्राप्त हाेने आदि की दृष्टि से यह वर्ष अपेक्षित सफलता दिलाने वाला एवं अत्यंत अनुकूल है. विशेषतः 22/04/2023 के बाद का प्रत्येक दिन आपकाे अधिकार पद और सफलता की ओर लेकर जाएगा. आप जिस अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह उपलब्ध हाेगा. सामाजिक, राजनीतिक, सार्वजनिक, बैंकिंग, सांस्कृतिक ,धार्मिक ,आध्यात्मिक आदि सभी क्षेत्राें में आप का कामकाज प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा. इस वर्ष लाेग आपकी ओर आदर से देखेंगे. धार्मिक, आध्यात्मिक क्षेत्राें में भी आपके हाथाें कुछ अच्छा कार्य हाेगा. कुछ लाेगाें के द्वारा मंदिर का निर्माण किया जाएगा. आध्यात्मिक क्षेत्र में कुछ लाेगाें की मानसिक उन्नति हाेगी. आपके व्यक्तित्व का प्रभाव बढ़ेगा. आप दूसराें काे अपने विचार एवं मत से सहमत कराने में सफल हाे पाएंगे. नेतृत्व का अवसर मिलेगा.
 
प्रतिष्ठा एवं मान-सम्मान की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल हैं-
 
15/03/2023 से 15/05/2023
01/07/2023 से 16/09/2013
18/10/2023 से 15/11/2023
 
सार्वजनिक जीवन में निम्नलिखित कालावधि में अत्यंत जागरुक एवं सतर्क रहें-
 
16/11/2023 से 26/12/2023
 
कर्क राशि के लाेगाें के लिए राेजमर्रा के कामाें में सफलता, रुके हुए कामाें के चल निकलने, उम्मीद बढ़ने, लाेगाें से भेंट एवं परिचय हाेने की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी एवं भाग्यशाली रहेंगी
 
26/01/2023 से 31/01/2023
22/02/2023 से 28/02/2023
21/03/2023 से 27/03/2023
18/04/2023 से 23/04/2023
15/05/2023 से 21/05/2023
11/06/2023 से 17/06/2023
09/07/2023 से 14/07/2023
05/08/2023 से 11/08/2023
01/09/2023 से 07/09/2023
29/09/2023 से 04/10/2023
26/10/2023 से 31/10/2010
22/11/2023 से 28/11/2023
20/12/2023 से 25/12/2023