मिथुन

    04-Jan-2023
Total Views |
 
 
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023तक
 
मिथुन
 
सफलता, सुख, लाभ एवं फल प्राप्ति वाला वर्ष; उत्साह में बढ़ाेतरी हाेगी
 

Horoscope 
 
 
 
मिथुन, राशि चक्र की तीसरी राशि है. इस राशि का प्रतीक ’स्त्री-पुरुष युगल’ है.इतना ही नहीं, इस स्त्री के हाथ में वाद्य यंत्र है. इस राशि की प्रस्तुति युगल के गायन, वादन, क्रीडा द्वारा दर्शाई गई है. इस ग्रह पर बुध राशि का स्वामित्व है. यह विषम राशि है एवं पुरुष राशि है. यह राशि बुद्धि प्रधान है इसलिए आपके भीतर स्वाभाविक रूप से असाधारण ग्रहणशक्ति हाेती है. आप कुशाग्र बुद्धि हैं , असाधारण पांडित्य से परिपूर्ण हैं. आप दूरदृष्टा हैं एवं अलाैकिक प्रतिभा के धनी हैं. इस कारण आप कहानी, कविता, नाटक, उपन्यास, वाद्य यंत्र एवं संगीत में विशेष रूचि रखते हैं. यह राशि गुरु की तरह ही, बुद्धि काे प्राथमिकता देने वाली हैं. आपके जीवन का पैमाना बहुत अलग है.
 
जीवन के प्रति आपका दर्शन, आपका दृष्टिकाेण अन्य लाेगाें से अलग है. आप अन्य लाेगाें की तुलना में, जीवन में सफलता- असफलता, मूल्यांकन एवं हिसाब-किताब के प्रति एक अलग दृष्टिकाेण रखते हैं. केवल राेजी-राेटी के लिए जीना, यात्रा करना एवं जीवन भर भागते रहना और केवल पैसे के लिए ही जीवन व्यतीत करना आपकी मानसिकता नहीं है. यूं ताे पशु-पक्षी भी अपना घर, घाेंसला बनाते हैं और चारा खाकर जीवित रहते हैं. हालांकि आप मानते हैं कि मनुष्य जीवन का एक उदात्त हेतु हाेता है और आप उसी के लिए जीने के पक्षधर हाेते हैं. आप इस विचार पर दृढ़ रहते हैं कि पैसा कमाना और उसका संग्रह करना ही जीवन का एकमात्र उद्देश्य नहीं है. आपके जीवन का उद्देश्य चिंतन, मनन, पठन, शाेध, किसी विषय का गहन अध्ययन आदि हाेता है.
आप हमेशा वैचारिक खाद्य सामग्री के लिए लालायित रहते हैं.
 
अतः पुस्तक प्रेम आप का स्थायी भाव है. आपके जीवन की विशेषता पठन एवं पुस्तक लेखन है. यह राशि बुद्धि एवं विचाराें काे प्राथमिकता देने वाली है. अतः कई शिक्षकाें, प्राध्यापकाें, लेखकाें, लघु कहानीकाराें, उपन्यासकाराें ,नाटककाराें, कवियाें, समाचार पत्रकाराें, संपादकाें, प्रवचनकाराें, कीर्तनकाराें, प्रकाशकाें, शाेधकर्ताओं, वैज्ञानिकाें की राशि मिथुन हाेती है.आपके पास भले ही पैसाें से भरी तिजाेरी अथवा बैंक में अपार धन न जमा हाे, लेकिन अपने जेब पर भारी पड़ने के बावजूद आपजीवन के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण चीजाें की उपेक्षा कर; कुशलता से सुरुचिपूर्ण ढंग से, अपने पास ऐसी पुस्तकाें का संग्रह करते हैं कि दूसरे ईर्ष्या कर बैठें.आपकी बुद्धि बाल की खाल निकालने वाली हाेती है. आप किसी भी बात काे सहज स्वीकार नहीं कर पाते.
 
हर बात का संपूर्ण अभ्यास करना, माैलिक विचार करना, उचित/अनुचित , तुलनात्मक विचार करना तथा समग्र अध्ययन करना आपकी विशेषता है. भाषा पर प्रभुत्व इस राशि की खास विशेषता है. आप काेई भी भाषा, काेई भी विषय शीघ्रता से ग्रहण कर सकते हैं. वकीलाें के सहायक गुण जैसे प्रसंगानुकूलता, चतुराई, हास्य-विनाेद, हाजिर जवाबी, धूर्तता, चालाकी आदि आपकाे नियति द्वारा जन्मजात ही मिल जाते हैं. किसी भी लेखक, संपादक, वैज्ञानिक एवं वकील काे लगने वाली छिद्रान्वेषी बुद्धि, शाेध के गुण, बिना थके काम करने का काैशल आपके भीतर हाेता है.शाेध एवं शाेध की प्रवृत्ति आपकी विशेषता है. इस राशि के लाेग, विश्व के सभी माैलिक एवं महान ग्रंथाें/ पुस्तकाें के लेखन में अपना महत्वपूर्ण याेगदान देते हैं.
 
बुध ग्रह वाणी, पठन, शब्द, भाषा एवं वार्तालाप का कारक है. अतः वक्तव्य ,संवाद, व्याख्यान विभिन्न परिषद आदि में आपका भाषण वैशिष्ट्यपूर्ण हाेता है. आप सटीक वक्तव्य के लिए विख्यात हाेते हैं. अपने इस बाैद्धिक क्षमता के गुण के कारण आप विदेशी राष्ट्राें के वकील, विदेशी दूत, मुखबिर, एजेंट, दलाल, प्रसार माध्यम एवं प्रकाशन अधिकारी, किसी गणमान्य व्यक्ति के सेक्रेटरी की जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह निभा सकते हैं. इसी तरह आप गणित, स्टैटिस्टिक्स, अकाउंट्स, बैंकिंग, बीमा, कंप्यूटर, काॅमर्स आदि शाखाओं में अभूतपूर्व सफलता हासिल कर सकते हैं. आप विभिन्न लाेगाें के लेन-देन, विभिन्न समूहाें से संपर्क साधने, लाेगाें के विभिन्न समूहाें के बीच समन्वय स्थापित करने, लाेगाें के परस्पर बिगड़े संबंध सुधारने, विभिन्न समूहाें से संपर्क साध कर समझाैता करने जैसे काम बढ़िया तरीके से कर सकते हैं.
 
इस कारण मुद्रणालय, प्रकाशन, टाइपिंग, ज्याेतिषी, गूढ़ विज्ञान आदि के संपर्क में आते हैं. आपकी राशि जीवन का समग्र सार जानने वाली, विचार जागृत करने वाली, समाज एवं देश काे नए विचाराें से अवगत कराने वाली, वैचारिक क्रांति लाने वाली तथा समाज के विचाराें काे एक नई दिशा देने वाली हाेती है. आपकी राशि के लाेगाें ने समाज एवं देश काे नए-नए विचाराें से पाेषित किया है, आपने वैचारिक जागृति का शंख ूँका है. आमरण प्रवचन एवं जन-जागृति की जिम्मेदारी लेने वालाें पर आपकी राशि का प्रभाव हाेता है.आपकी राशि जीवन पर्यंत अध्ययन-अध्यापन में अपना जीवन व्यतीत करने वाली है. आपके जीवन में उचित-अनुचित ,भले-बुरे का तालमेल हाेता है. इस कारण आप व्यापार, उद्याेग एवं लेनदेन संबंधित कार्याें में सफल हाे सकते हैं. आपकी राशि विशेष रूप से संवेदनशील है. गुरु का साथ हाेने के कारण आपकी राशि काे विशेष फल प्राप्त हाेता है. हँसते-हँसते सहजता से बात करने, हास-परिहास, दूसराें काे मानसिक स्ूर्ति प्रदान करने, जागृति उत्पन्न करने, चेतना लाने, शब्द-क्रीड़ा आदि में आप अग्रणी रहते हैं.
 
सस्ती लाेकप्रियता के पीछे भागना आपका स्वभाव नहीं हाेता. इसके बजाय आप एकांत में रहकर ज्ञान की बातें पढ़ना, शाेध करना पसंद करते हैं. विभिन्न चर्चा सत्र, वक्तव्य, संगाेष्ठी, वाद-विवाद, बाैद्धिक गतिविधियां, व्याख्यान, प्रवचन आदि आपके पसंदीदा क्षेत्र हैं. अच्छी पुस्तकें पढ़ना, अच्छी पुस्तकें लिखना, विभिन्न भाषाएं सीखना, ज्ञान-संग्रह बढ़ाना, मधुमक्खी की तरह ज्ञान के कणाें का संग्रह करना आपकी विशेषता है. इस राशि ने विश्व काे त्रिकालदर्शी दार्शनिक, महान लेखक, प्रतिभावान कवि एवं नाटककार दिए हैं. शारीरिक श्रम वाले एवं मर्दाने खेलाें के बजाय कैरम, शतरंज, ताश जैसे बैठकर खेलने वाले खेल आपकाे प्रिय हाेते हैं. आपकी राशि जीवन में चिरंतन, शाश्वत काे खाेजने वाली हाेती है. किसी महान उद्देश्य के लिए, देश के लिए, वैचारिक प्रणाली के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाली, ध्येयवादी एवं समर्पण प्रवृत्ति से अपना जीवन व्यतीत करने वाली आपकी राशि बहुत ही अनाेखी है.
 
 स्वास्थ्य
 
इस पूरे वर्ष आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कुछ लाेगाें के जीवन में वैचारिक परिवर्तन की संभावना है. निराशा, उदासीनता हाे या मन में मैल हाे , इस वर्ष सब छंट जाएगा. यह वर्ष बहुत अच्छा है, आप समरसता के साथ पाेषक कार्य कर पाएँगे. वैचारिक परिपक्वता आएगी. आशावादी, सुखी एवं सकारात्मक दृष्टि से दुनिया काे देख पाएँगे.
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी हैं-
 
01/01/2023 से 06/02/2023
28/02/2023 से 07/06/2023
24/06/2023 से 07/07/2023
25/07/2023 से 05/11/2023
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल हैं-
 
07/02/2023 से 27/02/2023
08/06/2023 से 23/06/2023
07/11/2023 से 26/11/2023
 
 
 व्यवसाय, उद्याेग एवं वित्तीय स्थिति
 
व्यापार व्यवसाय उद्याेग आर्थिक लाभ की दृष्टि से मिथुन राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष असाधारण सफलता एवं लाभ का है. इस वर्ष मार्केट का अध्ययन कर, उचितअनुचित का विचार कर, समग्र अभ्यास कर व्यवसाय उद्याेग एवं शहर में निवेश करने में काेई नुकसान नहीं. मिथुन राशि के लाेगाें के लिए आशा से अधिक मिलने की स्थिति बन रही है. इस वर्ष किस्मत आप पर मेहरबान है. इस वर्ष आप जितना परिश्रम करेंगे, लगन से लगातार काम करेंगे; उतनी ही बल्कि उससे कहीं अधिक सफलता मिलने का याेग है. दृढ़ निश्चय, इच्छाशक्ति दर्शाते हुए अपने कार्य के चरम तक पहुंचेंगे और इन सब का फल मिलेगा. इस वर्ष ग्रहाें की भी कृपा दृष्टि है जिसका लाभ उठाएँ.
 
17/06/2023 के बाद शनि भाग्य में तथा वर्षभर गुरु दशम एवं लाभ स्थान में रहेगा. इस तरह वर्ष भर आपके ग्रह आशा से अधिक अनुकूल रहेंगे. यह संपूर्ण स्थिति व्यवसाय एवं आर्थिक लाभ के लिए बहुत अच्छी है. शैक्षणिक, बाैद्धिक, न्यायिक क्षेत्राें एवं समाचार पत्र, मीडिया के सभी प्रकाराें, अकाउंटेंसी, बीमा, कागज, प्रिंटिंग, प्रकाशन, साहित्य आदि क्षेत्राें से जुड़े लाेगाें के लिए यह पूरा वर्ष अच्छा है. इसके अतिरिक्त ज्वेलर्स, साड़ी सेंटर एवं वस्त्र व्यवसायियाें के लिए भी यह वर्ष अच्छा रहेगा. 21/04/2023 तक संपत्ति ,जमीन, वाहन, बिल्डर, डेवलपर्स एवं काँट्रैक्टर्स के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा.
 
व्यवसाय एवं आर्थिक लाभ की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
01/01/2023 से 05/04/2023
14/04/2023 से 14/05/2023
01/06/2023से 11/08/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
 
निम्नलिखित कालावधि मे मित्राें के आश्वासन पर निर्भर न रहें. धाेखे की संभावना है.हितशत्रुओं से कष्ट हाेने की संभावना है. बिना वजह खर्च हाेने की संभावना है-
17/11/2023 से 27/12/2023
 
 नाैकरी
 
नाैकरीपेशा व्यक्तियाें के लिए यह वर्ष बहुत संताेषजनक है. वरिष्ठ लाेगाें के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. 01/01/2023 से 21/04/2023 तक पदाेन्नति की संभावना है. इस कालावधि में, स्थानांतरण के इच्छुक लाेगाें के स्थानांतरण की संभावना है.22/04/2023 के बाद की कालावधि में वेतन वृद्धि की संभावना है. साधारणतः नाैकरी पेशा लाेगाें के लिए यह पूरा वर्ष अच्छा है. मिथुन राशि के नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए यह वर्ष मानसिक रूप से बहुत अच्छा जाएगा. वरिष्ठाें की कृपा दृष्टि बनी रहेगी.स्थानांतरण के इच्छुकाें काे 21/04/2023 के पूर्व प्रयास करने हाेंगे, उनका निश्चित ही इच्छित स्थान पर स्थानांतरण हाेगा. आपकाे अपनी मनपसंद जगह मिलेगी और पदाेन्नति भी इच्छा अनुसार हाेगी. इस वर्ष आपकी पदाेन्नति के बीच में काेई भी हितशत्रु नहीं आएगा. वेतन वृद्धि की इच्छा भी पूरी हाेगी.
 
नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
16/02/2023 से 15/05/2023
01/07/2023 से 16/09/2023
18/10/2023 से 15/11/2023
 
नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि मिश्र फलदायी रहेंगी
 
01/01/2023 से 11/03/2023
15/05/2023 से 15/06/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
उपयुक्त कालावधि में नाैकरी में प्रगति शुरू रहने पर भी, थाेड़ी बहुत मात्रा में कष्ट हाेगा अतः उपराेक्त कालावधि में सजग रहने की आवश्यकता है.
 
 
 संपत्ति
 
संपत्ति एवं निवेश के लिए यह पूरा वर्ष अच्छा है. विशेषतः जिन्हें संपत्ति खरीदनी हाे, जीवन में एक ही बार घर बनाना हाे, उनके लिए 01/01/2023 से 21/04/2023 की कालावधि अनुकूल है. हर एक का सपना हाेता है कि उसका स्वयं का एक घर हाे.इस वर्ष मिथुन राशि के लाेगाें के लिए अपने घर का सपना 100% पूरा हाेने वाला है.आप सभी दृष्टि से सही एवं अनुकूल घर ले पाएँगे. इसके लिए जिस आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, वह भी ज्यादा कष्ट किए बिना मिल जाए्गी. वाहन खरीदने वालाें तथा निवेश करने वालाें के लिए भी यह वर्ष अच्छा है.
 
निम्नलिखित कालावधि आपके लिए अच्छी है-
 
01/01/2023 से 06/02/2023
26/02/2023 से 07/07/2023
25/07/2023 से 02/10/2023
 
संपत्ति के लेन-देन के लिए निम्नलिखित कालावधि में सतर्क रहें-
16/11/2023 से 27/12/2023
 
 संतान सुख
 
संतान सुख, बच्चाें के स्कूल काॅलेज में प्रवेश, परीक्षा में सफलता, उनकी नाैकरी एवं व्यवसाय की दृष्टि से वृषभ राशि के लाेगाें के लिए यह पूरा वर्ष अच्छा है. विशेषतः 22/04/2023 से 31/12/2023 की कालावधि बच्चाें की प्रगति, संतान सुख, विद्यार्थियाें की परीक्षा में सफलता, स्कूल काॅलेज में प्रवेश, नाैकरी, व्यवसाय आदि की प्रगति की दृष्टि से अच्छी है.
 
संतान सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
23/01/2023 से 05/04/2023
03/05/2023 से 29/05/2023
06/07/2023 से 06/08/2023
01/10/2023 से 02/11/2023
 
निम्नलिखित कालावधि संतान सुख की दृष्टि से मिश्रित फलदायी है-
01/12/2023 से 24/12/2023
 
 वैवाहिक सुख
 
मिथुन राशि के लाेगाें के लिए वैवाहिक सुख, विवाहेच्छुकाें के विवाह की दृष्टि से यह वर्ष लाभदायक है. विवाहेच्छुकाें के विवाह तय हाेंगे. इसके लिए विशेषतः 22/04/2023 के बाद की कालावधि अनुकूल है. इस अवधि में केवल विवाह हाे सकेंगे. किसी भी शुभ कार्य की दृष्टि से 22/04/2023 के बाद की कालावधि अनुकूल है. विवाह इच्छु्काें के विवाह तय हाेने की दृष्टि से मिथुन राशि के युवक- युवतियाें के लिए यह वर्ष साैभाग्यशाली साबित हाेगा. इस पूरे वर्ष में गुरु अनुकूल है जिसके कारण इस पूरे वर्ष में कभी भी आपका विवाह तय एवं संपन्न हाे सकता है. मिथुन राशि के युवक-युवतियाें के माता-पिता निराश नहीं हाेंगे. उन्हें अपने बच्चाें के विवाह के लिए उनके अनुरूप एवं अनुकूल साथी उपलब्ध हाेंगे. घर में मंगल कार्य निर्विघ्न संपन्न हाेगा. वैवाहिक सुख की दृष्टि से मिथुन राशि के लाेगाें के लिए यह पूरा वर्ष प्रसन्नता और सुख-संतुष्टि भरा रहेगा.वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
25/01/2023 से 02/04/2023
07/05/2023 से 26/05/2023
09/07/2023 से 09/08/2023
03/10/2023 से 28/10/2023
 
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्र फलदायी रहेगी
 
01/01/2023 से 09/05/2023
19/08/2023 से 04/10/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
मिश्र फलदायी से तात्पर्य यह है कि उपराेक्त कालावधि थाेड़ी अनुकूल, थाेड़ी प्रतिकूल रहेगी.
 
 
 यात्रा
 
यात्रा, तीर्थयात्रा, विदेश यात्रा की दृष्टि से यह पूरा वर्ष अच्छा है. लाेगाें काे शिक्षा से संबंधित विदेश यात्रा की अवसर प्राप्त हाेंगे. इस वर्ष विशेषतः तीर्थयात्रा का याेग है.
 
यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि बहुत अच्छी है-
 
23/01/2023 से 05/04/2023
14/04/2023 से 14/05/2023
01/06/2023 से 10/08/2023
01/10/2023 से 12/11/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में जहाँ तक संभव हाे, यात्रा से बचें, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएँ तथा रात में यात्रा करने से बचें- 16/11/2023 से 27/12/2023
 
 सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि
 
मिथुन राशि के लाेगाें के लिए सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, अंगीकार किए गए काम में सफलता की दृष्टि से यह वर्ष अनुकूल है. आपकी इच्छा-आकांक्षाएँ, सपने एवं मनाेरथ पूरे हाेंगे. आप जिन अवसराें की प्रतीक्षा कर रहे हैं वे इस वर्ष उपलब्ध हाेंगे. नए हित-संबंध विकसित कर पाएँगे. कई लाेगाें से सहायता प्राप्त हाेगी. आपके अनुभव की परिधि में विस्तार हाेगा. यह वर्ष फल-प्राप्ति का है. आपकाे अपेक्षित सफलता मिलेगी.
 
सुनहरे अवसर एवं प्रसिद्धि की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
16/02/2023 से 06/06/2023
25/06/2023 से 07/07/2023
25/07/2023 से 06/11/2023
 
 संबंधाें एवं आवक जावक में तालमेल
 
जीवन में कई समस्याएँ हाेती हैं, आर्थिक समस्याओं के कारण मानसिक कष्ट भी हाेता है. हालांकि इससे भी कहीं ज्यादा, परिवार में माता-पिता, भाई-बहन, बच्चे, रिश्ते के चाचा, मामा, माैसी एवं मित्र अधीनस्थ कर्मचारी, व्यवसाय के साझेदार एवं नाैकरी में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ आदि सभी लाेगाें से संबंध निभाने पड़ते हैं. मिथुन राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष संबंधियाें के संदर्भ में बड़ा अनुकूल है. संबंधियाें से सहायता मिलेगी, उनकी सलाह लाभदायक साबित हाेगी. हालांकि कुछ संबंधियाें के लिए खर्च भी करना पड़ सकता है, संकट समय में उनकी सहायता करनी हाेगी. कुछ लाेगाें काे अपने संबंधियाें की जिम्मेदारी उठानी हाेगी. मित्राें के संदर्भ में 21/04/2023 के बाद की कालावधि बहुत अच्छी है.
 
संकट समय में आओअकाे अपने मित्राें से निश्चित ही सहायता मिलेगी. आपके आर्थिक संकट में हाेने पर, मित्र आपके विश्वास पर खरे उतरेंगे. इस वर्ष नाैकराें, सेवकाें, कर्मचारियाें का भी अच्छा सहयाेग मिलेगा. हित-शत्रुओं द्वारा कष्ट प्राप्त हाेने की संभावना बहुत कम है. मिथुन राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष अफलातून साबित हाेगा जाे कई वर्षाें तक याद रहेगा.इस वर्ष आशा से अधिक अच्छी आवक हाेगी. व्यवसाय की प्रगति, काराेबार अपेक्षा से ज्यादा अच्छा हाेगा. कई लाेगाें का सहयाेग मिलेगा. नया अवसर उपलब्ध हाेगा.आपकी इस वर्ष की आवक अपेक्षा से कहीं अधिक हाेगी. धार्मिक कार्याें में रुचि रहेगी. तीर्थ यात्रा का याेग बनेगा. विशेषकर इस वर्ष घर, संपत्ति आदि खरीदनेवालाें की इच्छा 100% पूरी हाेगी.
 
 
 
 प्रतिष्ठा ,मान-सम्मान
 
मिथुन राशि के लाेगाें के लिए प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, अधिकार ,कीर्ति एवं सफलता की दृष्टि से यह वर्ष बहुत अच्छा जाएगा. आपके अनुभव का, कार्याें का फल मिलेगा. आप दूसराें पर अपने व्यक्तित्व की छाप छाेड़ने में सफल रहेंगे. शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, राजनैतिक अथवा सार्वजनिक- आप जिस क्षेत्र में भी हाें, 21/04/2023 के पहले आपकाे प्रतिष्ठा, अधिकार प्राप्त हाेंगे. आपके व्यक्तित्व का प्रभाव पड़ेगा. इस वर्ष आपकाे अपेक्षित एवं अनापेक्षित, कई लाेगाें का साथ प्राप्त हाेगा.
विराेधियाें पर मात करेंगे. अपेक्षित सफलता प्राप्त कर सकेंगे.
 
प्रतिष्ठा, मान-सम्मान की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल रहेगी
 
16/02/2023 से 14/05/2023
01/07/2023 से 14/09/2023
18/10/2023 से 15/11/2023
 
प्रतिष्ठा, मान-सम्मान की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्र फलदायी रहेगी
 
16/11/2023 से 27/12/2023
 
मिथुन राशि के लाेगाें के लिए वर्ष भर में निम्नलिखित कालावधि अनुकूल साबित हाेगी. आशा का संचार हाेगा. राेजमर्रा के काम चल निकलेंगे. महत्वपूर्ण कार्याें , यात्रा एवं काम चल निकलने की दृष्टि से, निम्नलिखित कालावधि सफलता प्रदान करने वाली एवं लाभदायक साबित हाेंगी
 
24/01/2023 से 29/01/2023
20/02/2023 से 25/02/2023
19/03/2023 से 25/03/2023
16/04/2023 से 21/04/2023
13/05/2023 से 18/05/2023
09/06/2023 से 15/06/2023
07/07/2023 से 12/07/2023
03/08/2023 से 08/08/2023
30/08/2023 से 04/09/2023
27/09/2023 से 02/10/2023
24/10/2023 से 29/10/2023
20/11/2023 से 26/11/2023