वृषभ

    04-Jan-2023
Total Views |
 
 
जनवरी से 31 दिसंबर 2023तक
 
वृषभ
 
Horoscope 
 
व्य्नितत्व के प्रभाव में वृद्धि; स्वास्थ्य अच्छा और वर्ष संताेषजनक रहेगा
 
वृषभ, राशि चक्र की दूसरी राशि है. इस राशि का प्रतीक हृष्ट-पुष्ट बैल है. यह बैल शक्ति से भरपूर, धीमा एवं शांत स्वभाव का किंतु क्राेधित हाेने पर आक्रामक स्वरूप का है. यह राशि शुक्र ग्रह के अधीन है. यह राशि अर्थतत्व, बहुप्रसव एवं स्त्री राशि है. शांति एवं स्थैर्य आपकी राशि के स्थायी भाव हैं. इस राशि का स्वामी शुक्र हाेने के कारण आप प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व के स्वामी हैं. शुक्र ग्रह भाैतिक सुखाें का कारक हाेने के कारण, वृषभ राशि के लाेग जीवन में संपन्न एवं समृद्ध हाेते हैं. आशावादी एवं सकारात्मक दृष्टिकाेण से विचार करना, जीवन जीना एवं आनंदित रहना आपका स्वभाव है. आपका स्वभाव सकारात्मक दृष्टिकाेण से देखने वाला है. आपकी विनम्रता एवं मीठे बाेलने के गुण के कारण सभी आपके सानिध्य के लिए लालायित रहते हैं. शुक्र के स्वामित्व के अधीन रहने के कारण इस राशि के लाेगाें में एक आकर्षण शक्ति हाेती है.
 
वृषभ राशि के लाेगाें के प्रसन्न स्वभाव, जीवन के प्रति आनंदी एवं आशावादी दृष्टिकाेण, नम्रता , विनयशीलता आदि गुणाें के से सहज ही लाेकप्रिय हाेते हैं. विशेषत: मतभेद उत्पन्न न हाेने देने तथा अपने व्यवहार से किसी काे ठेस न पहुँचाने के अपने स्वभाव के कारण, सभी लाेग आपके आदर-सत्कार के लिए तैयार रहते हैं. शुक्र की राशि हाेने के आप अभिरुचि संपन्न हाेते हैं. कलाप्रेमी हाेने के कारण आपकी रुचि काव्य, संगीत, नाटक आदि में हाेती है. आपका झुकाव जीवन में उपलब्ध सभी तरह के साैंदर्य, सभी कलाओं, एवं जीवन में जाे भी अच्छा है उसे करने की ओर हाेता है. गृहस्थी-प्रिय हाेने के कारण इस राशि के लाेग अतिथि सत्कार करना पसंद करते हैं. वे आगंतुक अतिथियाें, मित्राें, रिश्तेदाराें आदि का मनःपूर्वक स्वागत करते हैं. आत्मीयता और दिलचस्पी से सभी की खाेज-खबर लेना आपके स्वभाव में है. आप परिवार में सबका ध्यान रखते हैं. किसी विशिष्ट कार्य अथवा अपने लक्ष्य काे समय देने के लिए अपने घर-गृहस्थी की उपेक्षा नहीं करते. परिवार आपकी पहली प्राथमिकता हाेती है.
 
वृषभ राशि घर-संसार प्रिय हाेती है . वृषभ राशि की महिला में गृहस्थी काे बढ़िया ढंग से चलाने एवं मितव्ययिता के गुण, जन्मजात ही हाेते हैं. तंगी या गरीबी जैसी किसी भी आर्थिक परिस्थिति में इस राशि की महिलाएं अपनी घर-गृहस्थी सुचारू रूप से एवं पूरी दक्षता से चलाती हैं. वृषभ राशि की महिलाएँ अपने बच्चाें, पति एवं घर के सभी लाेगाें का ध्यान रखती हैं. वृषभ राशि की महिलाओं में विशेष ताैर पर आज्ञाकारिता एवं कर्तव्य पालन के गुण हाेते हैं. शुक्र प्रधान हाेने के कारण उनके आभूषण, मंहगे वस्त्र, घर का फर्नीचर, सजावट आदि सभी कलात्मकता लिए हुए हाेते हैं. वृषभ राशि की महिलाओं में तारतम्यता हाेती है. वे हर बात में लाभ-हानि, अनुकूलता-प्रतिकूलता का विचार करती है. उनका स्वभाव सभी से मिलजुल कर रहने वाला हाेता है. किसी भी बात में चरम तक न पहुंचने के स्वभाव एवं घर -गृहस्थी के सफलतापूर्वक संचालन के कारण, वृषभ राशि की पत्नी मिलना साैभाग्य की बात हाेती है.
 
इस राशि के भाग्य स्थान एवं दशम स्थान का स्वामी शनि हाेने के कारण इस राशि पर शुक्र की तरह ही शनि का भी प्रभाव पड़ता है. इस कारण आपके जीवन में एकत्रित रूप से शुक्र एवं शनि दाे ही दाेनाें ही ग्रहाें का अच्छा प्रभाव पड़ता है. इस कारण आपका स्वभाव दीर्घ समय तक चलने वाले किसी भी काम काे धीमी गति से, सहिष्णुता से, अनुशासित तरीके से करने का हाेता है. आज्ञाकारिता आप का स्थायी भाव है. इसी कारण बड़ी-बड़ी कंपनियाें, ऑिफसाें, उद्याेग समूहाें, सार्वजनिक ट्रस्टाें, संस्थानाें के काम काे ध्येयवादिता, निस्वार्थ प्रवृत्ति, निष्पक्षता से लगातार बिना थके, बिना रुके करने का स्वभाव हाेने के कारण उनकी सफलता में आपका वृहद याेगदान हाेता है.
 
रचनात्मक एवं सकारात्मक कामाें के प्रति रुचि, साैंपे गए काम काे पूरा करने, किसी भी चीज के लिए शिकायत न करने, संयम- शांति एवं अच्छे स्वभाव के कारण जिन्हें भी बड़े-बड़े काम करने हैं; उन्हें वृषभ राशि के लाेगाें काे अपनी सेवा में रखना चाहिए. वृषभ स्थिर राशि है. अतः ऐसे व्यक्ति किसी भी ऑिफस, कंपनी अथवा उद्याेग समूह में नियुक्त हाेने के बाद अक्सर उस कंपनी अथवा ऑिफस में ही स्थायी ताैर पर कार्य करते हैं. कुछ अधिक ायदे के लिए नाैकरी छाेड़ना वृषभ राशि के व्यक्तियाें का स्वभाव नहीं है. जीवन के रंगमंच पर आप किसी भी भूमिका काे सफलतापूर्वक निभा सकते हैं. भले ही कितने ही ऊँचे पद पर हाें, किसी काम काे छाेटा-बड़ा नहीं मानते.
 
साथ ही आपका स्वभाव निर्माेही, निष्पक्ष एवं निस्वार्थ रहकर कार्य करने का है. मेष, सिंह अथवा वृश्चिक राशि के लाेग मान-अपमान के चक्कर में पड़े रहते हैं किंतु वृषभ राशि के लाेग मान-अपमान से अधिक कर्तव्य-पालन काे महत्व देते हैं. कर्क, मीन राशि की तरह वृषभ राशि के लाेग कभी आभासी एवं काल्पनिक दुनिया में नहीं जीते. इस राशि के व्यक्ति का स्वभाव, भविष्य के बारे में ज्यादा न साेचकर वर्तमान में जीने वाला हाेता है. इस राशि के लाेग वास्तववादी हाेते हैं, उनके पैर हमेशा जमीन पर हाेते हैं. वे मेष, कर्क, तुला राशि के लाेगाें की तरह नहीं हाेते. इस राशि के लाेग किसी भी क्रांति अथवा राजनीतिक विचारधारा वाले पक्ष में बहुत कम नेतृत्व करते दिखाई पड़ते हैं. इस राशि के लाेगाें काे नेता बनने के बजाय उनके अनुयायी बनकर निष्ठा से, आज्ञाकारी भाव से आज्ञा मानना ज्यादा भाता है.
 
 
 स्वास्थ्य
 
सामान्यतः वृषभ राशि के लाेगाें का स्वास्थ्य अच्छा हाेता है, इस वर्ष भी एक बड़ी कालावधि में उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. 21/4/2023 तक की कालावधि स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छी है. इस वर्ष आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें क्याेंकि आपकी प्रवृत्ति जिम्मेदारी से काम करने की है और इस वर्ष आपकी पत्रिका में शनि दसवें स्थान पर है. इस कारण आपका झुकाव अधिक काम करने की ओर रहेगा तथा काम की ओर ध्यान देने के कारण स्वास्थ्य की उपेक्षा हाेगी. अतः स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दें.
आपकाे अपने स्वास्थ्य की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि वृषभ राशि के लाेग जरूरत से अधिक जिम्मेदारी लेते हैं और उसे अच्छी तरह से निभाने के लिए इतने चिंतित रहते हैं कि अन्य बाताें जैसे खाने-पीने एवं दवाई लेने के प्रति उपेक्षा बरतते हैं.
 
इससे कष्ट बढ़ जाते हैं. आप चाहे नाैकरीपेशा हाें चाहे सार्वजनिक जीवन में कार्यरत हाें अथवा व्यवसाय में ही क्याें न हाें; इस वर्ष आपके सामने नई जिम्मेदारियां आएंगीं और आप स्वभाववश कुछ काम स्वयं अपने जिम्मे ले लेंगे. आतः वृषभ राशि के लाेगाें काे अपनी दिनचर्या का नियाेजन करते समय अपने स्वास्थ्य, दवाओं एवं पारिवारिक जिम्मेदारियाें की ओर ध्यान देना अधिक आवश्यक है. इस वर्ष संभावना इस बात की है कि आप व्यवसाय, उद्याेग, नाैकरी अथवा सार्वजनिक कार्य की अपनी जिम्मेदारियाें के चलते अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियाें की उपेक्षा करेंगे.
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
03/01/2023 से 10/03/2023
08/04/2023 से 28/11/2023
अपने स्वास्थ्य की ओर निम्नलिखित कालावधि में विशेष ध्यान दें-
19/11/2023 से 23/12/2023
 
 
 व्यवसाय, उद्याेग एवं वित्तीय स्थिति
 
वृषभ राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष व्यवसाय ,उद्याेग, व्यापार की दृष्टि से संताेषजनक है. लेन-देन बढ़ेगा. इस वर्ष आप पारिवारिक जीवन के बजाय व्यवसाय की ओर अधिक ध्यान देंगे. आर्थिक लाभ की दृष्टि से 21/04/2023 तक की कालावधि बहुत अच्छी है. 22/04/2023 से गुरु बारहवें स्थान में जाने के कारण आर्थिक लाभ की मात्रा कम रहेगी. इस वर्ष आपके निर्णय अधिकतर अच्छे रहेंगे. विशेषकर व्यवसाय से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय 21/04/2023 के पूर्व करें. काम के प्रति आपकी आस्था, निष्ठा, धीमी गति एवं लगन से कार्य करने तथा शनि की विशेषता हाेने के कारण व्यवसाय में संताेषजनक स्थिति रहेगी.21/04/2023 तक मित्राें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. इस वर्ष काेई खास शत्रु पीड़ा नहीं है. इस वर्ष उद्याेग,व्यापार, व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी किस्मत अच्छी रहेगी. हालांकि जिनकी लेनदारी बाकी है, उधारी है अथवा जाे आर्थिक मामले शीघ्रता से किए जाने चाहिए, वे 21/04 2023 के पूर्व निपटाने पर जाेर दें.
 
व्यवसाय एवं आर्थिक लाभ की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
02/01/2023 से 30/03/2023
09/05/2023 से 28/05/2023
07/07/2023 से 06/08/2023
02/10/2023 से 16/10/2023
 
व्यवसाय की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्र फलदायी रहेगी
 
18/10/2023 से 06/11/2023
16/11/2023 से 28/12/2023
 
उपयुक्त कालावधि में बड़ी आर्थिक जाेखिम उठाते हुए अथवा शेयर में निवेश करते समय अनुकूल- प्रतिकूल सब साेचकर ही आगे बढ़ें.
 
 नाैकरी
 
वृषभ राशि के लाेगाें के लिए नाैकरी की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा है. जिम्मेदारियां बढ़ेंगीं और आप काे साैंपा गया काम ऐसा हाेगा जिसे ज्यादा जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करना हाेगा.इस कारण काम का तनाव और उससे संबंधित परेशानियां बढ़ेंगीं. हालांकि आपकाे जाे जिम्मेदारी दी जाएगी, आप उसके लिए संताेषजनक रूप से कार्य कर अच्छी तरह अपनी उसे निभाएंगे. 21/04/2023 तक वेतन वृद्धि की संभावना है.हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आपकाे कर्तव्य पालन के अवसर ज्यादा मिलेंगे.यदि आप नाैकरी कर रहे हैं ताे इस वर्ष आपकी जिम्मेदारियाें में इजाा हाेगा. इस वर्ष स्थानांतरण यानी ट्राँसफर की बड़ी संभावना है. इस वर्ष पहले से ज्यादा भागदाैड़ हाेगी.इस वर्ष की समय-सारणी के अनुसार कुछ खास घटित नहीं हाेगा. वरिष्ठाें द्वारा साैंपी गई जिम्मेदारियाें का बाेझ उठाते हुए काी परिश्रम करना हाेगा, जिसका असर आपके पारिवारिक जीवन एवं स्वास्थ्य पर हाेगा.
 
नाैकरीपेशा व्यक्तियाें के लिए निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
02/1/2023 से 12/02/2023
15/03/2023 से 14/04/2023
16/08/2023 से 02/11/2023
 
वरिष्ठाें के साथ निम्नलिखित कालावधि में मतभेद की संभावना है-
 
15/04/2023 से 14/05/2023
17/08/2023 से 17/09/2023
निम्न लिखित कालावधि में स्थानांतरण की संभावना है-
01/7/2023 से 15/08/2023
 
 
 संपत्ति
 
संपत्ति एवं निवेश की दृष्टि से यह वर्ष साधारण रहेगा. संपत्ति की दृष्टि से यह वर्ष बहुत अधिक अच्छा, आशादायक नहीं है. जिन्हें केवल एक ही बार संपत्ति खरीदनी हाे वे इस वर्ष रुक जाएँ किंतु जिन्हें संपत्ति खरीदनी हाे, लेन-देन करना हाे वे निम्नलिखित कालावधि में कर सकते हैं.जहाँ तक संभव हाे संपत्ति संबंधी लेनदेन, 21/04/2023 से पहले पूर्ण कर लें .इस वर्ष संपत्ति से संबंधित आर्थिक व्यवहार कम-ज्यादा, आगे-पीछे हाे सकता है. आपने जाे तय किया है अथवा जाे हाेने वाला है वह समय-सारणी के अनुसार नहीं हाेगा. अतः इससे संबंधित मानसिक तैयारी रखें.
 
आपके लिए निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
15/01/2023 से 12/02/2023
8/04/2023 से 1/05/2023
07/07/2023 से 17/09/2023 
01/10/2023 से 01/11/2023
 
 संतान सुख
 
वृषभ राशि के लाेगाें के लिए संतान सुख, बच्चाें के स्कूल काॅलेज में प्रवेश, परीक्षा में सफलता, नाैकरी, व्यवसाय आदि की दृष्टि से 21/04/2023 के पहले की कालावधि बहुत अच्छी है. अपने बच्चाें से संबंधित जाे कुछ भी करना चाहें, उसके लिए 21/04/2023 से पहले की कालावधि अच्छी है. 21/04/2023 के बाद की कालावधि संतान सुख के प्रतिकूल है. आपकाे जाे महत्वपूर्ण निर्णय करने हाें, वे 21/04/2023 के पूर्व करें.विद्यार्थियाें काे इस वर्ष सफलता के लिए अधिक प्रयास करने हाेंगे.बच्चाें से संबंधित जाे भी जिम्मेदारियाँ हाें, उन्हें किसी भी परिस्थिति में 21/04/2023 से पूर्व करने पर जाेर दें. इसका कारण यह है कि 22/04/2023 के बाद गुरु, राहु, हर्षल से संबंधित असमंजस की स्थिति उत्पन्न हाेगी. विद्यार्थी ध्यान रखें कि 22/04/2023 के बाद की कालावधि में वह किसी गलत संगत में न पड़ें. इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है पढ़ाई की उपेक्षा न करते हुए समय-सारणी के अनुसार नियाेजित पढ़ाई हाे.पालक 22/04/2023 के बाद बच्चाें की सफलता से संबंधित बड़ी अपेक्षाएं न करें.
 
संतान सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी है-
 
07/02/2023 से 28/03/2023
25/06/2023 से 08/07/2023
01/10/2023 से 18/10/2023
02/11/2023 से 29/11/2023
 
संतानसुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्रित फलदायी रहेगी
18/08/2023 से 29/09/2023
 
वैवाहिक सुख
 
विवाहेच्छुकाें के विवाह, वैवाहिक सुख की दृष्टि से यह वर्ष साधारण, थाेड़ा सा प्रतिकूल है. वृषभ राशि के लाेग साधारण तथा गृहस्थ जीवन में तालमेल बैठाने वाले हाेते हैं. वे स्वयं ईमानदार हाेते हैं और समझाैते करते हैं. इस कारण आप अपनी ओर से सुखी गृहस्थी के लिए प्रयासरत रहेंगे. विवाहेच्छुकाें के विवाह तय हाेने की दृष्टि से 21/04/2023 के पहले की कालावधि अच्छी है. 22/04/2023 से गुरु बारहवें स्थान में जाने के कारण विवाह, सगाई तथा काेई भी शुभ कार्य नहीं हाे सकता. शनि 17/01/2023 से कुंभ राशि में दसवें स्थान पर जा रहा है जिसके कारण वैवाहिक जीवन पर थाेड़ा-बहुत प्रतिकूल परिणाम हाेगा. यह प्रतिकूलता केवल वाद-विवाद तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि पति अथवा पत्नी का स्थानांतरण दूसरे स्थान पर हाेने के कारण भी वैवाहिक जीवन में थाेड़ी दूरियाँ आने की संभावना है. इस वर्ष नाैकरीपेशा लाेगाें के अनपेक्षित स्थानांतरण की संभावना हाेने के कारण, वैवाहिक जीवन में कुछ कमियाँ रहने की संभावना है. विवाहेच्छुकाें काे 21/04/2023 से पहले विवाह करने की आवश्यकता है. वृषभ राशि के विवाहेच्छुक युवक-युवतियाें के पालकाें काे, इस वर्ष के पहले दिन से ही उनके विवाह की दृष्टि से ध्यान देने की आवश्यकता है.
 
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
01/01/2023 से 11/03/2023
06/04/2023 से 02/05/2023
07/07/2023 से 05/08/2023
02/10/2023 से 01/11/2023
 
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहेगी
 
11/05/2023 से 29/06/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
 यात्रा
 
यात्रा, तीर्थयात्रा, विदेश यात्रा की दृष्टि से 21/04/2023 के पहले की कालावधि अच्छी है. यात्रा ,तीर्थ यात्रा, विशेषतः धार्मिक स्थलाें की यात्रा की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है.
 
यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि विशेष लाभदायक सिद्ध हाेगी
 
01/01/2023 से 11/03/2023
13/05/2023 से 28/06/2023
08/07/2023 से 06/08/2023
01/10/2023से 01/11/2023
 
यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि में यात्रा टालें. इसके अतिरिक्त निम्नलिखित कालावधि में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं. जहां तक संभव हाे, रात में यात्रा न करें-
 
16/01/2023 से 27/12/2023
 
 सुनहरे अवसर , प्रसिद्धि
 
सुनहरे अवसराें और प्रसिद्धि की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है. विशेषतः सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, प्रतिष्ठा, ख्याति की दृष्टि से 21/04/2023 के पहले की कालावधि अच्छी है. कला ,संगीत, नाटक, मनाेरंजन, साहित्य, लेखन, प्रकाशन आदि क्षेत्राें के लाेगाें काे 21/04/ 2023 के पहले की कालावधि में सफलता प्राप्त हाेगी. 21/04/2023 के पहले की कालावधि आपकी आशा-आकांक्षाओं काे पूर्ण करने वाली साबित हाेगी. सपने एवं मनाेरथ साकार हाेंगे. आप अपने कार्यक्षेत्र में, अपने कार्याें से प्रभाव छाेडेंगे.
निम्नलिखित कालावधि में आपकाे नई दिशा मिलेगी, नया मार्ग दिखाई देगा.आपका जनसंपर्क बढ़ेगा और अनुभव के क्षितिज में विस्तार हाेगा.
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
04/1/2023 से 30/03/2023
06/4/2023 से 18/10/2023
 
 संबंध एवं आवक-जावक का तालमेल
 
ऐसे संबंध महत्वपूर्ण हाेते हैं जिन से सुख-दुख का आदान-प्रदान हाेता है. वृषभ राशि के लाेगाें के लिए मित्राें एवं संबंधियाें से सहयाेग की दृष्टि से 21/04/2023 तक की कालावधि सुख, सफलता प्रदान करने वाली तथा लाभदायक सिद्ध हाेगी.मित्राें की सहायता मिलेगी. संकट के समय संबंधियाें से सहयाेग मिलेगा. संबंधियाें की सलाह एवं मार्गदर्शन लाभदायक सिद्ध हाेंगे. इस वर्ष विराेधियाें एवं हित-शत्रुओं की कार्रवाइयाें का ज्यादा उपद्रव नहीं हाेगा. घर के लाेगाें, सेवकाें तथा उद्याेग व्यवसाय के कर्मचारियाें से अच्छा सहयाेग मिलेगा. अपने विराेधियाें काे मात देंगे. इस वर्ष खर्च बढ़ेंगे. उचित कामाें के लिए खर्च हाेंगे, इस वर्ष जिम्मेदारी बढ़ेगी, आवक अपेक्षा से कम हाेगी. आप जमा-खर्च में सही ढंग से संतुलन बना सकेंगे.
 
इस वर्ष आपकी मानसिकता अत्यंत आशादायी, प्रेरणादायी एवं लगातार ईमानदारी से अपना काम करने की रहेगी. साैंपी गई जिम्मेदारी काे अत्यंत सेक्षमता से निभाएँगे. इस वर्ष जिम्मेदारियां बढ़ेंगी जिससे काम का बाेझ भी पड़ेगा. इस वर्ष आप घर परिवार के लाेगाें की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएँगे. कभी-कभी सही दिनचर्या अपनाते हुए भी भागदाैड़ की स्थिति उत्पन्न हाेगी. इस वर्ष आपके काम की जटिलता ऐसी हाेगी जिससे आपकाे बहुत परे्शानी हाेगी. खर्च करते समय ध्यान रखना आवश्यक है कि उसे सही काम के लिए खर्च किया जा रहा है या नहीं.
 
 प्रतिष्ठा, मान-सम्मान
 
वृषभ राशि के लाेगाें के लिए प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, अधिकार, कीर्ति, सफलता की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक रहेगा. विशेषत: राजनीति, समाज सेवा, नेतृत्व के संदर्भ में यह वर्षा अच्छा बीतेगा. वृषभ राशि के लाेगाें की आकांक्षाएं ’हम भले और हमारा परिवार भला’ तक ही सीमित रहती है. अतः नेता बन कर काम करने की ओर उनका झुकाव कम हाेता है. हालांकि उनका झुकाव सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक कार्याें की ओर हाेता है और इस दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है. श्रद्धा, निष्ठा एवं समर्पण की भावना से काम करेंगे और उससे संतुष्टि प्राप्त करेंगे .इस दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल रहेगी.
 
प्रतिष्ठा, मान-सम्मान की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल रहेगी
 
01/01/2023 से 14/03/2023
01/07/2023 से 16/09/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में सार्वजनिक कार्य करते हुए सतर्क रहें. अनावश्यक जिम्मेदारियाें काे स्वीकार करने से बचें अन्यथा इससे शारीरिक कष्ट की संभावना है- 16/11/2023 से 24/12/2023 वृषभ राशि के लाेगाें के लिए साधारण ताे हाे प्रत्येक महीने की
 
निम्नलिखित कालावधि सफलता,, यात्रा,, उत्साह, अपेक्षा, काम चल निकलने की दृष्टि से अनुकूल साबित हाेगी.
निम्नलिखित कालावधि भाग्यशाली है-
 
21/01/2023 से 27/01/2023
18/02/2023 से 23/02/2023
17/03/2023 से 22/03/2023
14/04/2023 से 19/04/2023
11/05/2023 से 16/05/2023
07/06/2023 से 12/06/2023
05/07/2023 से 10/07/2023
01/08/2023 से 06/08/2023
28/08/2023 से 02/09/2023
25/09/2023 से 30/09/2023
22/10/2023 से 27/10/2023
18/11/2023 से 23/11/2023
16/12/2023 से 21/12/2023