सिंह

05 Jan 2023 18:04:42
 
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023तक’
 
 
सिंह
 

Horoscope 
 
जिम्मेदारी बढ़ेगी , सुनहरे अवसर प्राप्त हाेंगे एवं संतान सुख मिलेगा’
 
सिंह, राशि चक्र की पांचवी राशि है. इस राशि का प्रतीक, जंगल का राजा सिंह है. यह अग्नितत्व की, स्थिर राशि है. इसके अतिरिक्त यह अल्पप्रसव एवं बंध्या राशि है. इस राशि पर रवि ग्रह का स्वामित्व है. इस कारण आपके भीतर प्रचुर आत्मविश्वास है. आपका स्वाभिमानी स्वभाव, इस राशि की सबसे बड़ी विशेषता है. तेजस्विता, आकर्षण, एवं भव्यता इस राशि की विशेषताएं हैं. आपकाे स्वतंत्रता प्रिय हाेती है.किसी अन्य व्यक्ति के अधीन काम करना आपकाे नहीं रुचता. आप अन्य किसी का स्वामित्व स्वीकार नहीं कर सकते. आपके स्वयं के कुछ विशिष्ट विचार हाेते हैं.अपनी कुल परंपरा, कुलाचार, पूर्वजाें आदि के प्रति आपकाे विशेष अभिमान हाेता है. आप परंपरा के उपासक हाेते हैं. आप बचपन से ही समझते हैं कि आप दूसराें से अलग है. अतः आप चाहते हैं कि घर परिवार, आपके आस-पास के लाेग आपकाे विशेष तवज्जाे दें. यह राज करने वाली राशि है.
 
अतः आप अत्यंत उदार एवं दिलदार हैं. सिंह राजा हाेता है, चाहे कितनी भी कठिनाइयां आएं, वह घास नहीं खाता. जिस तरह सिंह स्वयं काे जंगल का राजा समझता है, स्वयंभू व्यक्तित्व का हाेता है उसी तरह आप का स्वभाव भी अकड़ भरा, शानाे-शाैकत वाला हाेता है.अपने स्वभाव के कारण आपके घर में चाहे विवाह समाराेह हाे, जन्मदिन अथवा सगाई हाे या िफर धार्मिक/ मंगल कार्य ही क्याें न हाे; आपके किसी भी कार्यक्रम में भव्यता, शाही अंदाज, संपन्नता एवं संपत्ति का प्रदर्शन दिखाई देता है. सिंह राशि के व्यक्ति उदार एवं दिलदार हाेते हैं. आपका स्वभाव किसी राजा की तरह, किसी व्यक्ति के बढ़िया गायन, संगीत, चित्र, शिल्प आदि काे देखकर उसे अपने गले में पड़े आभूषण अथवा हाथ में पहने साेने के कड़े देने वाला हाेता है . अतः सिंह राशि के लाेगाें में संकुचित वृत्ति, हीन भावना, ओछापन दिखाई नहीं पड़ता.
 
आप ह्रदय से उदार हाेते हैं, ईश्वर ने आपकाे जन्मजात ही विशाल हृदय प्रदान किया है. जिस तरह कर्ण ने आग-पीछा साेचे बिना अपने कवच-कुंडल सहज दान कर दिए, ठीक उसी तरह आप अपने मित्राें, संबंधियाें, सहकर्मियाें आदि किसी भी व्यक्ति के संकट के समय सहायता करने काे तत्पर रहते हैं एवं मुक्त हस्त से हर संभव वस्तु देने का प्रयास करते हैं. उदात्तता, भव्यता एवं दिव्यता के प्रति आप में जन्मजात रुचि पाई जाती है. किसी भी समाराेह में आप पहली पंक्ति में बैठना चाहते हैं. विवाह समाराेह अथवा सार्वजनिक कार्यक्रम में आप लाेगाें द्वारा मान-सम्मान कराने के इच्छुक हाेते हैं. आप अपनी उपेक्षा सहन नहीं कर सकते हैं. जिस स्थान पर सम्मान नहीं मिलता, उस स्थान पर सिंह राशि के व्यक्ति फटकते भी नहीं.आप दूसराें काे प्राेत्साहन देने में समर्थ हैं. आप लाेगाें काे संजीवनी, चैतन्य देते हैं. नेतृत्व करना अथवा अग्रणी रहना आपका जन्मजात अधिकार है. यह राशि खुशकिस्मत हाेती है.
 
इसमें काेई संदेह नहीं कि राज राशि हाेने के कारण इस राशि के लाेग, जीवन के आरंभ में भले ही कितने ही निचले पद पर हाें किंतु केवल अपनी राशि के प्रभाव से कालांतर में उच्च पदाें पर आसीन हाेते हैं. आपके भीतर सत्ता प्राप्ति की असीम लालसा हाेती है. आपकाे काेई भी अधीनस्थ या सामान्य पद पसंद नहीं आता. आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं. आपकाे चाहे कितनी ही बड़ी सत्ता अथवा बड़ा पद मिले िफर भी आपकी इच्छा उससे कहीं अधिक प्राप्त करने की हाेती है. सिंह राशि के लाेगाें काे चाहे कितनी भी सत्ता, संपत्ति अथवा ख्याति मिल जाए, वे कभी संतुष्ट नहीं हाेते. आपके भीतर प्रचुर आत्मविश्वास है, दृढ़ता है. आप आशावादी, उत्साही हैं और हृदय से चिर तरूण हैं. आपका मन निराेगी हाेता है, आप खिलाड़ी प्रवृत्ति के हाेते हैं. आपके मत ठाेस एवं स्थिर हाेते हैं. आप स्वच्छंद स्वभाव के, खुले दिल के हाेते हैं.
 
आपका स्वभाव सच्चाई व ईमानदारी भरा हाेता है. आप किसी भी काम में पीछे नहीं हटते. दाेगली प्रवृत्ति के नहीं हाेते हैं. दूसरी विशेषता यह है कि आपका क्राेध दीर्घकाल तक नहीं रहता. किसी पर क्राेधित हाेने पर, आप उसे तुरंत क्षमा कर देते हैं. सिंह राशि के व्यक्ति किसी के द्वारा नुकसान हाेने अथवा कष्ट हाेने पर भी, कालांतर में उस बात काे भूल जाते हैं.सिंह राशि के लाेग धीराेदात्त स्वभाव के हाेते हैं. सिंह राशि के लाेगाें का व्यक्तित्व रघुवंश अथवा संस्कृत महाकाव्य के अत्यंत श्रेष्ठ, शाैर्य वन पुरुषाें की तरह हाेता है.भावना प्रधानता, मनस्विता एवं प्रबलता आप के स्थायी भाव हैं. आपके मन में किसी के प्रति कपट नहीं हाेता. नियति ने आपकाे प्रगल्भ हृदय और तेजस्वी विचाराें से नवाजा है. परिवार के सभी सदस्याें की दिल से मदद करते हैं. संकट के समय आप धैर्य से उसका सामना करते हैं. संकट समय में निराश, हताश हाेना आपका स्वभाव नहीं है. आप लगातार संतुष्ट, आशावादी रहते हैं एवं निर्भयता से, स्वतंत्र प्रवृत्ति से जीवन जीते हैं. आपका व्यक्तित्व एवं आवाज राेबदार हाेते हैं.
 
आप स्तुतिप्रिय हाेते हैं. जिस तरह पहले राजा के दरबार में चाटुकार लाेग हाेते थे उसी तरह आप जी हुजूरी करने वालाें लाेगाें के इच्छुक हाेते हैं. आप अपनी वाहवाही कराने के इच्छुक हाेते हैं. प्रेम संबंध एकनिष्ठता से निभाते हैं. आप हमेशा अपने से मीठा बाेलने वाले, आपके दाेष न गिनाने वाले लाेगाें के सान्निध्य में रहना पसंद करते हैं. आप दयालु हैं, एक पालक के रूप में आप आदर्श हाेते हैं. आप माता-पिता के भक्त हाेते हैं. सरकारी कामाें में सफलता प्राप्त करते हैं. महान लाेगाें की कृपा-दृष्टि से लाभान्वित हाेते हैं. आपकाे अपने वरिष्ठाें एवं बुजुर्गाें से हमेशा सहायता मिलती है.आप राजनीति, सार्वजनिक कार्याें एवं विभिन्न सरकारी सेवा में सफलता प्राप्त करते हैं.सिंह राशि के कई लाेग ऊंचे पदाें पर सुशाेभित हाेते दिखाई देते हैं. आपके हाथाें से कुछ अच्छे एवं चिर-स्थायी कार्य हाेते हैं. आप चाहते हैं कि आपके बाद भी आपकी ख्याति बनी रहे. आप काेई भी कार्य गतिशीलता से करते हैं. आप स्वभाव से थाेड़े से क्राेधी हाेते हैं. आप किसी पर निष्ठा रखते हैं ताे उसे जीवनपर्यंत निभाते हैं.
 स्वास्थ्य
21/04/2023 के बाद की कालावधि स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छी है.01/01/2023 से 20/04/2023 तक की कालावधि में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इस वर्ष जिम्मेदारी बढ़ेगी. यह जिम्मेदारी पारिवारिक जीवन की, नाैकरीव्यवसाय की या िफर सार्वजनिक कार्याें की भी हाे सकती है. आप की समय-सारिणी, अनुमान आदि में बदलाव हाे सकता है. जिम्मेदारी के कारण काम का बाेझ भी बढ़ेगा ताे अपने स्वास्थ्य की ओर इस वर्ष अधिक ध्यान दें. भागदाैड़ हाेगी. काम आगे-पीछे हाेंगे. अतः इस वर्ष हर काम आपके उचित समय पर ही हाेने की संभावना कम है.सिंह राशि के लाेग दूसराें काे प्राेत्साहन दे सकते हैं. दूसराें काे चैतन्य, संजीवनी दे सकते हैं. नेतृत्व करना उनका जन्मजात अधिकार है. सत्ता अथवा अधिकार की असीम लालसा सिंह राशि के लाेगाें का खास गुण है. सिंह राशि के लाेग निचले अथवा कनिष्ठ स्तर की नाैकरियां कभी नहीं करते. वे पैसाें का माेह छाेड़ सकते हैं किंतु सत्ता के लिए सदैव लालायित रहते हैं.
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल हैं-
01/01/2023 से 10/05/2023
17/08/2023 से 16/09/2023
17/12/2023 से 31/12/2023
स्वास्थ्य की ओर निम्नलिखित कालावधि में विशेष ध्यान दें-
11/05/2023 से 29/06/2023
17/07/2023 से 16/08/2023
16/11/2023 से 15/12/2023
 
 व्यवसाय,उद्याेग एवं वित्तीय स्थिति
 
व्यवसाय उद्याेग एवं वित्तीय स्थिति की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है.21/04/2023 के बाद विशेष सफलता प्राप्त हाेगी. 21/04/2023 के बाद व्यवसाय में आपके निर्णय अचूक साबित हाेंगे. 21/04/2023 के बाद आपका कामकाज याेग्य दिशा में चलेगा. 17/01/2023 के बाद शनि की बदली स्थिति, जिम्मेदारी एवं काम का बाेझ बढ़ाने वाली है. कई बार चिंतित रहेंगे. हालांकि काम का बाेझ बढ़ने, जिम्मेदारी बढ़ने एवं कष्ट बढ़ने पर भी आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा.
 
आर्थिक आवक अच्छी रहेगी. उधारी एवं लेनदारी वसूल हाेगी. केवल संपत्ति, प्लाॅट, वाहन, बिल्डर, डेवलपर्स एवं काँट्रैक्टर्स आदि से संबंधित कार्याें में सावधानी रखनी हाेगी. सिंह राशि के लाेगाें के प्राॅपर्टी, वाहन एवं व्यवसाय से संबंधित समय-सारणी एवं अनुमान आगे-पीछे हाे सकते हैं. अतः ज्यादा जाेखिम उठाने वाले कार्य पूर्णत: साेच-विचार कर ही करें.
व्यवसाय एवं आर्थिक लाभ के लिए निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
01/01/2023 से 05/02/2023
16/02/2023 से 10/05/2023
01/07/2023 से 17/08/2023
02/10/2023 से 02/11/2023
निम्नलिखित कालावधि मिश्र फलदायी रहेंगी
11/05/2023 से 29/06/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
 नाैकरी
नाैकरी एवं पदाेन्नति की दृष्टि से यह वर्ष साधारण है. 21/04/2023 के बाद की कालावधि में नाैकरीपेशा लाेगाें काे स्वास्थ्य लाभ हाेगा. इस वर्ष कुछ लाेगाें काे स्थानांतरण की समस्या का सामना करना पड़ेगा. यह स्थानांतरण थाेड़ा-बहुत प्रतिकूल हाेने की संभावना है. 21/04/2023 के बाद अनुकूल स्थान पर स्थानांतरण हाेने की संभावना है.सिंह राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष, काम का दबाव और जिम्मेदारी बढ़ाने वाला है. इस कारण मेहनत और मानसिक तनाव बढ़ने के संकेत हैं. इस वर्ष अपने ग्रहाें से ज्यादा अपेक्षा न करें. इस वर्ष जिम्मेदारी बढ़ेगी, काम का तनाव बढ़ेगा तथा कुछ लाेगाें काे अनिच्छित स्थान पर स्थानांतरण की समस्या का सामना करना पड़ेगा.
नाैकरी की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
23/01/2023 से 14/02/2023
07/04/2023 से 16/07/2023
17/08/2023 से 17/09/2023
02/10/2023 से 01/11/2023
नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि मिश्र फलदायी रहेंगी
17/07/2023 से 16/08/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
 संपत्ति
संपत्ति और निवेश की दृष्टि से यह वर्ष साधारण और कुछ प्रतिकूल सा है. फ्लैट, प्लाॅट, निर्माण कार्य, वाहन आदि की दृष्टि से यह वर्ष ठीक-ठाक रहेगा. जिन्हें जीवन में एक ही बार संपत्ति, बंगला आदि खरीदने हाें वे जहां तक संभव हाे, इस वर्ष अपने निर्णय टाल दें. जिनके संपत्ति के काम शुरू हैं उनमें विलंब हाेगा. समय सारणी आगे पीछे हाेगी.
जिनके लिए संपत्ति का लेन-देन आवश्यक है, उनके लिए निम्नलिखित कालावधि अनुकूल रहेंगी
01/01/2023 से 09/05/2023
07/07/2023 से 06/08/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
संपत्ति की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्र फलदायी रहेंगी
11/05/2023 से 30/06/2023
08/08/2023 से 30/09/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
 संतान सुख
संतान सुख ,बच्चाें की प्रगति, उनके स्कूल काॅलेज की सफलता, नाैकरी ,व्यवसाय के अवसर आदि सभी दृष्टि से सिंह राशि के लाेगाें के लिए 21/04/2023 के बाद की कालावधि अच्छी हैं. 21/04/2023 के बाद की कालावधि में बच्चाें की प्रगति, अपेक्षानुसार हाेगी. विद्यार्थियाें काे सफलता प्राप्त हाेगी. संतानसुख की दृष्टि से 21/04/2023 के बाद की कालावधि सिंह राशि के लाेगाें के लिए असाधारण एवं और असामान्य अनुकूलता वाली रहेगी. विद्यार्थियाें के स्कूल-काॅलेज में प्रवेश एवं नाैकरी-व्यवसाय आदि में 100% सफलता मिलेगी. विद्यार्थियाें काे परीक्षा में सफलता प्राप्त हाेगी. बच्चाें की प्रगति, आपके लिए मानसिक सुख एवं प्रसन्नता प्रदान करने वाली हाेगी.
संतानसुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
14/03/2023 से 10/05/2023
31/06/2023 से 15/07/2023
18/08/2023 से 16/09/2013
01/10/2023 से 02/11/2023
27/11/2023 से 27/12/2023
संतान सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहेंगी
11/05/2023 से 30/06/2023
16/07/2023 से 16/08/2023
 
वैवाहिक सुख
सिंह राशि के लाेगाें के लिए वैवाहिक सुख की दृष्टि से यह वर्ष साधारण है. विवाहेच्छुकाें के विवाह तय हाेने एवं घर में मंगल कार्य संपन्न हाेने की दृष्टि से 21/04/2023 के बाद की कालावधि अच्छी है. वैवाहिक सुख की दृष्टि से सिंह राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष मिश्र फलदायी है. मतभेद की बहुत अधिक संभावना है. विशेषत: 16/11/2023 से 26/12/2023 तक की कालावधि बहुत कष्टदायक साबित हाेगी. जिनके वैवाहिक जीवन में मूलतः मतभेद हैं, इस कालावधि में उनके अधिक बढ़ने की संभावना है. विवाहेच्छुकाें का विवाह तय हाेने की दृष्टि से 22/04/2023 के बाद की कालावधि अनुकूल साबित हाेगी. घर में मंगल कार्य संपन्न हाेगा. इस राशि के लाेगाें के लिए, वैवाहिक जीवन की दृष्टि से यह वर्ष संयम एवं सहनशीलता दर्शाने का है.
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
13/03/2023 से 29/05/2023
17/07/2023 से 06/08/2023
01/10/2023 से 02/11/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
 
निम्नलिखित कालावधि मिश्र फलदायी रहेंगी
11/05/2023 से 30/06/2023
16/07/2023 से 01/10/2023
 
 यात्रा
यात्रा, सैर, तीर्थयात्रा, विदेश यात्रा की दृष्टि से यह वर्ष मिश्र फलदायी रहेगा.विशेषतः 21/04/2023 के बाद की कालावधि यात्रा, तीर्थ यात्रा की दृष्टि से अच्छी एवं अनुकूल है. 21/04/2023 के बाद की कालावधि में तीर्थयात्रा का याेग है.
यात्रा, तीर्थयात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी हैं-
03/03/2023 से 29/05/2023
01/07/2023 से 19/09/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहेंगी. इस कालावधि में वाहन चलाते एवं यात्रा करते समय सावधानी बरतें-
30/05/2023 से 29/06/2023
16/07/2023 से 17/08/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
 सुनहरे अवसर ,प्रसिद्धि, लेखन ,साहित्य
 
सिंह राशि के लाेगाें के लिए सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि ,अंगीकृत, कामाें मे सफलता की दृष्टि से 21/4/2023 के बाद की कालावधि अच्छी रहेगी. 21/4/2023 के बाद लेखन, प्रकाशन, साहित्य, समाचार-पत्र, कानून, कला, संगीत, नाटक, अभिनय, रंगभूमि आदि क्षेत्राें के लाेगाें काे अच्छे अवसर मिलेंगे. आपकी आशा आकांक्षाएं पूर्ण हाेंगी. कई लाेगाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. नया मार्ग, नई दिशा दिखाई देगी. आपका जनसंपर्क बढ़ेगा. इस वर्ष सिंह राशि के लाेगाें काे आशा से अधिक सुनहरे अवसर प्राप्त हाेंगे. आप अपने कार्याें में अपने ज्ञान, अनुभव एवं प्रतिभा की छाप छाेड़ेंगे. इस वर्ष प्रसिद्धि, सुनहरे अवसर, समाचार-पत्र, कानून, कला, संगीत, नाटक, मनाेरंजन आदि क्षेत्राें में सिंह राशि के लाेग अग्रणी रहेंगे. इस वर्ष आपकाे कई लाेगाें का मार्गदर्शन प्राप्त हाेगा. इस वर्ष बड़ी हस्तियाें की कृपा रहेगी एवं निश्चित ही अपेक्षित सफलता प्राप्त कर सकेंगे. कुछ लाेग शैक्षणिक एवं बाैद्धिक क्षेत्राें में शाश्वत स्वरूप के कामकाज कर सकेंगे.
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
01/01/2023 से 06/02/2023
12/03/2023 से 30/05/2023
07/07/2023 से 17/08/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
 
 संबंध एवं आवक-जावक का तालमेल
 
संबंधाें एवं परिवार में माता-पिता ,भाई-बहन, बेटे-बेटी, मामा- माैसी आदि संबंधियाें की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा है. विशेषतः 21/04/2023 के बाद की कालावधि विशेष रूप से अच्छी है. यदि आपमें से कुछ लाेगाें के संबंध बिगड़ गए हाें ताे वे इस वर्ष सुधर जाएंगे. संबंधियाें की सलाह लाभदायक साबित हाेगी. संकट के समय संबंधी दिल से सहायता करेंगे . बच्चाें से संबंध अच्छे रहेंगे. बच्चाें की प्रगति संताेषजनक रहेगी, मित्राें का सहयाेग मिलेगा. नए संबंध विकसित कर सकेंगे, नए लाेगाें से परिचय हाेगा. इस वर्ष आपका जिससे भी संपर्क हाेगा, वह लाभदायक साबित हाेगा. आप इस वर्ष कुछ नए उपक्रम शुरू कर सकेंगे.
 
व्यवसाय अथवा अपने कार्य क्षेत्र में नए प्रयाेग कर सकेंगे, नई मशीनें एवं तकनीकें अमल में ला सकेंगे. हालांकि इस वर्ष जिम्मेदारी बढ़ेगी, काम का तनाव बढ़ेगा. अतः स्वास्थ्य पर प्रतिकूल परिणाम पड़ने की संभावना है. इस वर्ष कभी-कभी मानसिक रूप से बेचैनी एवं स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हाेने की आशंका है.21/04/2023 के बाद, गुरु भाग्य स्थान में हाेने के कारण उग्र स्वरूप का कष्ट नहीं हाेगा. इस वर्ष आपके परिवार का जमा खर्च, आवक-जावक, तुलन पत्र सही रहेंगे. आर्थिक आवक आशा से अधिक हाेगी. इस वर्ष आपके निर्णय अचूक साबित हाेंगे अतः व्यवसाय में दूसराें द्वारा फंसाए जाने की संभावना कम है. इस वर्ष किसी बड़े मानसिक क्लेश अथवा बड़े संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.
 प्रतिष्ठा, मान-सम्मान
 
सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन में सफलता,अधिकार पद , प्रतिष्ठा, अधिकार पद, मान्यता आदि की दृष्टि से सिंह राशि के लाेगाें के लिए 21/04/2023 के बाद की कालावधि अच्छी है. प्रत्यक्ष अधिकार के बजाय इस वर्ष आपकाे अपने पसंदीदा क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलेगा. धार्मिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र के लाेगाें काे विशेष सफलता मिलेगी. इस वर्ष आप सार्वजनिक जीवन, राजनैतिक जीवन के क्षेत्राें में प्रवेश करेंगे. कुछ लाेग राजकृपा , गुरु कृपा से लाभान्वित हाेंगे.हालांकि यह वर्ष प्रत्यक्ष अधिकार मिलने के बजाय संबंधित क्षेत्राें में मानसिक संताेष मिलने का है. बड़े एवं महान लाेगाें से आपका परिचय हाेगा. सरकारी कामाें में सफलता प्राप्त हाेगी.
 
प्रतिष्ठा, मान-सम्मान की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
01/01/2023 से 12/03/2023
14/04/2023 से 18/08/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
 
सिंह राशि के लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि भाग्यशाली रहेंगी जिसमें उत्साह, आशा का संचार हाेगा. अपेक्षित भेंट एवं पत्र व्यवहार हाेगा. कई लाेगाें का सहयाेग मिलेगा, रुके हुए काम चल निकलेंगे
01/01/2023 से 07/01/2023
28/01/2023 से 03/02/2023
24/02/2023 से 02/03/2023
24/03/2023 से 29/03/2023
20/04/2023 से 26/04/2023
17/05/2023 से 23/05/2023
14/06/2023 से 19/06/2023
11/07/2023 से 17/07/2023
07/08/2023 से 13/08/2023
03/09/2023 से 09/09/2023
01/10/2023 से 07/10/2023
28/10/2023 से 03/11/2023
25/11/2023 से 30/11/2023
22/12/2023 से 28/12/2023
Powered By Sangraha 9.0