कन्या

    06-Jan-2023
Total Views |
 
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक
 
 
कन्या
 
 

Virgo 
 
 
स्वास्थ्य उत्तम, व्यवसाय संताेषजनक, नाैकरीपेशा हेतु सामान्य रहेगा कन्या, राशि चक्र की छठवीं राशि है. ’हाथ में ूलाें की टहनी पकड़े हुई कन्या’ इस राशि का प्रतीक है. जिस ग्रह पर बुध राशि का स्वामित्व है. यह पृथ्वी तत्व की, द्विस्वभावी एवं स्त्री राशि है. इस राशि पर बुध ग्रह की सत्ता हाेने के कारण इस राशि की विशेषता, बाैद्धिक क्षेत्र की प्रधानता है. आप अपनी ज्ञान पिपासा, कुशाग्र बुद्धि, तीव्र स्मरण-शक्ति, कल्पनाशीलता, नई खाेजाें, नवीनता के शाेध, नई-नई कल्पनाओं के लिए विख्यात हाेते हैं. बुद्धि-चातुर्य का अर्थ केवल बुद्धिमानी ही नहीं बल्कि उसमें कल्पनाशीलता, समझदारी भी अंतर्निहित हाेती है. आपके लिए काेई भी विषय कठिन नहीं हाेता. काेई भी विषय आपके लिए आगम्य नहीं हाेता. आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में रुचि रख सकते हैं, ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं एवं सफलता हासिल कर सकते हैं.
मेष, सिंह अथवा वृश्चिक राशि जैसा साहस इस राशि में नहीं है. यह राशि पराक्रम एवं साहसी वृत्ति वाली नहीं है. यह राशि मेष, सिंह अथवा तुला की तरह नेतृत्व करने वाली नहीं है. किसी आंदाेलन में प्रत्यक्ष भाग लेने, किसी राजनैतिक दल अथवा संस्था का नेतृत्व करने, पर्दे पर प्रत्यक्ष चमकने के बजाय पर्दे के पीछे रहकर सूत्राें काे संभालने वाली राशि है. इस राशि के लाेगाें काे किंग बनने के बजाय किंग मेकर बनना पसंद हाेता है.ये हर बात में जीवन के सभी पक्षाें का, समग्रता एवं गहनता से अध्ययन करते हैं. कन्या राशि के लाेगाें के, बड़े-बड़े उद्याेगपतियाें, राजनैतिक हस्तियाें आदि के सलाहकार हाेने की संभावना बहुत अधिक हाेती है. ये प्रत्यक्ष लड़ने के बजाय शांतिदूत बनने एवं सुलह-समझाैते के काम करना पसंद करते हैं.
 
प्रत्यक्ष लड़ाई, संघर्ष अथवा संग्राम के बजाय इनका ध्यान इस ओर अधिक रहता है कि किस तरह समस्या काे चर्चा द्वारा समझाया जाए, बातचीत के द्वारा किस तरह सफलता प्राप्त की जाए. कल्पनाशीलता, दूरदर्शिता एवं सतर्कता इस राशि की विशेषता है. ये मेष एवं सिंह राशि के लाेगाें की तरह उतावले नहीं हाेते. इनका झुकाव हर बात की पूरी छान-बीन करने का हाेता है.ये कूटनीतिज्ञ, विदेशी राष्ट्र के वकील, शिक्षक, प्राध्यापक, वकील, बैंकर, मुद्रक अथवा प्रकाशक आदि व्यवसाय कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त इनके शैक्षणिक क्षेत्र में कार्यरत रहने की संभावना अधिक हाेती है. ये सेवावृति वाले हाेते हैं. किसी काम अथवा लक्ष्य के लिए स्वयं काे भुलाकर जी-जान से जुट जाना अथवा किसी कार्य में स्वयं काे पूरी तरह से झाेंक देना इनका स्वभाव नहीं हाेता.
 
ये किसी भी पुस्तक अथवा घटना के समीक्षक के रूप में सही मूल्यांकन कर सकते हैं. ज्ञानार्जन करना, ज्ञानदान करना इनका मुख्य काम है. इनका झुकाव किसी भी समस्या का अवलाेकन, चिंतन एवं विश्लेषण करने की ओर हाेता है. आप अपने हृदय एवं भावनाओं के बजाय विचाराें काे अधिक महत्व देते हैं. आप विशेषत: शिक्षक, प्राध्यापक, समाचारपत्र, संपादक, स्तंभ लेखक, पुस्तक के पाठक, पुस्तक प्रेमी रूप में जाने जाते हैं. आपकी राशि वालाें का नसीब हर क्षेत्र में अच्छा हाेता है. उत्तम ग्रहण शक्ति, आकलन शक्ति एवं नित नए प्रयाेग करने के स्वभाव के कारण आप एक ही स्थान पर टिककर नहीं रह सकते. बड़ी-बड़ी संस्थाओं एवं बैंकाें का प्रबंधन, नियाेजन एवं विश्लेषण करना आपका मुख्य कार्य है. कन्या, प्रकृति काे भाने वाली राशि है. इस कारण कन्या राशि के लाेग तुलनात्मक रूप से चिर-तरुण दिखते हैं.
 
आपका व्यक्तिगत पुस्तकालय समृद्ध, संपन्न हाेता है. कारखानाें अथवा व्यवसाय की प्राेजेक्ट रिपाेर्ट बनाने, जमा खर्च करने, बजट बनाने जैसे कामाें में आप विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. आप किसी बड़े व्यवसाय अथवा किसी बड़ी इस्टेट की अच्छी देखभाल कर सकते हैं. आप प्रतिष्ठा काे बहुत महत्व देते हैं इस कारण कन्या राशि के लाेग काेर्ट-कचहरी के प्रकरणाें से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं.इस राशि के लाेग किसी भी संस्था के जमा-खर्च काे व्यवस्थित रखने एवं दूसराें के हिताें की रक्षा करने वाले हाेते हैं. ये अपने प्रेम का प्रदर्शन कभी नहीं करते. यह किसी भी कार्य काे अत्यंत कर्तव्यनिष्ठा एवं काैशल के साथ करते हैं. इनमें धूर्तता, चालाकी, धाेखेबाजी हाेती है. किसी भी सफल व्यवसाय के लिए लग्न एवं साहस की आवश्यकता हाेती है इस कारण लंबे समय तक चलने वाले कार्य करने में आलस का अनुभव करते हैं. बुद्धिमानी इनकी पूंजी है इसलिए यह बैठकर खेलने वाले खेलाें काे प्राथमिकता देते हैं.
 
कन्या राशि महिलाओं के लिए अधिक उपयुक्त हाेती है. कन्या राशि की महिलाएँ अधिकतर लिपिक, शिक्षक, प्राध्यापक, वकील, संपादक, पत्रकार, प्रवचनकार, व्याख्याता के रूप में काम करती हैं. कन्या राशि के कई लाेग शिक्षण क्षेत्र में देखे जाते हैं. यह राशि बुध के प्रभाव में है. यह अर्थतत्व की राशि है. इस राशि के लाेग घर-गृहस्थी आदर्श ढंग से चलाते हैं. इनका स्वभाव किसी भी बात पर श्रद्धा न करने वाला हाेता है. इनके लिए बैंकिंग, बीमा, समाचार पत्र कानून, पुस्तकालय उपयुक्त क्षेत्र हैं. आप किसी के भी पक्ष-विपक्ष में शामिल हाेने के बजाय इन बाताें से दूर ही रहना पसंद करते हैं. आप चतुर, नीति निर्माता हैं. कन्या राशि के लाेग अन्य लाेगाें का अनुकरण करते हैं. ये किसी भी क्षेत्र का सही मूल्यांकन कर सकते हैं, उसकी तह तक जा सकते हैं. अतः इनके किसी भी तरह की धाेखाधड़ी में फंसने की संभावना कम हाेती है. इस राशि के लाेग बजट बनाने, जमा-खर्च करने, ज्याेतिष, गूढ़ विद्या, किसी संस्था का लेन-देन देखने जैसे कार्य बहुत मन लगाकर करते हैं.
 
इस राशि की अधिकतर महिलाएं अविवाहित देखी जाती हैं. बड़ी हस्तियाें के प्रति उनके मन में प्रेम विकसित हाेने पर ये उनकी सहायता करती हैं. स्वाभाविकतः इनकी पारिवारिक स्थिति अच्छी हाेती है. ये किसी भी संस्था का कामकाज ईमानदारी से कर सकती हैं. मनाेविज्ञान, ज्याेतिष, अंकगणित एवं स्टैटिटिक्स इनके पसंदीदा विषय हाेते हैं. कन्या राशि के लाेग अपने प्रेम का प्रदर्शन नहीं करते, हालांकि ये दूसराें से अपेक्षा करते हैं कि वे इन्हें समझें. अर्थ तत्व की राशि हाेने के कारण कन्या राशि के अधिकतर लाेग धनवान हाेते हैं. कन्या राशि की महिलाएं अपने घर, बाहर के लाेगाें की सहायता करती हैं तथा पति-पत्नी के बीच की कलह काे कभी भी चाैराहे पर नहीं लातीं. कन्या राशि की महिलाओं में प्रबंधन का गुण हाेता है. ये व्यवहार कुशल, प्रबंधन कुशल एवं अपनी चादर देखकर पैर ैलाने वाली हाेती हैं. चरित्र के संदर्भ में कन्या राशि की महिलाएं अत्यंत प्रसिद्ध हाेती हैं. पति चाहे कैसा भी हाे, केवल प्रतिष्ठा के लिए कन्या राशि की महिलाएं उससे संबंधित शिकायत नहीं करतीं. हालांकि कन्या राशि की महिलाएं बढ़िया तरीके से घर-गृहस्थी संभालती हैं.
 
 
 स्वास्थ्य
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से 21/04/2023 के पहले की कालावधि बहुत अच्छी है. इसके बाद स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दें. इस वर्ष आपकाे काेई बड़ी बीमारी नहीं हाेगी.स्वास्थ्य की दृष्टि से कन्या राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष प्रतिकूल है. शनि आठवें स्थान में एवं 22/04/2023 के बाद गुरु आठवें स्थान में जाएगा. इस कारण स्वास्थ्य की दृष्टि से 21/04/2023 के पहले की कालावधि संताेषजनक है. कन्या राशि के लाेगाें काे अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना हाेगा. शनि की बारहवें एवं तीसरे स्थान पर दृष्टि तथा गुरु की अष्टम स्थान में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. बहुत कुछ आपकी माैलिक पत्रिका पर निर्भर करेगा. मूलतः नाजुक तबीयत वाले लाेगाें काे अपने स्वास्थ्य की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
01/01/2023 से 05/02/2023
17/03/2023 से 30/05/2023
25/06/2023 से 07/07/2023
26/07/2023 से 01/10/2023
19/10/2023 से 06/11/2023
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि कष्टप्रद रहेगी
 
28/2/2023 से 15/03/2023
 
 
 व्यवसाय, उद्याेग एवं वित्तीय स्थिति
 
व्यवसाय की दृष्टि से कन्या राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष संताेषजनक है. विशेषतः प्लाॅट, संपत्ति, वाहन, बिल्डर्स, डेवलपर्स, काँट्रैक्टर्स एंड सप्लायर्स आदि व्यवसाय से संबंधित लाेगाें काे विशेष सफलता मिलेगी. इस वर्ष आपकाे सेवकाें, नाैकराें एवं कर्मचारियाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. इस वर्ष अधिक शत्रु पीड़ा की संभावना नहीं है.हालांकि इस वर्ष निर्णय गलत सिद्ध हाेने की आशंका है. बड़े आर्थिक निर्णय, शेयर्स के व्यवहार में विशेष ध्यान रखें. संपत्ति के साथ ही कागज, स्टेशनरी, बुक सेलर्स, प्रकाशन, कानून, अकाउंटेंसी, बीमा शैक्षणिक एवं भाैतिक क्षेत्र के लाेगाें काे विशेष सफलता हासिल हाेगी. भाेजनालय, रेस्टाेरेंट, हाेटल, वस्त्र, साैंदर्य प्रसाधन आदि से संबंधित लाेगाें तथा ज्वेलर्स काे भी सफलता प्राप्त हाेगी.
 
आर्थिक लाभ की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि विशेष लाभदायक है-
 
01/01/2023 से 22/01/2023
07/02/2023 से 11/03/2023
17/03/2023 से 30/03/2023
07/04/2023 से 24/07/2023
07/08/2023 से 01/10/2023
19/10/2023 से 23/12/2023
 
आर्थिक लेन-देन के लिए निम्नलिखित कालावधि में विशेष सतर्कता बरतें-
 
01/07/2023 से 17/09/2023 उपराेक्त कालावधि मिश्र फलदायी है. आर्थिक लेन-देन में सतर्कता बरतें तथा सर्वांगीण विचार करके ही बड़े आर्थिक लेन-देन की जाेखिम उठाएं.
 
 नाैकरी
 
कन्या राशि के नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए यह वर्ष साधारण है. ज्यादा बड़ी सफलता की आशा न करें. कन्या राशि के नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए पदाेन्नति, ऊंचे पद पर कार्य करने के अवसर मिलने की दृष्टि से यह वर्ष साधारण है. कुछ लाेगाें काे स्थानांतरण की समस्या का सामना करना पड़ेगा. नाैकरी में मानसिक क्लेश हाेना, स्थानांतरण की समस्या, स्वास्थ्य खराब हाेने आदि की आशंका है. इस वर्ष नाैकरी में आप के वैचारिक तरीकाें के गलत साबित हाेने, निर्णय गलत साबित हाेने की भी आशंका है. आप अपने वरिष्ठ पद पर कार्यरत अथवा अपने अधीनस्थ व्यक्ति का उचित मूल्यांकन नहीं कर पाएंगे. इस वर्ष आपकाे अधिक सतर्कता एवं जागरूकता से काम लेना हाेगा. इस वर्ष किसी भी तरह की वेतनवृद्धि अथवा आर्थिक लाभ की अपेक्षा करना गलत साबित हाेगा.
 
इस राशि के लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि प्रगति कारक रहेंगी
 
01/01/2023 से 06/02/2023
13/03/2023 से 09/05/2023
16/06/2023 से 15/07/2023
01/10/2023 से 17/10/2023
 
कन्या राशि के नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल हैं अतः इसमें अधिक सतर्क एवं जागरूक रहें-
 
17/08/2023 से 17/09/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
 संपत्ति
 
संपत्ति एवं निवेश की दृष्टि से कन्या राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष संताेषजनक है. जिन्हें फ्लैट, बंगला, प्लाॅट लेना हाे उनके लिए निम्नलिखित कालावधि सुखदायी रहेगी. संपत्ति की दृष्टि से यह वर्ष अनुकूल नहीं है किंतु बहुत प्रतिकूल भी नहीं है, यानी साधारण है .जिन्हें संपत्ति से संबंधित लेनदेन करना, निवेश करना आवश्यक हाे उनके लिए निम्नलिखित कालावधि उपयुक्त रहेगी. विशेषतः 21/04/2023 के पहले संपत्ति का लेनदेन निपटा लें.
 
संपत्ति की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल हैं-
 
01/01/2023 से 26/02/2023
16/03/2023 से 30/03/2023
07/04/2023 से 05/07/2023
02/10/2023 से 17/10/2023
 
 संतान सुख
 
संतान सुख, बच्चाें की प्रगति, उनके स्कूल-काॅलेज की सफलता, नाैकरी-व्यवसाय के अवसर आदि सभी दृष्टि से कन्या राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष साधारण ह 1/1/2023 से 21/04/2000 तक की कालावधि थाेड़ी संताेषजनक रहेगी. हालांकि इस वर्ष विद्यार्थियाें काे अत्यंत परिश्रम करना हाेगा. नाैकरी, पदाेन्नति, स्कूल-काॅलेज में प्रवेश, परीक्षा के परिणाम, नाैकरी में पदाेन्नति, व्यवसाय-वृद्धि आदि के संदर्भ में बच्चाें से अधिक आशा न करें. इस दृष्टि से यह वर्ष बहुत साधारण है.
 
इसके बावजूद संतान सुख एवं बच्चाें की प्रगति के लिए निम्नलिखित कालावधि अनुकूल हैं-
 
01/01/2023 से 21/01/2023
07/02/2023 से 26/02/2023
17/03/2023 से 30/03/2023
07/04/2023 से 01/05/2023
08/07/2023 से 24/07/2023
02/10/2023 से 05/11/2023
 
 
वैवाहिक सुख
 
वैवाहिक सुख, विवाहेच्छु्काें के विवाह की दृष्टि से कन्या राशि के लाेगाें के लिए 21/04/2023 के पहले की कालावधि सुखदायक सिद्ध हाेगी. विवाहेच्छु्क युवक- युवतियाें की सगाई, विवाह एवं किसी भी शुभ कार्य के लिए केवल 21/04/2023 के पहले की कालावधि अनुकूल है. जाे भी शुभ कार्य करने हाें, 21/04/2023 के पूर्व ही करने हैं. वैवाहिक जीवन में मतभेद की आशंका है. अतः संयम, विवेक एवं सहनशीलता की विशेष आवश्यकता है.
 
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
01/01/2023 से 21/01/2023
16/02/2023 से 11/03/2023
07/04/2023 से 29/06/2023
15/08/2023 से 30/09/2023
 
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहेंगी:
01/7/2023 से 14/08/2023
01/11/2023 से 27/12/2023
 
 यात्रा
 
यात्रा, तीर्थ-यात्रा की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है. विशेषतः 21/04/2023 के पहले की कालावधि यात्रा, तीर्थ-यात्रा, विदेश यात्रा के लिए विशेष अनुकूल है. तीर्थ यात्रा के विशेष याेग बनेंगे. यात्रा एवं तीर्थ-यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी हैं-
 
01/01/2023 से 21/03/2023
01/06/2023 से 05/07/2023
04/10/2023 से 15/11/2023
 
यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहेंगी
 
06/07/2023 से 19/09/2023
16/11/2023 से 27/12/2023 
 
 
 सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, लेखन, साहित्य
 
बाैद्धिक क्षेत्र, साहित्य, शाेध, प्रकाशन एवं कला आदि क्षेत्राें में स्वाभाविक प्रगति के गुण हाेने के कारण सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, अंगीकृत किए गए कार्याें में सफलता की दृष्टि से कन्या राशि के लिए यह वर्ष संताेषजनक है.
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
01/01/2023 से 30/03/2023
05/04/2023 से 04/07/2023
06/08/2023 से 10/08/2023
02/10/2023 से 05/11/2023
 
 संबंधाें एवं आवक-जावक का तालमेल
 
मनुष्य जीवन में कई समस्याएं हाेती हैं, आर्थिक समस्याओं के कारण मानसिक कष्ट भी हाेता है. हालांकि उससे भी अधिक कष्ट ताे परिवार में माता-पिता, भाई-बहन, बच्चे, काका, मामा, माैसी, मित्राें, अधीनस्थ कर्मचारियाें, व्यवसाय के साझेदार एवं नाैकरी में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियाें से संबंध निभाते समय हाेता है. कई वर्षाें से घनिष्ठ मित्र रहे व्यक्ति से यदि गलतफहमी के कारण संबंध बिगड़ जाए ताे बड़ा मानसिक कष्ट हाेता है. परिवार की अन्य कठिनाइयाें, आर्थिक समस्याओं, नाैकरी से संबंधित समस्याओं आदि के संदर्भ में हम दूसरे लाेगाें से चर्चा कर सकते हैं ,बातचीत कर सकते हैं. हालांकि पारिवारिक संबंध इतने काेमल एवं भावुक हाेते हैं कि जरा सा ध्नका लगने पर इससे भावुक लाेगाें काे विशेष कष्ट हाेता है. इस वर्ष कन्या राशि के लाेगाें काे, अपने निकट संबंधियाें का सहयाेग मिलेगा. उनकी सलाह एवं मार्गदर्शन लाभदायक साबित हाेंगे और संकट में उनसे सहायता भी मिलेगी. कुछ लाेगाें के अपने संबंधियाें से इस्टेट अथवा अर्थ संबंधी मतभेद समाप्त हाेने की संभावना है.
 
हालांकि यह कालावधि, 21/04/2023 से पहले की है. 22/04/2023 के बाद संबंध ज्यादा सुखदायक नहीं हाेंगे. 22/04/2023 के बाद की कालावधि में आपसी संबंध बिगड़ने की आशंका है. संबंधियाें से सहयाेग की अपेक्षा न करें. विशेषतः 16/11/2023 से 26/12/2023 की कालावधि, संबंधियाें के संदर्भ में कष्टदायक रहने की आशंका है इस वर्ष 17/01/2023 से वर्ष के अंत तक शनि छठे स्थान पर तथा 22/04/2023 से वर्ष के अंत तक गुरु आठवें स्थान में रहने के कारण आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष बहुत अच्छा नहीं है. सिंह राशि के व्यक्ति इस वर्ष आर्थिक क्षेत्र में बड़ी सफलता, लाभ अथवा ठाेस कार्याें की अपेक्षा न करें. अतः इस वर्ष से ज्यादा अपेक्षा ना करें. कन्या राशि के लाेगाें के लिए गुरु एवं शनि ग्रह अनुकूल न हाेने पर भी बुध एवं शुक्र के भ्रमण लाभदायक साबित हाेंगे. अतः पराकाष्ठा की प्रतिकूल परिस्थितियाें का सामना नहीं करना पड़ेगा.
 
प्रतिष्ठा, मान-सम्मान
 
कन्या राशि के लाेगाें के लिए सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन में सफलता, अधिकार पद एवं मान-सम्मान की दृष्टि से यह वर्ष साधारण रहेगा. अतः इस वर्ष विशेष सफलता, अधिकार एवं मान-सम्मान की अपेक्षा न करें. इसके लिए अगले वर्ष प्रतीक्षा करें. इस वर्ष जाे भी कार्य करेंगे, उसका लाभ अगले वर्ष हाेगा.
 
प्रतिष्ठा, मान: सम्मान की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल रहेंगी
 
13/03/2023 से 09/05/2013
24/06/2023 से 07/07/2023
01/10/2023 से 15/11/2023
 
निम्नलिखित कालावधि मिश्र फलदायी रहेंगी
 
08/07/2023 से 15/09/2023
16/11/2023 से 26/12/2023
 
कन्या राशि के लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि भाग्यशाली हाेंगी जिसमें उत्साह एवं आशा का संचार हाेगा.अपेक्षित पत्र व्यवहार एवं मिलना-जुलना हाेगा. कई लाेगाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. रुके हुए काम चल निकलने की संभावना है-
 
03/01/2023 से 09/01/2023
30/01/2023 से 05/02/2023
26/02/2023 से 05/03/2023
26/03/2023 से 01/04/2023
22/04/2023 से 28/04/2023
20/05/2023 से 26/05/2023
16/06/2023 से 22/06/2023
13/07/2023 से 19/07/2023
09/08/2023 से 15/08/2023
06/09/2023 से 12/09/2023
03/10/2023 से 09/10/2023
30/10/2023 से 05/11/2023
27/11/2023 से 03/12/2023
24/12/2023 से 30/12/2023