तुला

    09-Jan-2023
Total Views |
 
 
तुला
 
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक
 

Saggitarious 
 
शैक्षणिक एवं बाैद्धिक क्षेत्र में विशेष सफलता; व्यवसाय में वृद्धि हाेगी
 
तुला, राशि चक्र की सातवीं राशि है. ’तराजू के दाे पलड़े’ इस राशि के प्रतीक हैं. इस राशि पर शुक्र ग्रह का स्वामित्व है. यह राशि साैंदर्य के देवता की मानी जाती है. यह पुरुष राशि है एवं रजाेगुण युक्त है. यह वायु तत्व की चर राशि है. मनुष्य एवं अन्य प्राणियाें में यही अंतर है कि मनुष्य में बाैद्धिक एवं कला क्षेत्र के प्रति आसक्ति हाेती है. नाटक, सिनेमा ,रंगमंच, िफल्में, नृत्य, काव्य, चित्रकला, शिल्पकला, वास्तुकला, संगीत, कहानी, काव्य, आदि तुला राशि के लाेगाें की विशेषताएँ हैं. जिस मनुष्य काे संगीत एवं साहित्य में रुचि नहीं, पंडिताें ने उसकी गणना पशुओं में की है. संगीत, वाद्य यंत्र, िफल्माें एवं नाटकाें के प्रति आसक्ति तुला व्यक्ति में जन्मजात पाई जाती है.आप साैंदर्य एवं प्रकृति के खरे प्रेमी हैं.
 
साैंदर्य के प्रति आपकी अभिरुचि, अभिजात्य स्तर की हाेती है. किसी भी गीत, काव्य अथवा चित्र एवं शिल्प का वास्तविक रसग्रहण आप ही कर सकते हैं. आपका उद्देश्य केवल पैसे एवं संपत्ति तक सीमित नहीं हाेता. तुला राशि के लाेग सुंदर वृक्षवल्ली, हरे-नीले पर्वत, विस्तीर्ण जलाशय, सराेवर, अथाह सागर, आकाश के विभिन्न रंग, विस्तृत बगीचा, माेर के नृत्य, मधुर संगीत आदि के सानिध्य में अपना भान खाे देने वाले और उसमें आकंठ डूब जाने वाले हाेते हैं. आप जीवन, काव्य, प्रकृति, साहित्य सभी का साैंदर्य बड़ी रसिकता से ग्रहण करते हैं. आप उसका खरा आस्वादन कर सकते हैं. इन सब के लिए आवश्यक तरल संवेदना, मनस्वी स्वभाव एवं उत्कट मनाेवृति आपकाे जन्मजात ही प्राप्त हाेती है.
 
निष्पक्षता एवं न्यायप्रियता आपका स्वाभाविक गुण है. आप अपनी संतुलित प्रवृत्ति के लिए प्रसिद्ध हैं. किसी भी घटना, विचार अथवा अवसर पर निर्णायक भूमिका में न आना, उसे पराकाष्ठा तक न पहुंचाना तथा दुराग्रह प्रवृत्ति से दूर रहना आपका स्वभाव है. आपके राेम-राेम में स्वतंत्रता, सत्यता, न्याय एवं बंधु- भाव समाए हाेते हैं. जिसे अंग्रेजी में ’गाेल्डन मीन’ कहा जाता है, आप उसे हमेशा स्वीकार करते हैं. सुलह वाली प्रवृत्ति, वैचारिक आदान-प्रदान, समझाैतावादी वृत्ति, परम तत्व के प्रति सहिष्णुता एवं आदर, दूसराें की प्रतिष्ठा संभालते हुए अपनी बात रखने जैसे गुणाें के लिए आप सर्वत्र सम्मान पाते हैं. आपमें, अपने द्वारा गलती हाेने पर उसे सच्चाई और ईमानदारी से खुले दिल से कबूलकर, अपना बड़प्पन दिखाने का गुण है. जीवन के सारे संघर्ष एवं उनकी सीमा रेखाएं आप भली-भाँति जानते हैं.
 
न्याय-अन्याय, सत्य-असत्य, सुंदर-असुंदर, आदि की मर्यादा आप जानते हैं. आप समाजप्रिय एवं साहचर्यप्रिय लाेग हैं. आपकाे जीवन जीने की सच्ची कला ज्ञात हाेती है. जीवन की ताल से संतुलन बनाकर चलना जानते हैं. किसी भी बात में शांति से सर्वांगीण विचार के बिना काेई निर्णय नहीं करते. आप जीवन की विसंगति से संगति, अस्थिरता से स्थिरता, व्यवस्था से व्यवस्था की ओर जाने का मार्ग विकसित करते हैं.आप प्रेम, आत्मीयता, अपनेपन, स्नेह के भाेक्ता हाेते हैं. आप धनवान व्यक्ति की अपेक्षा प्रेम करने वाले, उदार लाेगाें, मित्राें का साहचर्य पसंद करते हैं. आप न्याय का कड़ाई से पालन करने वालाें में से हैं. दीन-दुखियाें के आंसू पाेंछने वाले लाेगाें में से हैं. तुला, दूसराें के सुख में सुख एवं दुख में दुख मानने वाली राशि है. तुला याेगी पुरुष की राशि है. स्थितप्रज्ञ लाेगाें की राशि है. आप आसक्ति एवं अनासक्ति के बीच का भेद जानते हैं.
 
आप श्रद्धावान हैं, भक्त हैं. सुख-दुख, आशा-निराशा, जय-पराजय, स्तुति-निंदा, सफलता-असफलता अर्थात किसी भी तरह की परिस्थिति काे समभाव से ग्रहण करते हैं.आप झूठ, छल-फरेब, नकलीपन, ढाेंग आदि से घृणा करते हैं. आपकी राशि करुणा से अश्रुपूरित हाेने वाली, दूसराें के दुख में दुखी हाेने वाली, साधुत्व की पूजा करने वाली है. ब्रह्मा, विधाता ने अत्यंत कुशलता एवं परिश्रम से इस राशि काे गढ़ा है. तुला राशि ताजमहल, काेहिनूर हीरे की तरह, राजा रवि वर्मा की कूची से निर्मित किसी सुंदर कलाकृति की तरह है. तुला राशि, मनुष्य जीवन का एक बड़ा वैभव है. आपकी राशि प्रेम, पवित्रता, सात्विकता, शुद्धता, निर्मलता, सुंदरता एवं आकर्षण से ओतप्राेत है. आपकी राशि प्रसन्नता से निखरी हुई, आनंदित हाेकर कार्य करने वाली, आशावादी दृष्टिकाेण के साथ अखिल मानव जाति की सेवा करने वाली, मानवता पर विश्वास करने वाली है. शांति, भूतदया, क्षमाशीलता, प्राणी-मात्र के प्रति प्रेम जैसे साधुत्त्व के सभी गुण आप में विद्यमान है.ईश्वर ने आपकाे जीवन, काव्य, प्रकृति आदि के साैंदर्य काे देखने और उसका आस्वादन करने के लिए आवश्यक संवेदनशीलता जन्मजात ही प्रदान की है.
 
आपके व्यवहार एवं बाेलचाल में मधुरता , मिठास है. अतः सभी आपके साहचर्य के अभिलाषी हाेते हैं. आप अपने कार्य क्षेत्र में लाेकप्रिय हाेते हैं. मांगल्य, शुचिता, सत्य, न्याय में आपकी श्रद्धा हाेती है. आप ’सत्यम, शिवम, सुंदरम’ के सिद्धांत में विश्वास करते हैं. आप विशुद्ध प्रेम के भूखे हाेते हैं. आपकी राशि पवित्रता, सुंदरता, सात्विकता से ओतप्राेत है. आपकी विवेक बुद्धि सदैव जागृत रहती है.सार्वजनिक, राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के जिन अग्रणी लाेगाें ने किसी भी क्षेत्र में अपने नाम की छाप छाेड़ी है, उनमें से अधिकतर लाेग तुला राशि के हाेते हैं. विशेषत: कला, संगीत, नाटक आदि क्षेत्राें में तुला राशि के व्यक्ति अग्रणी हाेते हैं. चूँकि तुला राशि अत्यंत समाज प्रिय राशि है अतः राजनैतिक, सामाजिक अथवा कला क्षेत्र के तुला राशि के लाेग, अपने संबंधित क्षेत्र में अपनी बुद्धिमत्ता एवं जन्मजात गुणाें के कारण, अपनी छाप छाेड़े बिना नहीं रहते. यह राशि कई गुणाें का समन्वय है. इस राशि के व्यक्ति अपने संबंधित क्षेत्र में सफलता प्राप्त करके ही रहते हैं
 
 स्वास्थ्य
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से तुला राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष अच्छा है. तुला राशि के लाेगाें का स्वास्थ्य सामान्यतः अच्छा ही हाेता है. शनि, 17/01/2023 काे कुंभ राशि में पांचवें स्थान में जाएगा. अतः इस वर्ष स्वास्थ्य एवं मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस वर्ष कुछ लाेगाें के जीवन में अनुकूल मानसिक परिवर्तन हाेने की संभावना है. मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे.
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी हैं-
 
01/01/2023 से 14/02/2023
02/05/2023 से 02/11/2023
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल है-
03/11/2023 से 28/11/2023
 
 व्यवसाय, उद्याेग एवं वित्तीय स्थिति
 
तुला राशि के के लाेगाें के लिए व्यवसाय, उद्याेग, व्यापार एवं आर्थिक स्थिति की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है. इस वर्ष व्यवसाय में आपके निर्णय अचूक साबित हाेंगे. अनुमान सही सिद्ध हाेंगे. आर्थिक लाभ की दृष्टि से पूरा वर्ष अच्छा है. इस वर्ष कर्मचारी, सेवक, नाैकर आदि से वर्षभर सहयाेग प्राप्त हाेगा. शत्रु पीड़ा नहीं है. तुला राशि के लाेगाें के लिए आर्थिक लाभ एवं व्यवसाय वृद्धि की दृष्टि से यह वर्ष बहुत अच्छा जाएगा. इस वर्ष स्वास्थ्य आपका साथ देगा. व्यवसाय के निर्णय एवं अनुमान सही साबित हाेंगे. इस वर्ष आप सभी बाताें का सर्वांगीण विचार करके ही निर्णय करेंगे और इन अचूक निर्णयाें का लाभ, आर्थिक लाभ के रूप में हाेगा. उधारी, लेनदारी वसूल हाेगी. कई लाेगाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. आर्थिक लाभ की दृष्टि से तुला राशि के लाेगाें के लिए पूरा वर्ष अच्छा जाएगा.
 
आर्थिक मामलाें में निम्नलिखित कालावधि विशेष लाभदायक रहेंगी
 
01/01/2023 से 14/02/2023
13/03/2023 से 30/05/2023
16/06/2023 से 16/09/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
01/12/2023 से 23/12/2023
 
आर्थिक व्यवहार की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि में सतर्कता बरतें-
19/08/2023 से 03/10/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में आर्थिक व्यवहार करते समय, शेयर्स में निवेश करते समय विशेष सावधानी रखें. यह कालावधि थाेड़ी मिश्र फलदायी है. अतः अपने व्यवसाय में राेजमर्रा का अभ्यास महत्वपूर्ण साबित हाेगा. बस इतना ध्यान रखें कि सभी तरह से विचार करके ही निर्णय लें-
17/11/2023 से 26/12/2023
 
 नाैकरी
 
तुला राशि के लाेगाें के लिए नाैकरी की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है. आपकाे मिलने वाला कार्य बाैद्धिक, वैचारिक स्तर का हाेगा. इस वर्ष आपके अनुमान एवं निर्णायक साबित हाेंगे. 21/4/2023 के पहले की कालावधि में पदाेन्नति की संभावना है. कुल मिलाकर नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए यह वर्ष संताेषजनक रहेगा. वरिष्ठ अधिकारियाें का अच्छा सहयाेग मिलेगा. उनके साथ हाेने वाली चर्चा भी स्नेहपूर्ण रहेगी.
 
नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि प्रगतिकारक सिद्ध हाेंगी
 
01/01/2023 से 21/01/2023
14/04/2023 से 24/05/2023
16/06/2023 से 16/07/2023
 
तुला राशि के नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल है. अतः इसमें अत्यंत जागरूक एवं सावधान रहें - 17/7/2023 से 17/09/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
उपराेक्त कालवधि पूर्णतः प्रतिकूल नहीं है किंतु इसमें उतार-चढ़ाव हाे सकता है.कुछ अच्छी घटनाएं भी घटित हाेंगी. कुछ बातें कष्टदायक हाेंगी.
 
 संपत्ति
 
तुला राशि के लाेगाें के लिए संपत्ति, निवेश दृष्टि से यह वर्ष अच्छा, संताेषजनक रहेगा. संपत्ति एवं निवेश में सफलता प्राप्त हाेगी. संपत्ति संबंधी आप के निर्णय अचूक साबित हाेंगे. संपत्ति संबंधित आपके स्वप्न एवं मनाेरथ फलदायी रहेंगे. इस वर्ष संपत्ति खरीदने के लिए आवश्यक धनराशि सहज उपलब्ध हाे जाएगी. निवेश की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा रहेगा.
 
संपत्ति एवं निवेश की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
01/01/2023 से 21/01/2023
07/02/2023 से 26/02/2023
13/03/2023 से 05/04/2023
01/06/2023 से 05/07/2023
08/08/2023 से 01/10/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
 
 संतान सुख
 
तुला राशि के लाेगाें केलिए संतान सुख, बच्चाें की प्रगति, उनके स्कूल-काॅलेज की सफलता, नाैकरी-व्यवसाय दृष्टि से यह वर्ष अच्छा, संताेषजनक रहेगा. इस वर्ष बच्चाें की अच्छी प्रगति हाेगी और वह कायम रहेगी. आपके निर्णय एवं अनुमान अचूक साबित हाेंगे.विद्यार्थियाें की अच्छी प्रगति हाेगी. इस वर्ष आप जिम्मेदारी, गंभीरता एवं विचारपूर्वक निर्णय करेंगे. संतानसुख की दृष्टि से तुला राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष आशा से अधिक अच्छा जाएगा. बच्चाें की शैक्षणिक प्रगति एवं नाैकरी-व्यवसाय में सफलता की दृष्टि से यह वर्ष सुखदायी रहेगा. उनकी प्रगति संताेषजनक रहेगी. विद्यार्थियाें काे विशेष सफलता प्राप्त हाेगी. इस वर्ष विद्यार्थी अपने क्षेत्राें में अभूतपूर्व कामकाज का प्रदर्शन करेंगे.
 
संतानसुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
23/01/2023 से 14/02/2023
28/02/2023 से 15/03/2023
02/05/2023 से 01/07/2023
19/08/2023 से 01/11/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
संतानसुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि थाेड़ी प्रतिकूल है अतः एकाध अवसर, घटना प्रतिकूल हाेने की आशंका है- 17/11/2023 से 26/12/2023
 
 वैवाहिक सुख
 
तुला राशि के लाेगाें के लिए वैवाहिक सुख, विवाहेच्छु्काें के विवाह की दृष्टि से 21/04/2023 के बाद की कालावधि अच्छी है. विवाहेच्छु्क युवक-युवतियाें के विवाह तय हाेने एवं संपन्न हाेने की दृष्टि से गुरु वर्षभर प्रबल रहेगा. विशेषतः 21/04/2023 के बाद गुरु की अनुकूलता अधिक है. हालांकि वैवाहिक सुख की दृष्टि से यह वर्ष थाेड़ा प्रतिकूल भी है. विवाहेच्छु्काें के विवाह सहजता से तय नहीं हाेंगे. जिनके वैवाहिक जीवन में पहले से ही मतभेद चल रहे हैं, इस वर्ष उनके बढ़ने की आशंका है. अतः संयम, विवेक, एक दूसरे काे समझने तथा विचार-विमर्श से मतभेद कम करने की आवश्यकता है. इसका यह अर्थ नहीं है कि मतभेद अपनी चरम सीमा पर हाेंगे.
 
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी हैं-
 
14/03/2023 से 17/08/2023
04/10/2023 से 15/11/2023
 
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहेंगी
 
01/01/2023 से 13/03/2023
18/08/2023 से 03/10/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
उपराेक्त कालावधि में वैवाहिक जीवन के मतभेदाें काे सामंजस्य के साथ समाप्त करना सही साबित हाेगा. मतभेद बहुत ज्यादा तीव्र स्वरूप के नहीं हाेंगे.
 
 यात्रा
 
तुला राशि के लाेगाें के लिए यात्रा एवं तीर्थ-यात्रा की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है. शिक्षा, व्यापार, सैर एवं तीर्थयात्रा की दृष्टि से यह वर्ष सुखदायी है.तुला राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष यात्रा, तीर्थ-यात्रा, सैर, विदेश यात्रा की दृष्टि से विशेष अवसर उपलब्ध कराने वाला सिद्ध हाेगा. विदेश यात्रा का याेग निश्चित है. इस वर्ष की यात्रा, संबंधियाें एवं मित्राें के साथ हाेने की संभावना अधिक है.विशेषतः विद्यार्थियाें काे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अवसर मिलेगा. इसके अतिरिक्त डाॅक्टराें एवं उद्याेगपतियाें काे भी इस वर्ष क्रमशः व्यवसाय एवं मेडिकल क्षेत्र के नए ज्ञान प्राप्त हाेने की दृष्टि से विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे.
 
यात्रा, तीर्थ-यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
01/01/2023 से 12/02/2023
13/03/2023 से 09/05/2023
01/06/2023 से 17/08/2023
 
वाहन चलाने एवं यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि में विशेष सावधानी बरतें-
19/08/2023 से 02/10/2023
16/11/2023 से 27/12/2023
 
 सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि,लेखन, साहित्य
 
तुला राशि के लाेगाें के लिए सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि एवं अंगीकृत कार्याें में सफलता की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक रहेगा. विशेषतः बाैद्धिक, शैक्षणिक, साहित्य एवं शाेध के क्षेत्राें के लाेगाें के लिए यह वर्ष प्रगतिदायक रहेगा. इस वर्ष किए गए कार्य मूलभूत एवं शाश्वत स्वरूप के हाेंगे. लेखकाें एवं साहित्यकाराें के लिए यह वर्ष बहुत अच्छा है. कला, संगीत, नाटक, अभिनय एवं मीडिया के क्षेत्र के लाेगाें के लिए यह वर्ष, उनकी आशा-आकांक्षाओं, सपनाें एवं मनाेरथ काे पूर्ण करने वाला सिद्ध हाेगा.
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
01/01/2023 से 11/03/2023
03/05/2023 से 29/05/2023
25/06/2023 से 07/07/2023
25/07/2023 से 01/11/2023
 
 संबंधाें एवं आवक-जावक का तालमेल
 
मनुष्य जीवन में कई समस्याएं हाेती हैं, आर्थिक समस्याओं के कारण मानसिक कष्ट भी हाेता है. हालांकि उससे भी अधिक कष्ट ताे परिवार में माता-पिता, भाई-बहन, बच्चे, काका, मामा, माैसी, मित्राें, अधीनस्थ कर्मचारियाें, व्यवसाय के साझेदार एवं नाैकरी में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियाें से संबंध निभाते समय हाेता है. कई वर्षाें से घनिष्ठ मित्र रहे व्यक्ति से यदि गलतफहमी के कारण संबंध बिगड़ जाए ताे बड़ा मानसिक कष्ट हाेता है. परिवार की अन्य कठिनाइयाें, आर्थिक समस्याओं, नाैकरी से संबंधित समस्याओं आदि के संदर्भ में हम दूसरे लाेगाें से चर्चा कर सकते हैं ,बातचीत कर सकते हैं. हालांकि पारिवारिक संबंध इतने काेमल एवं भावुक हाेते हैं कि जरा सा ध्नका लगने पर इससे भावुक लाेगाें काे विशेष कष्ट हाेता है.
 
तुला राशि के लाेगाें काे इस वर्ष संबंधियाें, मित्राें, सहकर्मियाें पारिवारिक जीवन से संबंधित लाेगाें, नाैकरियाें में वरिष्ठ अधिकारियाें एवं अधीनस्थ कर्मचारियाें आदि सभी का अच्छा सहयाेग प्राप्त हाेगा. संबंधियाें की सलाह लाभदायक साबित हाेगी. संकट के समय में संबंधियाें का बहुमूल्य सहयाेग प्राप्त हाेगा. संकट के समय मित्र दाैड़े चले आएंगे, उनका अमूल्य सहयाेग प्राप्त हाेगा. इस वर्ष नए मित्र बनाएंगे. नए संबंधाें का विकास हाेगा. आपके अनुभव-विश्व में विस्तार हाेगा. इस वर्ष जमा खर्च का संतुलन व्यवस्थित रहेगा. पूरे वर्ष भर अच्छा आर्थिक लाभ हाेगा. देनदारी एवं उधारी वसूल हाेगी. मन का विकास हाेने, अनुकूल मानसिक परिवर्तन हाेने एवं जीवन में कुछ अच्छा घटित हाेने की दृष्टि से यह वर्ष बहुत अच्छा है. कुछ लाेग इस वर्ष लेखन, साहित्य एवं बाैद्धिक क्षेत्र में माैलिक कार्य करेंगे. यह वर्ष मानसिक उत्साह एवं आशा बढ़ाने वाला है. इस वर्ष काे आशा एवं अपेक्षा की दृष्टि से देखें.
 
 प्रतिष्ठा एवं मान-सम्मान
 
तुला राशि के लाेगाें के लिए सार्वजनिक जीवन में सफलता, अधिकार पद, राजनीतिक जीवन में प्रतिष्ठा अधिकार पद एवं मान-सम्मान की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक रहेगा. 21/04/2023 के पहले की कालावधि सार्वजनिक, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के लाेगाें के लिए विशेष रूप से अच्छी है. 21/04/2023 तक की कालावधि में आपकाे संबंधित क्षेत्र में अधिकार एवं पद प्राप्त हाेगा. आपके व्यक्तित्व का प्रभाव पड़ेगा. कामकाज के अवसर मिलेंगे. आज तक के आपके कार्याें एवं अनुभव का फल मिलेगा. मान-सम्मान का याेग है.
 
मान-सम्मान की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
01/01/2023 से 16/02/2023
11/05/2023 से 29/06/2023
01/07/2023 से 17/08/2023
 
लिखित कालावधि मिश्र स्वरूप की रहेगी
18/08/2023 से 16/09/2023
 
तुला राशि के लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि भाग्यशाली रहेंगी जिसमें उत्साह एवं आशा बढ़ेगी. अपेक्षित पत्र व्यवहार एवं मिलना-जुलना, भेंट हाेगी. कई लाेगाें का सहयाेग मिलेगा. रुके हुए काम चल निकलेंगे
 
05/01/2023 से 12/01/2023
01/02/2023 से 08/02/2023
01/03/2023 से 07/03/2023
28/03/2023 से 04/04/2023
24/04/2023 से 01/05/2023
22/05/2023 से 28/05/2023
18/06/2023 से 25/06/2023
15/07/2023 से 22/07/2023
12/08/2023 से 18/08/2023
08/09/2023 से 14/09/2023
05/10/2023 से 12/10/2023
02/11/2023 से 08/11/2023
29/11/2023 से 05/12/2023
26/12/2023 से 31/12/2023