धनु

    09-Jan-2023
Total Views |
 
 
धनु
 
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक
 
 

Saggitarious 
 
स्वास्थ्य, संपत्ति, नाैकरी, व्यवसाय की दृष्टि से उत्तम, सफलता एवं लाभवाला वर्ष
 
धनु, राशि चक्र की नववीं राशि है. इस राशि का प्रतीक अश्वमानव है. इस प्रतीक की आकृति, कमर के नीचे से घाेड़े के शरीर और कमर के ऊपर के भाग में धनुष लेकर निशाना साधने काे तत्पर धनुर्धारी की है. इस राशि पर गुरु ग्रह का प्रभाव है. यह अग्नि तत्व एवं द्वि-स्वभाव की राशि है. यह विषम एवं पुरुष राशि है. यह नाैवें स्थान अर्थात भाग्य स्थान की राशि है. इस राशि का स्वामी गुरु हाेने के कारण यह अत्यंत सात्विक, निस्वार्थ एवं पराेपकारी भावना से कार्य करने वाले लाेगाें की राशि है. यह साधु-संताें, आचार्याें, सद्पुरुषाें, महान याेगी पुरुषाें एवं ऋषि-मुनियाें की राशि है.भारत में कई महान ऋषि-मुनि हुए हैं जिनमें विशेषतः धनु राशि के लाेगाें का समावेश है. इस राशि के लाेग अपने निर्मल एवं निष्कपट स्वभाव के लिए प्रसिद्ध हाेते हैं अतः सर्वत्र सम्मान पाते हैं. आपका व्यक्तित्व साैम्य, प्रसन्न एवं परिपक्व हाेता है.
 
आपका स्वभाव सिद्धांतवादी एवं किसी भी स्थिति में अपने लक्ष्य के लिए डटे रहने वाला हाेता है. आप कभी अपने मूल्याें एवं सिद्धांताें से समझाैता नहीं करते. आप सुसंस्कृत, सभ्य एवं मानवतावादी हाेते हैं. आपकी राशि संपूर्ण मानव जाति से प्रेम करने वाली है. आपके बाेलचाल और व्यवहार में मधुरता एवं मिठास हाेती है. आपकी बाेलचाल में कभी भी असंस्कृतता, असभ्यता, ओछापन, वीभत्सता, अपशब्दाें वाली भाषा नहीं हाेती. आप स्वतंत्रताप्रिय हाेते हैं किसी की सलाह, मार्गदर्शन लेने के बावजूद आप अपने विचाराें के अनुसार चलते हैं. आपके मन में माता-पिता के प्रति आदर की भावना हाेती है. अपने गुरुओं की, सम्मानित लाेगाें की सेवा करते हैं.
 
आप पैसाें एवं आर्थिक व्यवहार के संबंध में चाेखे हैं. आपके स्वभाव में बेईमानी, म्नकारी, दंभ, ईर्ष्या-द्वे्ष, मत्सरता आदि दुर्गुण देखने काे भी नहीं मिलते. आप दिलदार, दयालु हैं. आप दानी प्रवृत्ति के हैं, निर्भय, स्पष्टवक्ता हैं. निर्भयता एवं स्वतंत्रता आपके स्वभाव की विशेषताएं हैं.मेष, सिंह अथवा वृश्चिक राशि की तरह आपका स्वभाव उग्र, क्राेधी नहीं हाेता. ज्ञानपिपासा एवं न्यायप्रियता आप की विशेषताएँ हैं. धनु राशि के लाेग किसी महाविद्यालय के प्राध्यापक, किसी धार्मिक संस्था के अध्यक्ष संचालक अथवा किसी संस्था की जिम्मेदारी उठाने वाले, समर्पित लाेग हाेते हैं. समाज आपके मार्गदर्शन सलाह एवं उद्देश्य पर विश्वास करता है. आपकी ओर एक मार्गदर्शक, आधारस्तंभ एवं दीपस्तंभ की दृष्टि से देखा जाता है.
 
आपके हृदय में गरीबाें, दीन-दुखियाें के प्रति सहानुभूति, सर्वसाधारण जन के प्रति अपार करुणा हाेती है तथा आप लाेकहित करने में सक्षम हाेते हैं. इसी कारण धनु राशि के लाेग सामाजिक संस्थाओं, अस्पतालाें, धार्मिक संस्थाओं, प्राणियाें के लिए काम करने वाली संस्थाओं, गाैशालाओं, विभिन्न धार्मिक मठाें आदि स्थानाें पर निर्लाेभी प्रवृत्ति से कार्य करते हैं. धनु राशि के व्यक्ति अपने उदार, निष्कपट, निर्मल एवं सरल स्वभाव के कारण मित्रता के लिए अत्यंत उपयुक्त हाेते हैं. इस राशि के लाेग व्यापार, व्यवसाय, बैंक आदि क्षेत्राें में भी सच्चाई और ईमानदारी से कार्य करने के कारण लाेगाें की नजराें में आते हैं. इस राशि के लाेग छाेटे-माेटे व्यवसाय में नहीं रम पाते. इसके बजाय कानून, न्याय, औषधि, प्रकाशन संस्था, शिक्षण क्षेत्र आदि में धनु राशि के लाेग अधिक दिखाई देते हैं. धनु राशि की महिलाएं विशुद्ध आचरण वाली, चरित्रसंपन्न हाेती हैं.
 
आजन्म ब्रह्मचारी रहने वाले स्त्री-पुरुषाें में धनु राशि के लाेग अधिक दिखाई पड़ते हैं. धनु राशि के कई लाेग अंतर्ज्ञान प्राप्त कर चुके हाेते हैं, ईश्वर के प्रत्यक्ष दर्शन कर चुके हाेते हैं. वे भविष्यवादी हाेते हैं. धनु राशि के कुछ लाेग उपासना, याेग साधना, विरक्ति आदि की प्रवृत्ति के कारण सिद्धि प्राप्त कर सकते हैं.सामान्यतः धनु राशि के लाेग स्वास्थ्य के संदर्भ में खुशनसीब हाेते हैं. उनका व्यक्तित्व आकर्षक एवं भव्य हाेता है, व्यवहार धीराेदात्त हाेता है. इस राशि के लाेग समाज पर तत्काल प्रभाव डालने वाले हाेते हैं. वे खाेखले दिखावे, बनाव-सिंगार, अकड़ से दूर रहते हैं. नई कल्पनाएँ, माैलिक विचार इन लाेगाें की संपत्ति हाेती है.धनु राशि के लाेग अपनी परंपरा, इतिहास, रूढ़ी, संस्कृति आदि के प्रति आदर भाव रखते हैं. धनु राशि के लाेग क्रीड़ा क्षेत्र में भी अग्रणी हाेते हैं. इस राशि के कुछ लाेग प्रवचनकार, कीर्तनकार, व्याख्याता, न्यायाधीश आदि के पद पर हाेते हैं. कानून एवं व्यवस्था के संदर्भ में धनु राशि के लाेग अचूकता से निर्णय करते हैं.
 
 
 स्वास्थ्य
 
धनु राशि के लाेगाें के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक है. विशेषतः आपके लिए आनंद का समाचार यह है कि 17/01/2023 काे आपकी साढ़ेसाती समाप्त हाेने वाली है. कई लाेगाें काे पिछले सात- साढ़े सात वर्ष की कालावधि में अस्वस्थता, आर्थिक संकट, नाैकरी में मानसिक क्लेश, विश्वासघात, व्यापार में हानि, बच्चाें के संदर्भ में कुछ समस्या, काम में विलंब, गलतफहमियाें जैसी समस्याओं से जूझना पड़ा हाेगा. विशेषतः इनके कारण हुए मानसिक कष्ट काे झेलना पड़ा हाेगा.हालांकि अब इस साढ़ेसाती का अंधेरा छंट गया है. इस वर्ष काे आप आशावादी दृष्टि से देख सकते हैं. इस वर्ष काम के प्रति आपकी लगन, निरंतरता में वृद्धि हाेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य में सुधार हाेगा. कुछ लाेगाें के जीवन में अनुकूल मानसिक परिवर्तन हाेने की संभावना है. इस वर्ष आप जीवन काे सकारात्मक दृष्टि से देखेंगे.इस वर्ष आप आपके परिश्रम में कमी नहीं हाेगी और ग्रहाें का भी अच्छा साथ मिलेगा.वर्षभर शनि, गुरु अनुकूल है.
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि उत्तम रहेंगी
 
14/02/2023 से 14/03/2023
14/04/2023 से 14/05/2023
01/07/2023 से 18/09/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
 
स्वास्थ्य की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्र फलदायी रहेंगी
 
15/03/2023 से 09/05/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में स्वास्थ्य संबंधी कष्ट हाेने की आशंका है अतः स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें-
 
16/11/2023 से 2612/2023
 
व्यवसाय, उद्याेग एवं वित्तीय स्थिति
 
धनु राशि के लाेगाें के लिए व्यवसाय, उद्याेग, व्यापार एवं वित्तीय स्थिति की दृष्टि से यह पूरा वर्ष अच्छा रहेगा. वर्ष भर उत्साह एवं उम्मीद में बढ़ाेतरी हाेगी. आप अपने व्यवसाय के प्रति गंभीर और जिम्मेदार रहेंगे. व्यवसाय की ओर विशेष ध्यान देंगे.
21/04/2023 के पहले की कालावधि व्यवसाय, काराेबार बढ़ाने की दृष्टि से अच्छी रहेगी. 21/04/2023 के बाद ही कालावधि नए मार्केट, नए ग्राहकाें, व्यवसाय में नई मशीनें एवं तकनीकी अपनाने की दृष्टि से अच्छी रहेगी. नए हित-संबंधाें का विकास हाेगा. कई लाेगाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. व्यवसाय एवं आर्थिक लाभ की दृष्टि से यह पूरा वर्ष अच्छा है.
 
आर्थिक मामलाें की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
14/02/2023 से 07/06/2023
01/07/2023 से 07/08/2023
16/08/2023 से 16/09/2023
01/11/2023 से 06/12/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में निर्णय करते हुए विशेष ध्यान रखें आपके निर्णय गलत सिद्ध हाेने की आशंका है-01/01/2023 से 12/03/2023आर्थिक मामलाें की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्र फलदायी रहेंगी11/05/2023 से 29/06/2023निम्नलिखित कालावधि में हानि हाेने की आशंका है. अतः महत्वपूर्ण विचार करते समय विशेष सावधानी एवं ध्यान रखें. दूसराें के द्वारा धाेखा दिए जाने, विश्वासघात करने की आशंका है-16/11/2023 से 26/12/2023
 
नाैकरी
 
धनु राशि के नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए यह वर्ष संताेषजनक है. यदि किसी की वेतन वृद्धि एवं पदाेन्नति रुकी हुई हाे ताे 21/04/2023 के पहले की कालावधि में पदाेन्नति की संभावना है. साथ ही इच्छित स्थल पर स्थानांतरण की संभावना है. इस वर्ष स्वास्थ्य का अच्छा साथ मिलेगा. अनिच्छित स्थल पर स्थानांतरण की संभावनाकम है. इस वर्ष नाैकरी में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हाेंगे. मानसिक क्लेश संबंधी घटनाएँ नहीं हाेंगी.
 
नाैकरीपेशा व्यक्तियाें के लिए निम्नलिखित कालावधि अनुकूल रहेंगी
 
17/02/2023 से 12/03/2023
01/04/2023 से 14/05/2023
01/07/2023 से 16/09/2023
 
नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि विशेष रूप से प्रतिकूल है. इस कालावधि में बड़े निर्णय न लें. अत्यंत सावधान एवं सजग रहकर व्यवहार करें-
16/11/2023 से 26/12/2023
 
संपत्ति
 
धनु राशि के लाेगाें के लिए संपत्ति, निवेश, प्लाॅट, जमीन, वाहन की खरीदारी के संदर्भ में यह वर्ष अच्छा है. इस वर्ष आपके अपने घर,प्लाॅट, फ्लैट, बंगले आदि से संबंधित समस्या का समाधान निकलेगा. संपत्ति के लिए 21/04/2023 के पहले की कालावधि ज्यादा अनुकूल है. कुल मिलाकर यह पूरा वर्ष संपत्ति एवं निवेश के लिए अनुकूल है.
 
संपत्ति,निवेश के लिए निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
17/02/2023 से 30/03/2023
06/07/2023 से 06/08/2023
01/10/2023 से 01/12/2023
 
संतानसुख
 
धनु राशि के लाेगाें के लिए संतान सुख, बच्चाें की प्रगति, बच्चाें के स्कूल-काॅलेज की सफलता, नाैकरी-व्यवसाय के अवसर आदि सभी दृष्टि से यह वर्ष बहुत अच्छा रहेगा.22/04/2023 के बाद ही कालावधि बच्चाें की प्रगति की दृष्टि से विशेष सफलता दिलाने वाली रहेगी. विद्यार्थियाें काे परीक्षा में सफलता मिलेगी. उनके स्कूल-काॅलेज की समस्याओं के हल निकलेंगे. नाैकरी व्यवसाय की समस्या सुलझेगी. आप साहस के साथ कुछ निर्णय करेंगे. 22/04/2023 के बाद की कालावधि में आपके निर्णय एवं अनुमान अचूक साबित हाेंगे. अगले वर्ष के नियाेजन के लिए यह कालावधि उपयुक्त है.
 
संतानसुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
21/04/2023 से 09/05/2023
16/08/2023 से 16/09/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
 
संतानसुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहेगी
10/05/2023 से 30/06/2023
 
संतानसुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अत्यंत प्रतिकूल रहेगी. बच्चाें के संदर्भ में अनपेक्षित रूप से एकाध घटना प्रतिकूल घटने की आशंका अधिक है. निम्नलिखित कालावधि संतान सुख की दृष्टि से काेई समस्या उत्पन्न करने वाली हाे सकती है.
16/11/2000 23 से 24/12/2023
 
वैवाहिक सुख
 
धनु राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष वैवाहिक सुख, विवाहेच्छुकाें के विवाह की दृष्टि से मिश्र फलदायी है. बच्चाें के विवाह तय हाेने तथा वैवाहिक सुख की दृष्टि से 21/04/2023 के बाद की कालावधि अच्छी है. इसके बावजूद भी मंगल का भ्रमण, दीर्घकाल तक प्रतिकूल रहने की आशंका है. आतः वैवाहिक सुख की दृष्टि से यह वर्ष अनुकूल- प्रतिकूल रहने की संभावना है.
 
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल हैं-
 
16/02/2023 से 12/03/2023
06/07/2023 से 06/08/2023
01/10/2023 से 01/11/2023
01/12/2023 से 24/12/2023
 
वैवाहिक सुख की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि मिश्र स्वरूप की रहेंगी
 
01/01/2023 से 29/06/2023
16/11/2023 से 26/12/2023
 
धनु राशि के लाेगाें काे वैवाहिक जीवन में संयम, सहनशीलता से काम लेना हाेगा. जिनके जीवन में पहले से ही वैवाहिक मतभेद हैैं, इस वर्ष उसके बढ़ने की आशंका है.
 
यात्रा
 
यात्रा, तीर्थयात्रा की दृष्टि से धनु राशि के लाेगाें के लिए यह वर्ष सुखदायी है. इस वर्ष विदेश यात्रा एवं तीर्थ यात्रा के विशेष याेग बनेंगे. 21/04/2023 के बाद की कालावधि में विद्यार्थियाें काे उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे.
 
यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अनुकूल सिद्ध हाेंगी
 
16/02/2023 से 30/03/2023
06/07/2023 से 06/08/2023
16/08/2023 से 16/09/2003
1/10/2023 से 01/11/2023
 
यात्रा की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि में विशेष ध्यान रखें- 11/05/2023 से 01/07/2023 निम्नलिखित कालावधि में यात्रा से बचें क्याेंकि यात्रा में कष्ट हाे सकता है. यात्रा में सामान इधर-उधर हाेने अथवा खाेने की आशंका है. निम्नलिखित कालावधि में अत्यंत सावधानी से वाहन चलाएं- 16/11/2023 से 26/12/2023
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, लेखन, साहित्य
 
धनु राशि के लाेगाें के लिएसुनहरे अवसर, प्रसिद्धि, अंगीकृत कार्याें में सफलता की दृष्टि से यह वर्ष बहुत अच्छा है. विशेषत: बाैद्धिक, शैक्षणिक, मानसिक एवं वैचारिक क्षेत्राें में विकास हाेगा. आप दूसराें का सही मार्गदर्शन कर पाएँगे. नई दिशा, नया मार्ग दिखाई देगा. लगन के साथ एवं लगातार कार्य कर पाएँगे. आपके कार्याें में एकाग्रता रहेगी. कला, संगीत, नाटक, मनाेरंजन एवं मीडिया, समाचारपत्र, कानून, बैंकिंग, बीमा आदि क्षेत्राें में भी आपकाे अच्छे अवसर प्राप्त हाेंगे.
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेंगी
 
12/02/2023 से 30/03/2023
06/07/2023 से 06/08/2023
16/08/2023 से 16/09/2023
02/10/2023 से 01/11/2023
 
सुनहरे अवसर, प्रसिद्धि की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि प्रतिकूल रहेगी
 
11/05/2023 से 29/06/2023
 
संबंधाें एवं आवक जावक का तालमेल
 
मनुष्य जीवन में कई समस्याएं हाेती हैं, आर्थिक समस्याओं के कारण मानसिक कष्ट भी हाेता है. हालांकि उससे भी अधिक कष्ट ताे परिवार में माता-पिता, भाई- बहन, बच्चे, काका, मामा, माैसी, मित्राें, अधीनस्थ कर्मचारियाें, व्यवसाय के साझेदार एवं नाैकरी में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियाें से संबंध निभाते समय हाेता है. कई वर्षाें से घनिष्ठ मित्र रहे व्यक्ति से यदि गलतफहमी के कारण संबंध बिगड़ जाए ताे बड़ा मानसिक कष्ट हाेता है. परिवार की अन्य कठिनाइयाें, आर्थिक समस्याओं, नाैकरी से संबंधित समस्याओं आदि के संदर्भ में हम दूसरे लाेगाें से चर्चा कर सकते हैं ,बातचीत कर सकते हैं. हालांकि पारिवारिक संबंध इतने काेमल एवं भावुक हाेते हैं कि जरा सा धक्का लगने पर इससे भावुक लाेगाें विशेष कष्ट हाेता है.
 
धनु राशि के लाेगाें के लिए संबंधाें की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा है. काका, मामा, माैसी इत्यादि सभी संबंध भाव पूर्ण रहेंगे. संबंधाें एवं संपत्ति के संदर्भ में जिनके मुकदमे शुरू हाें, इस वर्ष उनके परिणाम मिलने की बड़ी संभावना है. आपका मानसिक उत्साह अच्छा रहेगा. आप जिम्मेदारी से निर्णय कर सकेंगे. व्यवसाय बढ़ाने के लिए विशेष लगन से कार्य करेंगे. 21/04/2023 के बाद की कालावधि घर के, पारिवारिक सदस्याें के सहयाेग एवं सुख तथा बच्चाें से संबंधित सुख की दृष्टि से लाभदायी है.इस वर्ष आपकी वैचारिक बैठक अच्छी रहेगी. मानसिक उन्नति हाेने अथवा अनुकूल वैचारिक परिवर्तन हाेने की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा है.
 
आप की साढ़ेसाती समाप्त हाे गई है अतः पिछले कुछ वर्षाें में जाे कष्ट हुआ है वह अब नहीं हाेगा. 21/04/2023 के बाद के आप के निर्णय अनुकूल सिद्ध हाेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और इन सब का ायदा व्यवसाय एवं आर्थिक लाभ पर भी हाेगा. इस वर्ष उचित कार्याें के लिए खर्च करेंगे. दान-धर्म के लिए खर्च करेंगे. 21/04/2023 से पूर्व व्यवसाय में वृद्धि हाेगी. 21/04/2023 के बाद नए हित-संबंधाें का विकास हाेगा. जनसंपर्क बढ़ेगा जिसका लाभ आर्थिक दृष्टि से भी हाेगा. इस वर्ष मित्राें का अच्छा सहयाेग प्राप्त हाेगा.नए परिचय हाेंगे और नए संबंध लाभदायक साबित हाेंगे.
 
प्रतिष्ठा, मान- सम्मान
 
धनु राशि के लाेगाें के लिए सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन में सफलता, अधिकार, पद, मान सम्मान की दृष्टि से यह वर्ष संताेषजनक रहेगा. पिछले कुछ वर्षाें में साढ़ेसाती के कारण अवसराें से चूकने, किए गए कार्याें का फल प्राप्त न हाेने, प्रगति के मार्ग में बाधाएँ आने जैसी स्थितियाें का अंत हाेगा इस वर्ष आपके कदम सही दिशा में पड़ेंगे, कार्याें में सफलता हासिल हाेगी. दूसराें पर आपके मताें एवं विचाराें का प्रभाव पड़ेगा. आध्यात्मिक क्षेत्र, धार्मिक कार्य आदि में मानसिक सुख प्राप्त हाेगा. यह पूरा वर्ष वैचारिक प्रगति एवं मानसिक सुख की दृष्टि से अच्छा है. सामाजिक एवं सार्वजनिक कार्याें में प्रतिष्ठा प्राप्त हाेगी, अधिकार, पद मिलेंगे. मान-सम्मान की स्थितियां बनेंगी.
 
इस वर्ष के अंत काे आप सफलता की दृष्टि से देख सकते हैं.प्रतिष्ठा, मान-सम्मान की दृष्टि से निम्नलिखित कालावधि अच्छी रहेगी
 
14/03/2023 से 15/05/2023
01/07/2023 से 18/10/2023
 
निम्नलिखित कालावधि में किसी भी प्रलाेभन में न आएं; धाेखाधड़ी एवं मानसिक कष्ट की आशंका है-
 
16/11/2023 से 26/12/2023
 
धनु राशि के लाेगाें के लिए निम्नलिखित कालावधि भाग्यशाली रहेगी जिसमें उत्साह एवं उम्मीद में बढ़ाेतरी हाेगी. अपेक्षित भेंट, मिलना-जुलना, पत्रव्यवहार हाेंगे.
 
कई लाेगाें का सहयाेग मिलेगा. रुके हुए काम मार्गस्थ हाेने की संभावना है-
 
10/01/2023 से 17/01/2023
07/02/2023 से 13/02/2023
06/03/2023 से 12/03/2023
02/04/2023 से 08/04/2023
29/04/2023 से 05/05/2023
27/05/2023 से 02/06/2023
23/06/2023 से 29/06/2023
20/07/2023 से 27/07/2023
17/08/2023 से 23/08/2023
13/09/2023 से 19/09/2023
10/10/2023 से 17/10/2023
06/11/2023 से 13/11/2023
04/12/2023 से 10/12/2023