सराफ सुवर्णकार गणपति ट्रस्ट की विसर्जन यात्रा धूमधाम से संपन्न

130 साल की गणेश मूर्ति को टिकवुड से बने रथ में विराजमान कर निकाला गया जुलूस

    01-Oct-2023
Total Views |
 
ganpati
 
 
लक्ष्मी रोड, 30 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सराफ सुवर्णकार गणपति ट्रस्ट की विसर्जन यात्रा धूमधाम से संपन्न हुई. विसर्जन जुलूस के लिए लकड़ी के रथ पर पर आकर्षक सजावट एवं विद्युत सज्जा की गई थी. मंडल का यह जुलूस लक्ष्मी रोड पर सभी भक्तों का आकर्षण बन गया. उत्साही माहौल में जुलूस निकाला गया.
 
पुणे के पुलिस आयुक्त रितेशकुमार द्वारा लक्ष्मी रोड पर आरती करने के बाद सिटी पोस्ट चौक से जुलूस शुरू हुआ. इस अवसर पर कसबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवींद्र धंगेकर भी उपस्थित थे. मंडल का जुलूस जब शगुन चौक पहुंचा तो महाराष्ट्र राज्य सराफ सुवर्णकार एसोसिएशन के अध्यक्ष फत्तेचंद रांका, शैलेश रांका और श्रेयस रांका ने भगवान गणेश की आरती की.
 
ट्रस्ट के अध्यक्ष दत्तात्रेय देवकर ने बताया कि इस गणेशोत्सव के दौरान जयन्त पाटिल (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी), मुरलीधर मोहोल (भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव), प्रसिद्ध अभिनेता निर्देशक प्रवीण तरड़े, नंदकुमार वडनेरे (सेवानिवृत्त प्रमुख सचिव, जल संसाधन विभाग) पूर्व विधायक मोहन जोशी, योगेंद्र अष्टेकर (अध्यक्ष, लक्ष्मी रोड विभाग सराफ संगठन) विपुल अष्टेकर (के. आर.ज्वैलर्स), मशहूर सराफ कारोबारी पराग गाडगिल, पुणे डिवीजन आईएफएस अधिकारी तुषार चव्हाण, कुणाल तिलक, व्यवसायी सुरेशशेठ साखरिया, गोविंद हलवाई चौक मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेशशेठ बोरा और सहकारी, कुमारपाल सोलंकी, किशोर दंताले, वेिशास दिंडोरीकर समेत सभी गणमान्य लोगों ने गणपति आरती की.इस वर्ष के गणेशोत्सव एवं विसर्जन जुलूस के लिए सचिव राहुल येवलेकर, प्रशांत सौंदनकर, विवेक सौंदनकर, पराग वत्तूरकर, संदीप सोनी, गोपाल आगरकर, राजेश राजापुरकर, हर्षल दुसाने, मयूर देवकर, चिनार येवलेकर, जयन्त रणधीर, अनिकेत दहीवल, राकेश सौंदनकर, कौस्तुभ दुसाने, नीलेश निफाडकर ने सहयोग किया.
 
मंडल के अध्यक्ष दत्तात्रय देवकर ने कहा, यह मंडल का 130वां साल है. मंडल की स्थापना 1893 में हुई थी. यह गणेश प्रतिमा 130 साल पुरानी है. टीक लकड़ी से बना यह रथ भी 130 साल पुराना है.