मां आशापुरा माता मंदिर में नवरात्र 15 अक्टूबर से

नौ दिनों तक नवचंडी महायज्ञ, माता की चौकी सहित होंगे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम

    12-Oct-2023
Total Views |
 
asha
 
 
बिबवेवाड़ी, 11 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से गंगाधाम के पास मां आशापुरा माता मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम होंगे. यह जानकारी मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट के चेतन भंडारी ने दी है.इस साल का नवरात्रि उत्सव रविवार (15 अक्टूबर) को घटस्थापना के साथ शुरू होगा. पुणे महानगरपालिका के आयुक्त विक्रम कुमार के हाथों घटस्थापना की जाएगी. इसके साथ ही नवरात्रि उत्सव के नौ दिनों के दौरान अभिषेक, आरती, नवचंडी महायज्ञ, माता की चौकी, नवदुर्गा सम्मान, श्री सूक्त पाठ, कन्या पूजन, महिला कर्मचारी सम्मान, देवी सूक्तम पाठ जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
 
नवरात्रि पर आशापुरा माता मंदिर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. नवरात्रि उत्सव के दौरान, सुबह आरती होगी और 7 से 9 बजे के बीच अभिषेक किया जाएगा. शाम 4 बजे से 7 बजे तक नवचंडी महायज्ञ होगा. शाम 7.30 बजे महाआरती होगी. उसके बाद देवी के भजन, देवी गीत, माता की चौकी का कार्यक्रम होगा. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली निपुण महिलाओं को नवदुर्गा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस वर्ष महोत्सव में कन्यापूजन किया जाएगा. महोत्सव के दौरान महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. महिला सशक्तिकरण पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी ट्रस्ट अध्यक्ष विजय भंडारी ने दी.
 
मां आशापुरा राजस्थान की मुख्य देवी
उल्लेखनीय है कि मां आशापुरा राजस्थान के कई लोगों की मुख्य देवी हैं. महाराष्ट्र में आशापुरा माता का कोई मंदिर नहीं था. इसलिए, जो लोग पुणे और उसके आसपास महाराष्ट्र में बस गए, लेकिन मूल रूप से राजस्थान के थे, उन्हें घर में शुभ काम के बाद या अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए राजस्थान जाना पड़ता था. श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें पुणे में ही आशापुरा माता के दर्शन मिल सकें, इसके लिए विजय भंडारी एवं परिवार ने गंगाधाम चौक के पास मां आशापुरा माता का भव्य मंदिर बनवाया है. यहां होने वाला नवरात्र महोत्सव भी बहुत अलग और समाज को दिशा देने वाला होता है. यहां विभिन्न सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम होते हैं. इसलिए यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
 
नारी शक्ति का सम्मान करने जरूर आएं
नवरात्रि पर्व माताओं-बहनों के प्रति सम्मान प्रकट करने का पर्व है. देवियां हमारी मां-बहनों के रूप में हमारे साथ हैं. उनका सम्मान करना देवी का सम्मान करना है. इसलिए मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर में आयोजित होने वाले नवरात्र महोत्सव के नौ दिनों में मां-बहनों का सम्मान करने और आशापुरा माता का आशीर्वाद लेने जरूर आएं.
                                                                                                      - विजय भंडारी, अध्यक्ष, माँ आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट