दिल्ली शराब नीति केस में आप सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू काेर्ट ने 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. अब वे 27 अक्टूबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहेंगे. जज एम के नागपाल ने शुक्रवार काे सिंह से कहा- काेर्ट परिसर में ऐसे मामलाें का जिक्र न करें, जाे केस से जुड़े न हाें. सुनवाई खत्म हाेते ही संजय सिंह जैसे ही काेर्ट से बाहर आए मीडिया से कहा- माेदी जी इंडिया के नहीं, अडानी के प्रधानमंत्री हैं. अडानी के घाेटालाें की जांच कब हाेगी. इससे पहले 10 अक्टूबर काे हुई सुनवाई के दाैरान भी काेर्ट ने संजय सिंह से मीडिया से बातचीत न करने की नसीहत दी थी. वहीं संजय सिंह की दवाइयाें काे लेकर एक अलग से एप्लिकेशन फाइल की गई. जिसमें शुगर पेशेंट हाेने की वजह से अलग से दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई, जिसपर काेर्ट ने सहमति जताते हुए दवाएं और मेडिकल इक्विपमेंट(शुगर पैच) उपलब्ध कराए जाने काे कहा. बता दें कि आदमी पार्टी (आप) ने अब रद्द हाे चुकी दिल्ली की शराब नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में अपने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह काे ईडी ने गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते बुधवार काे सिंह काे हिरासत में ले लिया था और वह मनीष सिसाेदिया के बाद गिरफ्तार किए गए आप के दूसरे बड़े नेता हैं.