बालेवाड़ी में दूसरी महाराष्ट्र स्टेट ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप आज से

    15-Oct-2023
Total Views |
 
 
Cycling
साइक्लिंग एसाेसिएशन ऑफ महाराष्ट्र की ओर से और क्रीड़ा प्रबाेधिनी एक्ससाइक्लिस्ट एसाेसिएशन के सहयाेग से दूसरी महाराष्ट्र स्टेट ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में राज्य भर से 150 एथलीटाें ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है. प्रतियाेगिता 14 और 15 अक्टूबर काे पुणे के म्हालुंगे बालेवाड़ी में राज्य सरकार के श्री शिव छत्रपति स्पाेर्ट्स काॅम्प्लेक्स के साइकिलिंग वेलाेड्रम में आयाेजित की जाएगी.साइकिलिंग एसाेसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के सचिव प्रताप जाधव ने कहा कि इस प्रतियाेगिता में महाराष्ट्र के लगभग 150 साइकिल चालक अपने काैशल का परीक्षण करेंगे. टूर्नामेंट लड़के, लड़कियां, पुरुष और महिलाओं के लिए आठ आयु समूहाें अर्थात् युवा (14 वर्ष), 16 (सब जूनियर), 18 वर्ष (जूनियर) और एलीट (सीनियर) आयु समूहाें में आयाेजित किया जाएगा.
 
अंतर्राष्ट्रीय साइकिल ट्रैक पूजा दाेनाेले, वेदांत ताजणे, वेदांत जाधव, संध्या काेकाटे के साथ-साथ राष्ट्रीय पदक विजेता अदिति डाेंगरे, ज़ैना पीरखान, स्नेहल माली ने इस आयाेजन में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है.अंतर्राष्ट्रीय काेच दीपाली पाटिल, मिलिंद झाेड़गे, उत्तम नाले, क्रीड़ा प्रबाेधिनी एक्स-साइक्लिस्ट एसाेसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और उनके सहयाेगियाें ने लगातार दूसरे वर्ष इन कार्यक्रमाें काे आयाेजित करने की पहल की है. शनिवार की सुबह नगरसेवक सनी निम्हण प्रतियाेगिता का उद्घाटन करेंगे.