पिंपरी, 1 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरीचिंचवड़ शहर में पिछले 3 महीनों के दौरान 140 लोगों को डेंगू होने के अलावा मौसमी बुखार के 7 मामले सामने आये हैं. इन बीमारियों की रोकथाम हेतु मनपा प्रशासन द्वारा मच्छर उन्मूलन समिति गठित किये जाने के साथ ही अन्य जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. विगत तीन महीनों में शहर में डेंंगू के रोगियों की संख्या बढ़ने से नागरिकों में चिंता का माहौल है. शहर में जुलाई महीने में 36, अगस्त में 52 और सितंबर महीने में भी 52 डेंगू के मामले सामने आए. वहीं, मौसमी बुखार के अगस्त में 6 मामले तथा सितंबर में 1 मामला सामने आने की खबर है.
शहर में कीटजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए मनपा ने स्वास्थ्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में मच्छर उन्मूलन समिति गठित की है. साथ ही, निजी और मनपा अस्पतालों को डेंगू एनएसआई से पीड़ित रोगियों के रक्त का नमूना लेकर जांच के लिए वाईसीएम हॉस्पिटल स्थित सेंटीनल सेंटर में भेजने का निर्देश दिया गया है. मनपा के 8 अस्पतालों और 34 दवाखानों के माध्यम से हर सप्ताह विभिन्न स्थानों पर बच्चों के लिए टीकाकरण सत्र चलाये जा रहे हैं. मनपा अस्पतालों और दवाखानों में डेंगू की जांच के लिए जरूरी रैपिड किट उपलब्ध कराये गए हैं. स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफणे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया का उपचार कराने के लिए सेंटीनल सेंटर से पॉजिटिव रिपोर्ट होना जरूरी है. उपचार के लिए अन्य किसी भी रैपिड किट की रिपोर्ट मान्य नहीं है.