शहर में स्वच्छता सेवा अभियान को मिला अच्छा रिस्पांस

मनपा के एक दिन एक घंटा कार्यक्रम में लोगों ने किया श्रमदान : बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया

    02-Oct-2023
Total Views |
 
mo
 
 
पिंपरी, 1 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरीचिंचवड़ शहर में स्वच्छता सेवा अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिला. इसमें क्षेत्र के सांसदों, विधायकों, पूर्व नगरसेवकों आदि मान्यवरों और मनपा प्रशासन के साथ ही बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी उत्साह के साथ भाग लेते हुए श्रमदान किया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में रविवार को पूरे देश के साथ ही पिंपरीचिंचवड़ शहर में भी स्वच्छता अभियान के तहत आम और खास सभी लोगों ने मिलकर एक घंटे तक श्रमदान किया. अभियान के तहत मनपा की ओर से रविवार को सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित ‌‘स्वच्छता के लिए एक घंटा' कार्यक्रम में सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक महेश लांडगे, अश्विनी जगताप, आयुक्त शेखर सिंह, अतिरिक्त आयुक्त उल्हास जगताप, प्रदीप जांभले पाटिल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
 
वक्ताओं ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा लोगों को इसके लिए जागरुक करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में प्रशासन के साथ ही आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है. मनपा आयुक्त ने बड़ी संख्या में इस अभियान में भाग लेने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. इस अभियान के तहत रविवार को मनपा की ओर से शहर में विभिन्न स्थानों पर ‌‘स्वच्छता के लिए एक घंटा' कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आम लोगों के साथ ही कारोबारियों ने भी भाग लेकर एक घंटे का श्रमदान करते हुए शहर की साफसफाई की. पिंपरी के शगुन चौक में आयोजित कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली. कार्यक्रम में विधायक उमा खापरे, मनपा आयुक्त शेखर सिंह, पूर्व उपमहापौर हीरानंद उर्फ डब्बू आसवाणी, पूर्व नगरसदस्य संदीप वाघेरे, पूर्व नगरसेविका अनुराधा गोरखे, निकिता कदम, सहायक आयुक्त यशवंत डांगे, क्षेत्रीय अधिकारी सुचिता पानसरे सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्था, छात्र संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे.