सुरेखा पुणेकर की शानदार लावणी परफॉर्मेंस ने फैन्स का जीता दिल

    23-Oct-2023
Total Views |
 
lav
 
लोकमान्यनगर, 22 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे लोकमान्य फेस्टिवल के नवरात्रि महोत्सव में सुप्रसिद्ध लावणी साम्राज्ञी सुरेखा पुणेकर का सांस्कृतिक कार्यक्रम ‌‘नटरंगी नार' प्रस्तुत किया गया. पारंपरिक तरीके से की गई लावणी की प्रस्तुति, इस कार्यक्रम की विशेषता रही. कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित महिलाओं ने कई बार खड़े होकर तालियां बजाईं. वहीं कई अन्य दर्शकों ने नृत्य का आनंद लेते हुए तालियां और सीटियां बजाते हुए जोरदार रिस्पांस दिया. कार्यक्रम देखने के लिए आए हुए लोगों से लोकमान्यनगर का बगीचा खचाखच भरा हुआ था. कार्यक्रम का आयोजन पुणे लोकमान्य फेस्टिवल के संस्थापक- अध्यक्ष एड. गणेश सातपुते एवं महोत्सव के अध्यक्ष डॉ. नरेश मित्तल द्वारा संचालन किया गया था. इस फेस्टिवल के संयोजन के लिए महेश महाले, शुभांगी सातपुते, आदित्य सातपुते, गौरव सैतवाल, ऋषिकेश भोसले, चेतन सोनवणे, सारंग कुलकर्णी, रुदवेक ढोकले, अजय राजवाड़े, नीता ससाणे, नीता परदेशी आदि ने मेहनत की.