पुणे, 23 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भेजने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. एमसीए के इन प्रयासों को आर्थिक बल देने के लिए विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों का समर्थन करने वाले पुनीत बालन ग्रुप और ऑक्सीरिच आगे आए हैं. इनकी ओर से हर साल 5 करोड़ रुपये के हिसाब से एमसीए को अगले 5 साल तक 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस वजह से एमसीए अध्यक्ष व विधायक रोहित पवार ने वेिशास जताया कि इससे भविष्य में महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों से अच्छे क्रिकेटर उभरकर सामने आयेंगे. एमसीए के निदेशक रोहित पवार और पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन की उपस्थिति में एमसीए की जर्सी का अनावरण किया गया. यहां एमसीए सचिव शुभेंद्र भांडाकर सहित कार्यकारिणी सदस्य विनायक द्रविड़, सुहास पटवर्धन, राजू काणे, रणजीत खिरीड़, कमलेश पिसाल, सुशील शेवाले, सुनील मुथा, अशोक वझे, कल्पना तापकीर और चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी अजिंक्य जोशी आदि उपस्थित थे.
इस मौके पर पवार और बालन ने दोनों संस्थाओं के साथ एमओयू की घोषणा की. रोहित पवार ने कहा, एमसीए के माध्यम से 21 जिलों में अंडर 14, 16 और 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों के क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं. खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी खर्च होता है. एमसीए इस टूर्नामेंट से एमपीएल, आईपीएल, रणजी और आगे राष्ट्रीय टीम के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न खेल आयोजनों और खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले पुनीत बालन ने क्रिकेट के विकास के लिए एमसीए की मदद करने की भूमिका प्रस्तुत की. निदेशक मंडल में चर्चा के बाद हमने बीसीसीआई के नियमों के अनुसार उनके दोनों ग्रुपों को एसोसिएट पार्टनर बनाने का फैसला किया. इससे भविष्य में क्रिकेट टूर्नामेंट को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
पुनीत बालन की जितनी तारीफ की जाए वह कम
एमसीए अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा, एमसीए ने असोसिएट सहयोगी साझेदारों के साथ-साथ आर्थिक सहायता के लिए समय-समय पर कुछ उद्योगों से संपर्क किया, लेकिन पुनीत बालन और ऑक्सीरिच ग्रुप ने आगे बढ़कर पर्याप्त वित्तीय सहायता की घोषणा की. इतना ही नहीं पहले साल के लिए पांच करोड़ रुपये की रकम भी एमसीए को सौंप दी गई. पुनीत बालन न केवल खेल के क्षेत्र में, बल्कि सार्वजनिक कार्यों में भी अच्छा काम करते हैं. कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि में हम देख रहे हैं कि उन्होंने गणेश मंडलों की कितनी मदद की है. इसके लिए दान की आवश्यकता है. पुनीत बालन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.
अगले मैच तक गहुंजे स्टेडियम क्षेत्र में सुविधाएं ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराई जाएंगी
रोहित पवार ने कहा, भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप मैच के दौरान, गहुंजे में एमसीए स्टेडियम में पार्किंग, पानी, शौचालय और दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश देने में कुछ खामियां सामने आईं. इस स्टेडियम में वेिश कप के चार और मैच होंगे. एमसीए ने पहले मैचों के दौरान हुई गलतियों को सुधारने के लिए कुछ फैसले लिए हैं. अगले मैच तक इसका क्रियान्वयन देखने को मिलेगा. डीपी रोड का काम पूरा होने में आठ से नौ महीने लगेंगे. हम इस सड़क कार्य के लिए पिंपरी-चिंचवड़ मनपा से फालोअप कर रहे हैं. रोहित पवार ने बताया कि इस सड़क के कार्य के लिए मुख्यमंत्री से भी सहयोग की मांग की गई है.