छात्रवृत्ति हेतु 9 अक्टूबर से आवेदन स्वीकार होंगे

शहर के 10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी

    03-Oct-2023
Total Views |
 
sholar
 
 
शिवाजीनगर, 2 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर के 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को मनपा द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आखिरकार मनपा प्रशासन को समय मिल गया है और इस छात्रवृत्ति के लिए 9 अक्टूबर (गुरुवार) से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. मनपा के समाज विकास विभाग ने बताया कि इसके लिए प्रशासनिक मंजूरी मिल गयी है. चूंकि 11वीं प्रवेश प्रक्रिया चल रही है और 12वीं के बाद की प्रवेश प्रक्रिया अभी भी जारी है, इसलिए प्रशासन ने अभी तक आवेदन नहीं मांगे हैं. इस बीच मनपा की ओर से आवेदन मंगाने में हो रही देरी के कारण इस बात की पूरी संभावना है कि यह छात्रवृत्ति लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में फंस जायेगी.
 
मनपा के समाज विकास विभाग की योजना के तहत, पुणे मनपा क्षेत्र में रहने वाले निवासियों के बच्चों को मौलाना अबुल कलाम आजाद शैक्षिक वित्तीय सहायता योजना के तहत सालाना 15 हजार रुपये और लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे शैक्षिक वित्तीय सहायता योजना के तहत 25 हजार रुपये की सहायता दी जाती है. यह मदद बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए उपयोगी है. इसके लिए आवेदन पत्र भरते समय मनपा द्वारा निर्धारित दस्तावेज और अगले वर्ष के लिए प्रवेश दस्तावेज जमा करने के बाद यह छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से सीधे बच्चे के खाते में जमा कर दी जाती है.
 
 
इस योजना के लिए शर्तें :
  • आवेदक विद्यार्थी नगर निगम क्षेत्र का निवासी होना चाहिए
  • ओपन ग्रुप के छात्रों के 10वीं या 12वीं शैक्षणिक वर्ष में 80 प्रतिशत अंक होने चाहिए 
  • अगर छात्र मनपा स्कूल, नाइट स्कूल या पिछड़ा वर्ग समूह से है तो 10वीं- 12वीं में 70 प्रतिशत अंक जरूरी
  • यदि आवेदक 40% विकलांग है तो 10वीं, 12वीं में न्यूनतम 65% अंक जरूरी
  • आवेदक को अगले वर्ष की शिक्षा के लिए किसी शैक्षणिक संस्थान या कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए
 
आचार संहिता का खामियाजा भुगतना पड़ेगा
 
हालांकि मनपा प्रशासन की ओर से आवेदन मांगा गया है, लेकिन इसके लिए एक से डेढ़ माह का समय दिया जायेगा. इसलिए मनपा प्रशासन नवंबर और दिसंबर में आवेदनों की जांच कर तुरंत भुगतान करने की योजना बना रहा है. हालांकि ऐसी संभावना है कि दिसंबर या जनवरी माह में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जायेगी. ऐसे में संदेह पैदा हो गया है कि क्या मनपा छात्रों को भुगतान कर सकता है या नहीं.