काॅमर्शियल गैस सिलेंडर 1940 रुपए हुआ

    03-Oct-2023
Total Views |
 
 


Cylinder
 
 
 
काॅमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1940 रुपए हाे गया है. 209 रुपये और महंगा हुआ है. ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी 28% देने का फैसला लागू हाे गया है. अ्नटूबर से केंद्र ने 9 बड़े बदलाव किए हैं. के्रडिट और डेबिट कार्ड का विदेशाें में इस्तेमाल करना अब महंगा हाे गया है. स्माॅल सेविंग स्कीम के लिए बैंक एकाउंट में आधार नंबर जरूरी हाे गया है. जानकारी न देने पर खाते फ्रीज किए जाएंगे. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार पाेस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपाॅजिट (आरडी) पर अब 6.5% की जगह 6.7% की दर से सालाना ब्याज मिलेगा. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपकाे ज्यादा टैक्स देना हाेगा. ऑयल मार्केटिंग कंपनियाें ने 19 किलाे वाले काॅमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में यअब 209 रुपए महंगा हाेकर 1731.50 रुपए का हाे गया है.
 
पहले सिलेंडर 1,522 रुपए में मिल रहा था. वहीं काेलकाता में सिलेंडर 1636 रुपए की जगह 1839.50 रुपए.मुंबई में इसकी कीमत 1482 रुपए से बढ़कर 1684 रुपए और चेन्नई में 1898 रुपए में मिल रहा है. 14.2 किलाेग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडराें के दामाें में काेई बदलाव नहीं हुआ है. केंद्र सरकार ने पिछले महीन घरेलू गैस सिलेंडर के दामाें में 200 रुपए की कटाैती की थी.दिल्ली में अभी यह 903 रुपए, भाेपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए में मिल रहा है.एक अक्टूबर से डाॅक्यूमेंट वैरिफिकेशन में बर्थ सर्टिफिकेट की अहमियत बढ़ गई है.नए नियम के तहत बर्थ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल स्कूल में एडमिशन, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, वाेटर आईडी, विवाह पंजीकरण, सरकारी राेजगार, पासपाेर्ट और आधार बनवाने सहित कई जगहाें पर सिंगल डाॅक्यूमेंट के ताैर पर कया जा सकेगा. 1 अक्टूबर से इंटरनेशनल क्रेडिट या डेबिट कार्ड का विदेश में इस्तेमाल करना महंगा हाे गया है. इस पर 20% टैक्स कलेक्टेड एट साेर्स यानी टीसीएस लगेगा. इस बार के बजट में टीसीएस काे 5% से बढ़ाकर 20% किया गया था.